सीरवी समाज - मुख्य समाचार
Posted By : Posted By Mangal Senacha on 10 Apr 2010, 13:26:01
इंदौर। पीपुल्स समाचार की संवाददाता अंजली राय सहित प्रदेश के छह पत्रकारों को विकास संवाद फैलोशिप प्रदान की गई है। विकास संवाद मीडिया फैलोशिप के तहत मप्र में पत्रकारिता से जुड़े पत्रकारों को विकास के मुद्दे पर लेखन व शोध के लिए प्रति वर्ष चयनित किया जाता है। जिसमें इंदौर से दो पत्रकारों का चयन हुआ है। वर्ष 2011 के लिए अंजली राय को शहरी गरीबी विषय पर फैलोशिप दी गई है। पांच अन्य पत्रकारों में पवन श्रीवास्तव, सीरवी ए. जयजीत, जितेन्द्र यादव, शालिनी अवस्थी, आसिफ सिद्दकी शामिल हैं।