सीरवी समाज - मुख्य समाचार

Posted By : Posted By Mangal Senacha on 13 Apr 2010, 11:29:26

बिलाडा़,तहसील के सिंचित इलाके के गांवों में तैयार रबी फसलों की कटाई का कार्य तेजी से चल रहा है। किसानों के परिवार खेतों में व्यस्त नजर आने लगे हंै। एक पखवाड़े पहले शुरू हुआ कटाई कार्य अभी एक पखवाड़े और जारी रहने की संभावना है। क्षेत्र में गेहूं सौंफ, जीरा की कटाई का कार्य चल रहा है। देरी से हुई बुवाई के कारण गेहूं की कटाई का कार्य कुछ दिन और चलेगा। सर्दी और कोहरे के बाद वर्तमान में गर्मी की दस्तक से फसल को मिले अनुकूल वातावरण से काश्तकार को अच्छी उपज का भरोसा है। खारिया मीठापुर के पूर्व सरपंच किशन सिंह खारिया ने बताया कि इस बार गेहूं में रोली रोग होने के कारण थोड़ा नुकसान उठाना पड़ रहा है। मजदूरी अधिक होने के कारण खेत से घर पर उपज लाना मुश्किल हो गया है।
ये हैं सिंचित क्षेत्र के गांव
खारिया मीठापुर, बींजवाडिय़ा, भावी, बरना, उदलियावास, पिचियाक, लांबा, कापरड़ा, बाला, पड़ासला कला आदि।