सीरवी समाज - मुख्य समाचार

Result : 616 - 630 of 2179   Total 146 pages
Posted By : Posted By कानाराम परिहार कालापीपल on 12 Mar 2013, 22:16:40
क्या केवल रोने रूलाने से ही संवेदना प्रकट होती है ?

जीवन के साथ जिस तरह से मृत्यु जुडी है उसी प्रकार मृत व्यकित के परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त करना भी जुडा है। दुर्घटना या और कारण से जब किसी की मृत्यु होती है तो उस परिवार के प्रति हम सभी संवेदना प्रकट करने जाते है, ऐसे ही एक परिवार में, मैं भी गया, वहा जो देखा, अच्छा नही लगा। उस परिवार के इकलौते बेटे की एक हादसे में मृत्यु हो गर्इ थी । माता-पिता पर तो दु:खों का पहाड ही टूट पडा। पूरा परिवार उस शव के पास बैठा रोता- बिलखता रहा एवं अंतिम संस्कार पश्चात संवेदना व्यक्त करने वालों का ताता लगा और महिलाओं-पुरूषों का जोर-जोर से रोने..
Posted By : Posted By कानाराम परिहार कालापीपल on 10 Mar 2013, 10:00:20
विश्व विख्यात योगगुरु बाबा रामदेवजी महाराज अखिल भारतीय सीरवी महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमान पी पी चौधरी ( सिनियर एडवोकेट) के निवास पर पधार कर पुरे सीरवी समाज को गौरवान्वित किया है। महान योगगुरु ने सीरवी समाज के लिए अपने अमुल्य समय मे से समय दिया इसका समाज को गर्व है श्री पी पी चौधरी राष्ट्रीय अध्यक्ष अ भा सी महासभा के निवास पर पधारकर सम्पूर्ण सीरवी समाज को अपना आशीर्वाद दिया है ।
श्रीमान पी पी साहब ने योगगुरु का अपने निवास पर पधारने पर भव्य स्वागत किया, पुष्प वर्षा की गई तथा पुष्पहारों से उपस्थित अनेकों गणमान्य सज्जनों ने भी स्वागत किया, पी पी साहब ने राजस्थानी ..
Posted By : Posted By KAILASH MUKATI VIP MANAWAR on 04 Mar 2013, 23:02:40
अखिल भारतीय सिर्वी महासभा जिला बड़वानी के पदाधिकारी चुने गएं
अखिल भारतीय सिर्वी महासभा जिला बड़वानी के द्वारा 27 जनवरी 2013 को अंजड के माॅं श्री आईजी मांगलीक भवन सिर्वी मोहल्ले में बड़वानी जिले की सिर्वी महासभा का विषाल अधिवेषन संपन्न हुआ जिसमें बड़वानी, जिला अध्यक्ष कालुरामजी लछेटा, जिला महासचिव, मुकेष जी काग, जिला कोषाध्यक्ष, कैलाष जी भायल, जिला सह सचिव, अषोक जी राठौर चुना गया। प्रांतीय अध्यक्ष मध्यप्रदेष छत्तीसगढ, के मनोहर लाल जी मुकाती तथा समाज के सभी बन्धुओ ने हर्ष व्यक्त कर बधाईयाॅ दी ।..
Posted By : Posted By कानाराम परिहार कालापीपल on 03 Mar 2013, 12:49:46
श्री आईजी विद्यापीठ संस्थान , जवाली(पाली) के प्रथम वार्षिकोत्सव व विद्यापीठ भवन उद्घाटन प्रथम चरण निमित भव्य समारोह बङे ही हर्षोल्लास के साथ समाज के गणमान्य सज्जनों की उपस्थिति मे दिनांक 28.02.13 को सम्पन्न हुआ।इस समारोह मे मुख्. अतिथि श्रीमान जसारामजी एन सोलंकी देसुरी व अध्यक्षता श्री नेनारामजी एस हांबङ नारलाई ने की इस भव्य समारोह के आयोजन मे भोजन प्रसाद श्री पुखराज दीपाजी काग जवाली,टेन्ट व माइक व्यवस्था-श्री नेनारामजी पेमाजी परिहार देसुरी,स्मृति चिन्ह शॉल साफा-श्री करमारामजी देवाजी परमार आकङावास व आमन्त्रण पत्रिका- श्री देवाराम भीकाजी वरपा जवाली थे।
समारोह का शु..
