सीरवी समाज - मुख्य समाचार

Posted By : 16 Jan 2026, 14:33:16गोविन्द सिंह पंवार

सूरत में SPL सीजन-14 का खिताब माइको पावर हिटर ने जीता
सूरत। सीरवी समाज सूरत के तत्वावधान में सीरवी स्पोर्ट क्लब सूरत द्वारा आयोजित सीरवी प्रीमियर लीग (SPL) सीजन-14 का भव्य एवं सफल समापन सूरत शहर में सम्पन्न हुआ। इस क्रिकेट प्रतियोगिता में समाज की 12 टीमों के 180 खिलाड़ियों ने भाग लिया और खेल प्रतिभा के साथ अनुशासन व भाईचारे का परिचय दिया। समापन समारोह में समाज के अध्यक्ष हेमाराम पंवार ने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि खेल युवाओं को जोड़ने का सशक्त माध्यम है और यही समाज के उज्ज्वल भविष्य की दिशा तय करता है। सचिव भंवरलाल भायल ने कहा कि पूरे टूर्नामेंट के दौरान खिलाड़ियों ने अनुशासन और एकता की मिसाल पेश की, जो समाज के लिए गर्व की बात है। कोषाध्यक्ष हेमराज मुलेवा ने आयोजन में सहयोग देने वाले सभी पदाधिकारियों, खिलाड़ियों और समाजबंधुओं के प्रति आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर समाज की ओर से स्पोर्ट्स कमेटी का साफा पहनाकर सम्मान किया गया।
मीडिया प्रभारी पेमाराम सोयल ने जानकारी देते हुए बताया कि सुबह खेले गए पहले सेमीफाइनल में माइको पावर हिटर ने रेज़ोन को पराजित किया, जबकि दूसरे सेमीफाइनल में स्यस् सुपर स्टार ने मून स्टार को हराया। दोपहर 4 बजे खेले गए फाइनल मुकाबले में माइको पावर हिटर और स्यस् सुपर स्टार आमने-सामने रहे। माइको पावर हिटर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 128 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करते हुए SKS सुपर स्टार निर्धारित स्कोर तक नहीं पहुँच सकी और इस प्रकार SPL सीजन-14 का खिताब माइको पावर हिटर ने जीत लिया। टूर्नामेंट में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को विशेष पुरस्कारों से सम्मानित किया गया। बेस्ट बल्लेबाज का पुरस्कार सुरेश होम्बड (मून स्टार) को, बेस्ट गेंदबाज का पुरस्कार राजेश लचेटा (रेजोन) को, बेस्ट फील्डर का पुरस्कार प्रकाश चौधरी (R9 सुपर किंग) को प्रदान किया गया, जबकि मोस्ट वैल्यूबल प्लेयर का खिताब भी सुरेश हांबड़ को मिला। आयोजन समिति सदस्य श्री संजय राठौड़ ने बताया कि टूर्नामेंट का उद्देश्य युवाओं को खेल के माध्यम से जोड़ना, आपसी भाईचारे को मजबूत करना और स्वस्थ जीवनशैली को प्रोत्साहित करना रहा। इस आयोजन में पूर्व पदाधिकारी, समाजबंधु, महिला मंडल, नवयुवक मंडल एवं भामाशाहों की उल्लेखनीय सहभागिता रही, जिससे कार्यक्रम को व्यापक समर्थन मिला। दर्शकों व समाज बंधुओं ने सफल आयोजन के लिए स्पोर्ट क्लब का आभार व्यक्त किया।