सीरवी समाज - मुख्य समाचार
Posted By : Posted By Mangal Senacha on 07 Apr 2010, 09:08:19
गोडवाड़ महोत्सव का रंगारंग आगाज : लोककला संस्कृति ने किया मंत्रमुग्ध
सादड़ी। पर्यटन विभाग, जिला प्रशासन व गोडवाड़ महोत्सव समिति के तत्वावधान में आयोजित गोडवाड़ महोत्सव का रंगारंग शुभारम्भ रविवार शाम जिला कलेक्टर, पर्यटन विभाग सहायक निदेशक विकास पंड्या, महोत्सव संयोजक देसूरी उपखंड अधिकारी मोहनसिंह राजपुरोहित, तहसीलदार जग्नेश्वर श्रीमाली, सोनाणा खेतलाजी तीर्थ अध्यक्ष गणपतसिंह बालराई के आतिथ्य में राणकपुर स्थित नलवाणियां बांध परिक्षेत्र में बने गोडवाड़ महोत्सव मंच से अतिथिओं द्वारा गंगा पूजन सदृश्य दीपदान एवं ध्वजारोहण के साथ हर्षोल्लास से हुआ, जहां सैलानियों ने नौका विहार सहित लोक संस्कृति से ओतप्रोत रंगारंग कार्यक्रम का आनंद लिया वही दूसरी ओर राणकपुर सूर्य मंदिर तीर्थ पर देरशाम आयोजित सांस्कृतिक संध्या में देशभर से आए लोक सांस्कृतिक कलाकार ने संगीत सुर व नृत्य की भावपूर्ण प्रस्तुतियों मे राजस्थानी परम्परा व लोकसंस्कृति का अनुठा संगम देखा गया
नौकाविहार कर गंगापूजन रस्म तहत दीपदान किया। उदघाटन समारोह दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रम की श्रृंखला मे अल्गोजा के कलाकार ने कच्छी घोड़ी नृत्य, कोटा के कलाकारो ने मोरमुकुट कान्हा प्यारी लागे रै बासुरी..पर उम्दा चकरीनृत्य किया, तो बाला जाधपुर निवासी रामनाथ ने लम्बी मुंछ के साथ नासिका द्वारा जोरदार बासुरीवादन कर कार्यक्रम मे जान फूंक दी। आदिवासी गवरी नृत्य,महाराष्टÑ राजेंद्र ओसवाल के नेतृत्व मे आये नवयुवक बेलजियम पथक बेरूड़ी कलाकार ने उम्दा प्रस्तुतियां देकर तालियां बटोरी संचालन प्रमोद सिंघल, महेंद्र लालस एवं हितेश रामावत ने किया। सूर्य मंदिर प्रमुख पुजारी महेश शर्मा ने भगवान सूर्यनारायण की भव्यतम आंगी श्रृंगार किया जो आकर्षण का केंद्र रही। इस अवसर पर देसूरी पंचायत समिति विकास अधिकारी ाीसाराम,ब्लॉक शिक्षा अधिकारी मोहनलाल राठौड़, कांग्रेस नगराध्यक्ष गोविंद प्रसाद व्यास, वरिष्ठ टुर्स एस्कार्ट हसमुख शर्मा, बाली अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्यामसिंह चौधारी, बाली पुलिस उपाधीक्षक चिरजीलाल मीणा, पालिकाध्यक्ष शंकरलाल मेघवाल, पार्षद सुरेशपुरी गोस्वामी, जिला काग्रेस उपाध्यक्ष अल्पसंख्यक मोर्चा फयाज खां शैरानी, जल संसाधन सहायक अभियंता पी.एस.चावड़ा, पीएचडी एईएन के.सी.सिंघारिया, होटल ग्रुप प्रबंधक,देवीसिंह भैसवाड़ा सहित बड़ी तादाद में विदेशी सैलानी ,जनप्रतिनिधि, प्रबुद्ध ग्रामीण व प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित थे।
रिकार्ड लम्बी मूंछ के साथ नासिका से रामनाथ ने बजाई सुरमयी बांसुरी
जोधपुर बाला से आये रामनाथ ने अपनी रिकार्ड लम्बी मूंछ के साथ दोनों नासिका द्वारा सुरमयी मधुुर बांसुरी का वादन कर उपस्थित विशाल जनसमुदाय को भाव विभोर कर दिया।
साभार - दैनिक नवज्योति