Posted By : Posted By कानाराम परिहार कालापीपल on 01 Mar 2013, 21:04:15
सीरवी स्पोर्टस क्लब , सुरत द्वारा आयोजित क्रिकेट प्रतियोगिता SPL ( SIRVI PREMIER LEAGUE - 2013)का सफल आयोजन दिनांक 10,17 व 24 फरवरी 2013 को बङे ही जोश व हर्षोल्लास के साथ सम्पन्न हुआ इस आयोजन मे अलग अलग प्रतिष्ठानों द्वारा प्रायोजित कार्यक्रम इस प्रकार से थे कप- राखी फेशन,विराज फैब व मुकेश इन्टरनेशनल की तरफ से, पोशाक- भावना क्रिएशन,अनुप्रिया इन्टरनेशनल, वसन्त इन्टरनेशनल व अनुमति क्रिएशन की तरफ से, मैन ऑफ द मैच- लक्ष्मी एजेन्सी की तरफ से, लंच-(10.02.2013को) -सुप्रिया फैशन, आशिष प्रिन्ट,मधुप्रिया इन्टरनेशनल, सनराइज क्रिएशन व आई प्रिया की तरफ से, लंच-(17.02.2013 को)-माइको ग्रुप, रोनक फैशन,व विमको साङी की तरफ से, लंच-(24.02.2013..
Posted By : Posted By Mangal Senacha on 26 Feb 2013, 16:27:45
रेल बजट में मारवाड़ को मिला महत्व
1. अहमदाबाद-जोधपुर एक्‍सप्रेस (साप्‍ताहिक) वाया समदड़ी, भिलड़ी
2. अजनी (नागपुर)-लोकमान्य तिलक (टी) एक्‍सप्रेस (साप्‍ताहिक) वाया हिंगोली
3. अमृतसर-लालकुआं एक्‍सप्रेस (साप्‍ताहिक) वाया चंडीगढ़
4. बांद्रा टर्मिनस-रामनगर एक्‍सप्रेस (साप्‍ताहिक) वाया नागदा, मथुरा, कानपुर, लखनऊ, रामपुर
5. बांद्रा टर्मिनस-जैसलमेर एक्‍सप्रेस (साप्‍ताहिक) वाया मारवाड़, जोधपुर
6. बांद्रा टर्मिनस-हिसार एक्‍सप्रेस (साप्‍ताहिक) वाया अहमदाबाद, पालनपुर, मारवाड़, जोधपुर, डेगाना
7. बांद्रा टर्मिनस-हिरद्वार एक्‍सप्रेस (साप्‍ताहिक) वाया वलसाड
8. बेंगलूरू-मंगलोर एक्..
Posted By : Posted By कानाराम परिहार कालापीपल on 25 Feb 2013, 21:47:59
अखिल सीरवी समाज एसोसिएशन राजस्थान, जयपुर। रजिस्ट्रेशन न0 310/जयपुर/2011-2012
माही बीज महोत्सव- 2013
शिव मन्दिर, पंचवटी कॉलोनी कमला नेहरू नगर, अजमेर रोड़, जयपुर। अखिल सीरवी समाज एसोसिएशन राजस्थान, जयपुर द्वारा दिनांक 12.02.13 माही बीज महोत्सव का आयोजन बडे ही धुमधाम व हर्सोलास के साथ शिव मन्दिर, पंचवटी कॉलोनी, कमला नेहरू नगर, अजमेर रोड़, जयपुर पर मनाया गया। इससे पूर्व माता जी के मन्दिर की आधार शिला श्री मदन जी (अध्यक्ष) अखिल सीरवी समाज एसोसिएषन राजस्थान, जयपुर द्वारा स्वजातिय बन्घुओं की उपस्थिति में दिनांक 11.02.13 गुप्त नवरात्रा के अवसर पर शिव मन्दिर, पंचवटी कॉलो..
