require("config.php"); require("function.php"); header1(); $reg_date=date("Y-m-d"); $ct=2; if($_POST['id1']=="inq" and !strstr($_REQUEST['message'],"http")) { $subject="सीरवी समाज.कॉम से आपके लिए मैसेज "; $msg="आपको ये मैसेज सीरवी समाज.कॉम से प्राप्त हुआ हैं, भेजने वाले का डिटेल निचे दिया हुआ हैं \n\n"; $msg.="Name : $_REQUEST[your_name]\n\n"; if(strlen($_REQUEST[email])) { $msg.="Email-ID : $_REQUEST[email]\n\n"; } $msg.=$_REQUEST[message]; $recv_date=date("Y-m-d"); if(!strlen(trim($_REQUEST[message])) or !strlen($_REQUEST[your_name])){ $mstr="Please post your Message,"; } else { // echo "select your_name, email from member where memberID='$_POST[memberID]'"; $db1=ss_mysqli_query("select your_name, email from member where memberID='$_POST[memberID]'"); $r1 = ss_mysqli_fetch_array($db1); if(strlen($r1[email])) { $msg1="Dear $r1[your_name],"; $msg2=$msg1."\n\n".$msg; //mail("rajuseervi@gmail.com",$subject,$msg2,"From: $email\n"); //mail($r1[email],$subject,$msg2,"From: $email\n"); } } //echo "222 $msg2"; //exit; ?>
सीरवी समाज.कॉम से संदेश भेजने के लिए धन्यवाद.
"अखिल भारतीय सीरवी समाज" मे राष्ट्रीय स्तर पर शिक्षा के विकास, समाज सुधार एवं अन्य विकास कार्यो को नए आयाम प्रदान करने के उद्देश्य से सीरवी समाज की समस्त पंजीकृत संस्थाओं को आपस में जोड़ने हेतु दिनांक 1 अप्रेल 2005 को सीरवी समाज की वेबसाईट (seervisamaj.com) की स्थापना की गई जो सीरवी समाज की संयोजक कड़ी है तथा इसे समाज के संगठित, अनुशासित, कर्मठ कार्यकर्ताओ एवं विद्धवानों द्वारा बताए मार्ग पर चलते हुए संचालको द्वारा लोकतान्त्रिक पद्दति से नियमित संचालित की जा रही है जिसके बारे में वस्तुतः समस्त स्वजातीय बन्धुओं को ज्ञात है।
अतः आंशिक रुप उक्त वैबसाईट से अनभिज्ञ रहे स्वजातीय बन्धुओं से निवेदन है कि यह वेबसाईट अखिल भारतीय सीरवी समाज की समस्त पंजीकृत संस्थाओं तथा महत्वपूर्ण व्यक्तियों के नाम, पदनाम, गोत्र व मो.नं. के साथ ही सीरवी समाज के मुख्य समाचार, न्युज पोस्ट, आपके सुझाव, विवाह पंजीकरण, व्यवसाय अनुसार सदस्य सूची, फ्री रजिस्ट्रेश ईत्यादि पेनल से सुसज्जित है तथा उक्त पेनलो द्वारा सीरवी समाज के बारे सामाजिक दृष्टी से अधिकृत एवं विस्तृत जानकारी उपलब्ध करवायी जाती है जिसे ओर अधिक सुदृढ बनाने हेतु आपके सुझाव भी आमन्त्रित है।
अतः आप सभी से निवेदन है कि उक्त वेबसाइट पर समस्त भारत की सीरवी समाज की सामाजिक संस्थाओं के पदाधिकारियों / सदस्यों के नये नाम अपलोड करने व पुराने नामो को अपडेट करने का कार्य प्रगति पर है, कृपया आप भी अपने जिले, तहसील व गांव की संस्थाओ का विवरण सीरवी समाज डॉट कॉम पर देखे व नही पाये जाने अथवा त्रुटी पायी जाने पर आप अपनी संस्थान के पदाधिकारियों के नाम, गोत्र, पद व मो.नम्बर की Excel Sheet तैयार कर seervisamaj.com के मुख्य पेज पर बने पेनल (आपके सुझाव अथवा अपने क्षेत्र की खबर पोस्ट करे) के द्वारा सूचना अंकित कर पोस्ट कर दे अथवा सम्पर्क पेनल मे अंकित वेबसाईट संचालको से सम्पर्क कर उनके मार्फत भी पोस्ट कर सकते है। आप द्वारा प्रेषित सूचना को सत्यापन के पश्चात नियमानुसार वेबसाईट पर अपलोड कर दिया जाएगा ताकि आपके गांव, तहसील व जिला की संस्था को अपलोड/अपडेट किया जा सके जिससे आपकी संस्था भी राष्ट्रीय सूचनाओ से वंचित नही रहे।
धन्यवाद
seervisamaj.com
संस्थापक एवं एडमिन
राजू सीरवी (दिल्ली) 09818365415
सब एडमिन
ओमप्रकाश पंवार जोधपुर 09414441392
समाचार संवाददाता-
1-काना राम (काला पीपल) 09829358181
2-मदन सिंह (जयपुर) 09414053258