प्रस्तुति :- मनोहर सीरवी राठौड़ सुपुत्र श्रीमान रतनलाल जी राठौड़ जनासनी-साँगावास
मेरी अभिलाषा सीरवी नवयुवक मंडल व परगना समिति जैतारण का 21वां प्रतिभा सम्मान समारोह पर
भाग्य चमकेगा एक बार फिर से सीरवी बंधुओं से मुलाकातें होंगी, मेरे ह्रदय के आँगन में रिमझिम बरसातें होंगी । कहने को तो बहुत कुछ है, क्या हम कह पायेंगे, जो रह गई अधुरी अभिलाषा, वो एक साथ पूरी होगी ।
प्रतिभा सम्मान समारोह का इंतजार, हम सभी कर रहे थे, अब तो हर एक लम्बे के सपने साकार, सच में पूरी होगी। हो सकता है, मुझमें वो हुनर नहीं, कुछ विशेषकर पायें हम, इसके बावजूद हमारी प्रशंसा हो, इससे अच्छी और क्या बात होगी।
अपने उत्तम सम्मान को, सम्मान दिलाता, यह सम्मान समारोह, हमारे आई पंथ के ह्रदय में, एक शांति प्रदान करती होगी। अब तेजी से अग्रसर होता ये " सीरवी समाज "सर्वश्रेष्ठ और सुनहरी होगी, बस एक सुर-ताल हो बंधु, रुकने-झुकने की कोई बात न होगी।
इतिहास गवाह है, छात्र-छात्राओं का सम्मान जहाँ हो, वो समाज प्रगति में होगी, सावन सी अद्भुत घटा " जैतारण" में निरंतर छात्र-छात्राओं की सम्मान की बारिश होगी। अब निर्बल कहा किसी क्षेत्र में सीरवी समाज हर क्षेत्र में कार्यशील होगी, 21वां प्रतिभा सम्मान समारोह के इस अवसर पर, प्रेम ये एक इतिहास रचने वाली होगी।
प्रस्तुति :- मनोहर सीरवी राठौड़ सुपुत्र श्रीमान रतनलाल जी राठौड़ जनासनी-साँगावास, मैसूरु-कर्नाटक
सम्पादक,
सीरवी समाज डॉट कॉम www.seervisamaj.com