सीरवी समाज - मुख्य समाचार

Posted By : Posted By Mangal Senacha on 12 Apr 2010, 11:21:44

पाली,सूर्य देवता के तीखे तेवर के चलते चैत्र माह में गर्मी के तेवर तेज हो गए हैं। दिनभर तेज धूप व गर्मी के कारण लोगों की दिनचर्या प्रभावित होने लगी है। शहर समेत जिलेभर में इन दिनों सूर्योदय के साथ ही गर्मी का दौर शुरू हो जाता है, जो दोपहर होते होते परवान पर पहुंच जाता है।
तेज धूप के चलते सड़कें तक तपने लगती है। ऐसे में दोपहर के समय सड़कों पर सन्नाटा छा जाता है। गर्मी बढऩे के साथ ही शीतल पेय पदार्थों की बिक्री भी तेज होने लगी है। पाली के तापमान में पिछले कुछ दिनों से बढ़ोतरी का सिलसिला सोमवार को भी जारी रहा। सोमवार को तापमापी पारा 40.7 डिग्री पर पहुंच गया, वहीं रात में भी गर्मी के चलते लोगों को परेशान होना पड़ रहा है। सोमवार दिन भर तेज धूप व गर्मी का आलम रहा।
यह रखें ख्याल

> दिन में बार बार पानी पीते रहे।

> बाहर निकलते समय आंखों पर चश्मा और मुंह पर रूमाल बांध कर निकले।

> लिक्विड पेय पदार्थ निंबू पानी, शिकंजी आदि का उपयोग अधिक करे।

> तेज धूप में घरों से बाहर नहीं निकले।