सीरवी समाज - मुख्य समाचार
Posted By : Posted By Mangal Senacha on 10 Apr 2010, 13:20:20
बिलाड़ा,मानवाधिकार आयोग राजस्थान के अध्यक्ष पुखराज सीरवी ने कहा आयोग जागरूकता बढ़ाने के लिए सरकारी विभागों, कॉलेजों, विश्वविद्यालयों एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अधिकारियों एवं स्वयंसेवी संस्थाओं के सहयोग से नागरिकों के अधिकारों एवं कर्तव्यों की जानकारी देने का भरपूर प्रयास कर रहा है। ये बात सीरवी ने शनिवार को अपने फार्म हाउस पर पत्रकारों से वार्तालाप करते कही।
उन्होंने कहा मानवाधिकार आयोग उनके पास आने वाली शिकायतों के अलावा समाचार-पत्रों में आने वाले मामलों पर भी प्रसंज्ञान लेता है। साथ ही सभी जनहित के लिए कार्यरत एवं स्वंयसेवी संस्थानों के साथ मिलकर नागरिकों के कर्तव्यों को सकारात्मक सोच देने का प्रयास भी कर रहा है। उन्होंने कहा कि आयोग किसी पुलिस, कोर्ट या व्यक्ति विशेष के अधिकारों का हनन हो रहा है, उसके मामले में वस्तु-स्थिति मंगाकर व सुनकर दिशा-निर्देश दिए जाते है। इस अवसर पर सुजान सिंह चांदावत राहुल बिग्रेड के जिलाध्यक्ष त्रिलोक नेणीवाल, अमरसिंह हाडा, राहुल बिग्रेड खारिया मीठापुर ग्राम इकाई अध्यक्ष जाकिर बागवान, यूथ कांग्रेस के नगर अध्यक्ष चेतन चौहान सहित कई लोग मौजूद रहे।