Posted By : Posted By Mangal Senacha on 25 Feb 2013, 21:39:28
कोपरखेरने सीरवी समाज की यादगार मेजबानी
मुंबई। अखिल भारतीय सीरवी महासभा का द्वितीय महाराष्ट्र प्रांत का प्रांतीय सम्मेलन हर्षोल्लाष से संपन्न हुआ समाज के शिक्षाकोष में स्वजातीय बंधुओं ने खुलकर दान दिया।
राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री पी. पी. चौधरी की अध्यक्षता में महाराष्ट्र प्रांत के आठ अलग- अलग परागनावों के पदाधिकारियों की सपथ ग्रहण समारोह संपन्न हुआ। समाज में शिक्षा के स्तर व गुणवता को बढ़ाने के लिए राष्ट्रीय सरक्षंक सीए जे.के. चौधरी ने अपने औजस्वी विचार रखे।
समारोह में महाराष्ट्र प्रांत के अध्यक्ष सीए चुन्नीलाल व सचिव जे. के. राठौड कोषाध्यक्ष मांगीलाल, राष्ट्री..
Posted By : Posted By KAILASH MUKATI VIP MANAWAR on 24 Feb 2013, 23:08:18
क्षत्रिय सिर्वी समाज कुक्षी द्वारा विषाल रक्त दान षिविर
कुुक्षी। श्री आई माताजी मंदिर मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव के द्वितीय वर्ष गाठ के अवसर पर देवी कृपा ;क्द्ध गु्रप के तत्वाधान में रक्तदान षिविर का आयोजन रखा गया जिसमें समाज के गणमान्य नागरीकेा के साथ नगर के अन्य समाजो के लोगो ने भी रक्त दान में सहभागिता की
उक्त कार्यक्रम की अध्यक्षता समाज के सकल पंच के अध्यक्ष श्री गोमाजी सेप्टा द्वारा की गई तथा सकल पंच बाबुलालजी गेहलोत, बाबुलालजी मुलेवा, मंगाजी बरफा, रमेष जी काग, कैलाष जी काग, कांतिलालजी गेहलोत, भूरालाल जी मुकाती, नंदलालजी जमादारी, रमेष जी काग (पार्षद), मोहन..
Posted By : Posted By KAILASH MUKATI VIP MANAWAR on 24 Feb 2013, 23:06:03
अखिल भारतीय सीरवी महासभा की बड़वानी परगना (जिला) इकाई गठित
(प्रस्तुतिः- हीरालाल देवड़ा (सिवई) बड़वानी/09893844571)

राष्ट्र एवं प्रांत स्तर पर अखिल भारतीय सीरवी महासभा के गठन पष्चात् अब मध्यप्रदेष में परगना (अर्थात् जिला) स्तर पर इकाईयों के गठन की प्रक्रिया प्रारंभ हो गई है। इस क्रम में सर्वप्रथम बड़वानी परगना इकाई से शुरूआत हुई है। परगना इकाईयों क गठन का दायित्व प्रांत इकाईयों को दिया गया है इसलिए मध्यप्रदेष प्रांत इकाई द्वारा बड़वानी जिला इकाई के गठन हेतु जिले में स्थित सीरवी समाज के सभी ग्रामों के सकल पंचो, समाज के सक्रिय कार्यकर्ताओं एवं प्रबुद्धजनों का सम्मेलन अंजड..
Posted By : Posted By KAILASH MUKATI VIP MANAWAR on 24 Feb 2013, 23:03:32
स्वर्गीय खेमाजी जमादारी को श्रृद्धांजली.

(प्रस्तुतिः- मनोहर मुकाती, प्रांताध्यक्ष, अ.भा.सीरवी महासभा,मध्यप्रदेष
एवं हीरालाल देवड़ा(सिवई)/ बड़वानी, म.प्र.


