अखिल भारतीय सीरवी महासभा खेल प्रतियोगी में विभिन्न खेलों में विजय होने वाले सभी खिलाड़ियों को हार्दिक बधाई एवं उज्ज्वल भविष्य की मंगलकामनाएं।

सबसे पेला चंदन री धरती मैसूर ने म्हारा वंदन और मैसूर रा सारा सीरवी भाइयाँ और बहना ने खूब खूब अभिनंदन !
अध्यक्ष महोदय श्री गोपारामजी राठौड़, खेल संयोजक श्री अगराराम जी चौधरी एवं उनकी सारी टीम के कर्मठ, सप्रेम एवं अतिथि देवो भवः की भावना को साक्षात्कार करते हुए सुचारु एवं सुनियोजित तरीके से आयोजित अखिल भारतीय सीरवी महासभा के तत्वाधान में कर्नाटक की पावन भूमी चंदन की नगरी मैसूर की धन्य धरा पर पंचम अखिल भारतीय सीरवी महासभा खेल प्रतियोगिता महाकुंभ में सम्मिलित होकर मन को जो शांति मिली है और सीरवी के वंशज होने पर जो गर्व को अनुभूति हुई है उसका शब्दों में वर्णन करना संभव नहीं। विश्व के कोने-कोने में बसी हमारी संस्कृति, विचारों एवं संस्कारों को नदियों का जो अलौकिक संगम अखिल भारतीय सीरवी महासभा खेल प्रतियोगिता महाकुंभ में हुआ है उसमे सम्मिलित होने का पुण्य चारधाम को यात्रा से कतई कम नहीं। मैसूर में कार्यरत समाज के कार्यकर्ताओं को टीम ने मेहमाननवाजी का उम्दा उदाहरण पेश कर हमारे समाज को प्रतिष्ठा में चार चाँद लगा दिए जिसे कोई भी नहीं भूल पाएगा।
आने-जाने, रहने-रुकने और ठहरने को उत्तम व्यवस्था के साथ साथ मेहमानों के लिए भरपेट स्वादिष्ट भोजन की व्यवस्था और भोजन जूठा न छोड़ने की मुहिम का जिस तरह से अमलकरण किया गया वह अपने आप में काबीले तारीफ है जिसने सबके मन को छू लिया। पांच दिवसीय इस महाकुंभ में समाज के नन्हे-मुन्हे बच्चों से लेकर माताओ/बहनों द्वारा सांकृतिक मेला में चार चाँद लगा दिए इसमे कोई संदेह नहीं। वही मंच संचालन करता एंकर श्री धन्नाराम राठौड़ बिलाड़ा, श्री चन्द्रसिंह राठौड़ बिलाड़ा, श्री मनीष मुलेवा बिलाड़ा, व्यवस्था में श्री अशोक पँवार बिलाड़ा, सुश्री पूर्णिमा सीरवी बिलाड़ा, श्रीमती सीमा सीरवी मैसुर ने शान्दार ऐंकरिंग की जिससे माहोल बना रहा देर रात तक चले सांकृतिक कार्य में बड़ी संख्या में समाज्जन उपस्थित रहे। इस मंच से जो विचार मंथन हुआ उससे प्राप्त नवनीत अमृत की भांति समाज को सदैव पुष्ट करता रहेगा।
इन सब बातों ने साबित कर दिया है कि चंदन की नगरी मैसूर में बसने वाले हमारे सारे बंधु तन और मन के साथ-साथ धन के भी धनी है जिसे उन्होंने समाज के समर्पित कर दिया है।
समाज का विकास कैसे इसका मंथन महाकुंभ में समाज के बुद्धिजीवियों द्वारा किया गया जिससे एक बात तो तय है कि समाज को आगे बढाना है तो हमें आने वाली युवा पीढ़ी को प्रोत्साहित करने के साथ साथ महिला सशक्तिकरण पर भी पूरा ध्यान देना होगा। इस महाकुंभ ने हमारा आनंद तो बढ़ाया ही साथ ही आत्मविश्वास भी बढाया। सीरवी समाज का यह विश्वरूप विराट दर्शन देख हम सब का आत्मसंबल बढ़ा। इस खेल महाकुम्भ का वर्णन करने शब्द पर्याप्त नहीं। जब भी इस की चर्चा होगी तब बस अद्धुत...विशाल...अद्वितीय...कहते हुए अभिमान एवं आनंद से आँखे भर आएंगी। महासभा के पदाधिकारी, सीरवी स्पोर्ट्स क्लब एवं चैरिटेबल ट्रस्ट मैसूर, कर्नाटका सीरवी समाज मैसूर, सीरवी समाज, मैसूर (गोकुलम) तथा समाज की विभिन्न संस्थाएं, हर एक सीरवी बंधु अभिनंदन के पात्र है। मैसूर का सीरवी समाज जिसने यह शिवधनुष्य उठाया उन सब के सम्मुख हम नतमस्तक हैं।
अखिल भारतीय सीरवी महासभा खेल प्रतियोगी में विभिन्न खेलों में विजय होने वाले सभी खिलाड़ियों को हार्दिक बधाई एवं उज्ज्वल भविष्य की मंगलकामनाएं।
अंततः बस इतना ही कहना चाहेंगे कि यह तो एक सकारात्मक गुरुआत है. साथ रहेंगे तो आगे बढ़ेंगे। ह्रदय से धन्यवाद मैसूर। जय श्री आईजी री
मनोहर सीरवी सुपुत्र श्री रतनलाल जी राठौड़ (जनासनी-मैसूर)
पूर्व संपादक, सीरवी समाज सम्पूर्ण भारत डॉट कॉम