सीरवी समाज - मुख्य समाचार
Posted By : Posted By Mangal Senacha on 07 Apr 2010, 08:59:41
बिलाड़ा, क्षेत्र में भरने वाले सबसे बड़े मेले चैती बीज के मेले के अवसर पर मंगलवार को श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ पड़ा। आसपास के क्षेत्रों के अलावा विभिन्न राज्यों से भी हजारों श्रद्धालुओं ने आई माता के मंदिर में केसर ज्योति के दर्शन किए। इस अवसर पर आई पंथ के धर्म गुरु दीवान माधो सिंह ने धर्म सभा को भी संबोधित किया। इससे पूर्व दीवान माधो सिंह ने पारंपरिक वस्त्राभूषण के साथ अखंड केसर ज्योति की महा पूजा की। इस दौरान मंदिर के कपाट बंद रहे। महा पूजा के बाद धर्म गुरु दीवान माधो सिंह ने धर्म सभा में उपस्थित हजारों श्रद्धालुओं को संबोधित करते हुए कहा कि धर्म के प्रति आस्था ही जीवन है। हम सत्य व मेहनत की राह पर चलकर ही सफल हो सकते हैं। उन्होंने कहा कि माताजी द्वारा बताए नियमों का पालन कर हम सुख व समृद्धि प्राप्त कर सकते है। हमें सुबह जल्दी उठकर मातृ भूमि को प्रणाम करे, नशे व मांस का सेवन नहीं करे, तभी हमारा जीवन सार्थक है। इस अवसर पर दीवान ने आई माताजी के इतिहास के बारे में भी श्रद्धालुओं को बताया।
सुरक्षा के माकूल बंदोबस्त
मेले में उमड़े हजारों भक्तों को देखते हुए मंदिर प्रशासन व पुलिस प्रशासन ने माकूल व्यवस्था का इंतजाम किया था। मंदिर प्रशासन की तरफ से भक्तों के ठहरने व खाने की उचित व्यवस्था का प्रबंध था तो वहीं दूसरी तरफ पुलिस प्रशासन की तरफ से भी किसी भी अनहोनी से निपटने के पुख्ता इंतजाम किए गए थे, जगह-जगह पुलिस के जवान तैनात थे।
गेर व बैल बधावना
शाम के समय आई माता मंदिर से बैल बधावना के लिए विशाल यात्रा के रूप में हजारों श्रद्धालुओं का हुजूम सोजती गेट पहुंचा। इस दौरान पारंपरिक गेर नृत्य का आयोजन किया गया। दर्जनों माता के भक्तों ने आकर्षक पोशाकों में मनमोहक नृत्य किया।
आई माता से मांगी मन्नत
बिलाड़ा, चैती बीज के मेले में बडेर में सैकड़ों श्रद्धालुओं ने आई माता के नारियल चढ़ाकर व आरती कर मन्नत मांगी। मंदिर परिसर में पूरे दिन भक्तों की भीड़ रही। गर्मी के मौसम में लोगों का ठंडे पदार्थों की ओर ज्यादा झुकाव रहा। मेले में चटपटे व्यंजनों के साथ टमाटर पर भी आनंद लिया।
कंट्रोल रूम का मिला सहारा
बिलाड़ा, सोजती गेट, बस स्टैंड के ऊपर पुलिस विभाग का अस्थाई कंट्रोल रूम स्थापित किया गया, इससे मेलार्थियों को खासा सहारा मिला।
साभार-दैनिक भास्कर