सीरवी समाज - ब्लॉग

सीरवी समाज में महिलायें सामाजिक स्तर पर जो सकारात्मक विचार धारा रखकर सामाजिक कार्य कर रही हैं, उन्हें प्रोत्साहन देना चाहिये : मनोहर सीरवी
Posted By : Raju Seervi on 11 Dec 2020, 14:36:35

*सीरवी समाज में महिलायें सामाजिक स्तर पर जो सकारात्मक विचार धारा रखकर सामाजिक कार्य कर रही हैं, उन्हें प्रोत्साहन देना चाहिये*

सीरवी समाज में महिलायें सामाजिक स्तर पर जो सकारात्मक विचार धारा रखकर सामाजिक कार्य कर रही हैं, उन्हें प्रोत्साहन देना चाहिये। जिनका प्रयास सराहनीय है, उनके कार्य की प्रशंसा करना स्वार्थ सिद्धि नहीं, बल्कि सच्चाई को उजागर करना होता है। समाज में बढ़ती हुई द्वेष की भावना से प्रेरित प्रतिस्पर्धा को खत्म करना जरुरी हो गया है। सामाजिक स्तर पर व्यक्तिगत एवं सामूहिक द्वेष की भावना को भुलाकर एकजुट होकर समाज की उन्नति एवं उत्थान के लिये प्रयास करें। यह वक्त की माँग है। जैसे किसी भारी बोझ को उठाने के लिये दो हाथ की बजाय दस हाथ तथा दस हाथ के बजाय सौ हाथ सहायक होते हैं। उसी तरह सामाजिक कुरीतियों से दबे बोझ को उठाने के लिये सकारात्मक सोच भरे सौ हाथ जरुरी हैं।

सर्वप्रथम अपने मन में दबी हीनता की भावना को निकालकर दूर फेंकें। अपने में दबी प्रतिभा को उजागर करके, सामूहिक प्रयास से, समाज में फैली अज्ञानता की धूल को पोंछा डालें एवं नये खिले फूल की भाँति अपने कार्य को ईश्वर रूपी समाज को समर्पित करें, जो समाज को तो प्रफुल्लित करेगा ही , साथ ही साथ स्वयं के कार्य की सराहना का मार्ग प्रशस्त करेगा।

अंधकार रूपी रात बीत चुकी है। समय आ गया है जागने का। सूर्य के किरणों की तरह अपनी चमक बिखेरने का एवं अपने में छिपी प्रकाशमय प्रतिभा को उजागर करके, उसे समाज को समर्पित करने का। जब तक आप अपनी दीन हीन छवि एवं दुर्बलता को त्यागकर आगे नहीं आयेंगी, तब तक समाज में फैली दुर्गति एवं विनाश को रोक नहीं पायेंगी। इसलिये सीरवी समाज की सभी महिलायें अपने में छुपी प्रतिभा को उजागर करके समाज के प्रति सकारात्मक सोच के साथ कदम से कदम मिलाकर सामाजिक उन्नति में आगे बढ़े।

आपका
मनोहर सीरवी (राठौड़) सुपुत्र श्री रतनलाल जी राठौड़ जनासनी-साँगावास (मैसूरु)
सम्पादक -: सीरवी समाज डॉट कॉम