सीरवी समाज - मुख्य समाचार
Posted By : Posted By Mangal Senacha on 14 Apr 2010, 16:16:10
पाली। जिलेभर में चिकित्सकों की कमी झेल रहे सरकारी अस्पतालों को अब भी कोई राहत नहीं मिली हैं। गत माह जिलेभर के अस्पतालों को चिकित्सकों की सौगात मिली थी, लेकिन चिकित्सकों ने अब तक कार्यभार नहीं संभाला है। गत माह 15 मार्च को चिकित्सा, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण निदेशालय ने राजस्थान लोक सेवा आयोग की सिफारिश के आधार पर जिला अस्पताल पाली, सोजत, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र व प्राथमिक उपचार केन्द्र पर 41 चिकित्सकों की नियुक्ति की गई थी।
जिला मुख्यालय के बांगड़ अस्पताल में चिकित्सा एवं स्वास्थ विभाग ने 13 चिकित्सकों की नियुक्ति के आदेश किए थे। इन चिकित्सकों को एक माह में कार्यभार ग्रहण करना था। एक माह बीतने के बावजूद मात्र एक चिकित्सक ने पदभार ग्रहण किया है। बारह चिकित्सकों का अब भी अस्पताल को इंतजार है।
इनका कहना है
वर्तमान में चिकित्सकों की कमी है। जिनके स्थानान्तरण हुए हैं उसके लिए विभाग से बात करेंगे।
डॉ. युद्धवीरसिंह राठौड़, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी
अस्पताल में एक चिकित्सक ने पदभार संभाला है। इसके लिए आगे सरकार को लिखेंगे।
डॉ. आरके. पामेचा, प्रमुख चिकित्सा अधिकारी, राजकीय बांगड़ अस्पताल