यह शाष्वत सत्य है कि- जिसका जन्म हुआ है उसकी मृत्यु भी निष्चित है। यह क्रम निरन्तर चला आ रहा है। किन्तु 10.जनवरी.2013 को मध्यप्रदेष के बड़वानी जिले में सीरवी समाज के एक ऐसे सामाजिक कार्यकर्ता का देवलोकगमन हुआ जिसकी भरपाई बहुत ही कठिन है। इस महान व्यक्तित्व का नाम था श्री खेमाजी जमादारी। इनके निधन के समाचार से सारे क्षेत्र में षोक की लहर फैल गई.... अंतिम संस्कार में अनेक लोगो ने शामिल होकर श्रृद्धा सुमन अर्पित किये..
Posted By : Posted By KAILASH MUKATI VIP MANAWAR on 24 Feb 2013, 23:01:43
बड़वानी के हितेष आर्य, फुटबाल स्पद्र्धा में राष्ट्रीय स्तर पर चमके.
(प्रस्तुतिः- श्रीमती अनिता चोयल,बड़वानी, मध्यप्रदेष)
(09893789041.)

श्री आईमाता की कृपा से आज सीरवी समाज के अनेक व्यक्ति भिन्न भिन्न क्षेत्रों में उपलब्धियां हासिल कर रहे हैं। इसी क्रम को धार जिले के छोटे से कस्बे गंधवानी में जन्में हितेष कुमार आर्य ने और आगे बढ़ाया है। हितेष पेरामाउण्ट सी.बी.एस.ई. विद्यालय बड़वानी में कक्षा 11 वीं में कामर्स विषय लेकर अध्ययनरत है। हमेषा प्रथम श्रेणी में आने वाले हितेष ने खेल क्षेत्र में भी अपनी विषिष्ट पहचान स्थापित की है। हितेष ने कई बार जिला एवं राज्य स्तरीय फुटबाल स..
Posted By : Posted By KAILASH MUKATI VIP MANAWAR on 24 Feb 2013, 22:55:52
(परमपूज्य दीवान श्री माधवसिंहजी की प्रेरणा से गठित)
श्री आईजी महिला मण्डल-बड़वानी का एक सफल वर्ष पूर्ण
(प्रस्तुतिः- श्रीमती अनिता चोयल, एवं हीरालाल देवड़ा बड़वानी, मध्यप्रदेष)
(09893789041.)
आईपंथ में हमेषा से ही महिलाओं को सम्मानजनक स्थान का अधिकारी माना गया है। भारतीय सनातन संस्कृति में भी ‘‘यत्र नार्यस्तु पूज्यन्ते् रमन्ते् तत्र देवताः’’ अर्थात- जहांॅं नारी की पूजा होती है, वहांॅं देवताओं का वास होता है। परमपूज्य धर्मगुरू एवं आईपंथ के दीवान श्री माधवसिंहजी भी प्रत्येक अवसर पर पंथ के अनुयायिओं से नारी शक्ति के सम्मान एवं उसके संगठन का आव्ह्ान करते है। लगभग एक वर्ष प..
Posted By : Posted By कानाराम परिहार कालापीपल on 24 Feb 2013, 19:56:20
..
Posted By : Posted By कानाराम परिहार कालापीपल on 24 Feb 2013, 19:21:14
जीत की खातिर बस जुनुन चाहिए,
जिसमे उबाल हो एसा खुन चाहिए,
ये आसमां भी आएगा जमीं पर ,
बस इरादो मे जीत की गुंज चाहिए।
कहते है जब मन मे आस्था हो तो कुछ भी कार्य मुश्किल नही होता है आस्था से तो निर्बल भी सबल बन जाता है ऐसी ही एक मिसाल बनी कर्नाटक के बैल्लारी जिले के सिरुगुपा तालुक मे यहां पर सीरवी समाज के मात्र 3-4 परिवार ही होने के बावजूद पहली बार माही बीज महोत्सव मनाने का निर्णय लिया और मां आईजी की कृपा से यह कार्यक्रम सफल हुआ कार्यक्रम मे यहां बसे पुरे मारवाङी समाज का सहयोग प्राप्त हुआ क्योकि माताजी के दरबार मे कोई जाति नही होती यही बात इस आयोजन मे दिखी। सिरुगुपा के अभय आंजन..