सीरवी समाज - मुख्य समाचार

Posted By : Posted By Mangal Senacha on 25 May 2010, 12:51:37

पाली,सोजत क्षेत्र की जनता के लिए खुश खबर है। अगले कुछ दिनों में जवाई-पाली परियोजना के चौथे चरण का कार्य शुरू हो जाएगा। इसके लिए टेंडर निकाले गए हैं तथा 23 मई को टेंडर की दर खुलेगी। इसके बाद मंडली से सोजत के लिए करीब 41.2 किलोमीटर लोहे की पाइपलाइन बिछाने का कार्य प्रारंभ होगा। इस मुख्य पाइपलाइन से कई ब्रांच लाइनें भी जोड़ी जाएंगी। पाइपलाइन बिछने के बाद सोजत समेत आसपास के क्षेत्र के लोगों को आवश्यकता अनुसार पानी सप्लाई किया जा सकेगा।
इससे इस क्षेत्र को पेयजल की समस्या से निजात मिलेगी। वर्तमान में सोजत के लिए पाइपलाइन तो बिछी हुई हैं, लेकिन वह पुरानी हो गई है। इस पाइपलाइन का व्यास भी कम है, ऐसे में सोजत को मांग के अनुरूप पानी नहीं पहुंच रहा है। इसके अलावा लाइन पुरानी होने के कारण जगह जगह लीकेज होने से खासा पानी व्यर्थ चला जाता है। अधिकारियों की माने तो चौथे चरण का कार्य यदि जून में शुरू होता है तो अगले एक साल में यह कार्य पूरा हो जाएगा।
जाडन में बनेगा पंप हाउस
मंडली से सोजत तक बिछने वाली इस लाइन के बीच में जाडन के पास एक पंप हाउस भी बनाया जाएगा। इस क्षेत्र के गांवों के लिए यहां पानी एकत्र किया जाएगा। फिर यहां से पंपिंग कर पानी की सप्लाई की जाएगी।
२ शहर व २४५ गांव जुड़ेंगे
परियोजना के अधिकारियों के अनुसार इस पाइपलाइन से जैतारण व सोजत के साथ करीब 245 गांवों के लोगों को पानी की आपूर्ति करने की क्षमता है। लाइन शुरू होने के बाद इनको पानी उपलब्ध हो सकेगा। इस लाइन में 14 गांव जाडन के नए जुड़े हैं।
इन गांवों के लोगों को होगा फायदा
पाइपलाइन बिछने के बाद सोजत क्षेत्र के 20 गांव व मारवाड़ जंक्शन के 23 गांवों के लोगों को पानी की आपूर्ति की जाएगी। इसके अलावा शिवपुरा क्षेत्र के 55 गांव के लोगों को भी जवाई का पानी मिलेगा। जाडन पंप हाउस से 14 गांवों के लोगों को पानी की सप्लाई की जाएगी।
800 एमएम की पाइपलाइन
जवाई पाली परियोजना के अधिकारियों के अनुसार करीब 42.2 किलोमीटर पाइपलाइन बिछाई जानी है। इसमें से 12.7 किलोमीटर लाइन 800 एमएम व्यास की होगी, जबकि शेष करीब 28.5 किलोमीटर पाइपलाइन 750 एमएम की होगी।
समस्या से मिलेगी निजात
टेंडर की दरें 23 मई को खुलेगी। इसके बाद संबंधित एजेंसी को स्वीकृति दी जाएगी। इस लाइन से सोजत व जैतारण दो शहरों व 245 गांवों के लोगों को मांग के अनुसार पानी उपलब्ध कराने की क्षमता है। पाइप लाइन शुरू होने के बाद लोगों को पानी की समस्या से निजात मिलेगी।
- जी.एल. मीणा,
एसई, जवाई परियोजना
पाइप लाइन पर एक नजर
पाइप लाइन की लंबाई- 41.2 किलोमीटर
पाइप लाइन का व्यास- 750 से 800 एमएम
कितनी राशि होगी खर्च- 88 करोड़
साभार - दैनिक भास्कर