सीरवी समाज - मुख्य समाचार

Posted By : 15 Jan 2026, 12:31:52गोविन्द सिंह पंवार

पंचम अखिल भारतीय सीरवी खेल एवं सांस्कृतिक महाकुंभ – मैसूरु

दक्षिण भारत की धरती पर सीरवी समाज की अखंडता का परिचय देकर, संगठन, शक्ति, संस्कार और समर्पण का ऐतिहासिक दस्तावेज

(पत्रिका “चेत बन्दे” हेतु विशेष, विस्तृत व प्रामाणिक रिपोर्ट)

आयोजक :- सीरवी स्पोर्ट्स क्लब एवं चेरिटेबल ट्रस्ट मैसूरु

1. भूमिका : जब आयोजन नहीं, समाज स्वयं मंच बन जाए

सीरवी समाज के इतिहास में कुछ आयोजन केवल कार्यक्रम नहीं होते, वे समाज की सामूहिक चेतना, दिशा और आत्मविश्वास का दर्पण बन जाते हैं।

पंचम अखिल भारतीय सीरवी खेल एवं सांस्कृतिक महाकुंभ – मैसूरु ऐसा ही एक आयोजन रहा, जिसने यह सिद्ध कर दिया कि जब समाज विचार, अनुशासन और सेवा-भाव के साथ एक मंच पर आता है, तो परिणाम केवल भव्य नहीं, बल्कि इतिहास-योग्य होता है।

यह महाकुंभ किसी एक व्यक्ति, संस्था या पद का परिणाम नहीं था। यह समस्त भारत में बसे सीरवी समाज की सामूहिक सोच, श्रम और संकल्प का साकार रूप था।
2. आयोजन की पृष्ठभूमि : दक्षिण भारत में राष्ट्रीय महाकुंभ
अब तक सीरवी समाज के बड़े आयोजन मुख्यतः राजस्थान व आसपास के क्षेत्रों में होते रहे हैं। ऐसे में राजस्थान से बाहर, दक्षिण भारत की ऐतिहासिक धरती मैसूरु में राष्ट्रीय स्तर का खेल एवं सांस्कृतिक महाकुंभ आयोजित करना अपने आप में एक साहसिक और दूरदर्शी निर्णय था।
यह निर्णय यह दर्शाता है कि
समाज भौगोलिक सीमाओं से ऊपर उठ चुका है
उत्तर–दक्षिण की सांस्कृतिक दूरी को मिटाने का संकल्प लिया गया है
और समाज अब राष्ट्रव्यापी दृष्टि के साथ आगे बढ़ रहा है
3. उद्घाटन समारोह : परंपरा, अनुशासन और आध्यात्मिक गरिमा
28 दिसंबर 2025 को आयोजित उद्घाटन समारोह ने पूरे महाकुंभ की आत्मा तय कर दी।
उद्घाटन के प्रमुख बिंदु:
धर्म गुरु का पारंपरिक बधावा, राजस्थानी ढोल-थाली और गैर नृत्य के साथ
दीप प्रज्वलन, माताजी की आरती एवं कर्नाटक राज्य गीत
भव्य परेड, राष्ट्र, राज्य एवं धर्म ध्वज का सम्मान
गणेश वंदना, कन्नड़ कावेरी महिमा पर गीत
प्रसिद्ध कलाकारों द्वारा सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ
खिलाड़ियों की शपथ, टूर्नामेंट की औपचारिक घोषणा
उद्घाटन मैच के साथ खेलों का शुभारंभ
यह समारोह केवल औपचारिक नहीं था, बल्कि उसने यह संदेश दिया कि
खेल और संस्कृति जब अनुशासन के साथ जुड़ते हैं, तभी समाज सशक्त बनता है।
4. खेल प्रतियोगिताएँ : संख्या, स्तर और प्रबंधन
इस महाकुंभ में 3600 से अधिक खिलाड़ियों का पंजीकरण हुआ—जो सीरवी समाज के खेल इतिहास में अब तक की सबसे बड़ी भागीदारी मानी जा सकती है।

खेलों की प्रमुख विशेषताएँ:
??क्रिकेट, कबड्डी (पुरुष/महिला/अंडर-17), वॉलीबॉल, खो-खो, फुटबॉल,हॉकी,टेबल टेनिस, बैडमिंटन, रस्साकसी इत्यादि खेल साथ ही एथलेटिक्स: 100m, 200m, 400m, 1500m, लॉन्ग जंप, गोला/डिस्कस थ्रो, मैराथन प्रत्येक खेल के लिए अलग मैदान प्रभारी, समय-पालन और अनुशासन
??खिलाड़ियों व दर्शकों के लिए टेम्पो/वाहन व्यवस्था
??प्राथमिक चिकित्सा, जल-व्यवस्था और सुरक्षा
??खेल प्रभारियों और निर्णायकों ने निष्पक्षता और नियमों का कड़ाई से पालन करते हुए प्रतियोगिताएँ संचालित कीं।
5. सांस्कृतिक संध्याएँ : समाज का आईना
चार सांस्कृतिक संध्याओं ने इस महाकुंभ को खेल आयोजन से आगे बढ़ाकर सामाजिक उत्सव में बदल दिया।
सांस्कृतिक सहभागिता के आँकड़े:
लगभग 350 सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ
करीब 550 बच्चों की सक्रिय भागीदारी
समाज के इतिहास में पहली बार इतनी बड़ी संख्या में बाल-प्रतिभागिता
प्रस्तुतियों के प्रकार:
सोलो व ग्रुप डांस
सोलो सांग्स, भजन, इंस्ट्रूमेंटल
भाषण प्रतियोगिता
राजस्थानी पारंपरिक फैशन शो
रंगोली, मेहंदी, ड्राइंग
6. नाट्य प्रस्तुतियाँ : समाज के लिए आत्ममंथन
चारों संध्याओं में प्रस्तुत नाटक केवल मंचीय कला नहीं थे, वे समाज का आईना थे।
विशेष रूप से:
परिवार री भूल जैसे नाटकों ने
आधुनिक जीवनशैली
टूटते पारिवारिक संवाद
मोबाइल-केंद्रित जीवन
और संस्कारों की उपेक्षा
जैसे विषयों पर गहरी चोट की।
श्री आईजी बाल संस्कार केंद्र की अवधारणा ने यह स्पष्ट किया कि
समाज में वास्तविक बदलाव का बीज बच्चों में संस्कार बोने से ही पनपता है, और इसमें महिलाओं की भूमिका निर्णायक है।
7. व्यवस्थाएँ : सेवा-भाव की जीवंत मिसाल
?️ भोजन व्यवस्था
27/12/2025 की सुबह नाश्ते से 1/1/26 की शाम तक
सुबह 7 बजे से रात 12 बजे तक निर्बाध भोजन
खिलाड़ियों, दर्शकों, अतिथियों—सभी के लिए समान व्यवस्था
सीरवी समाज के साथ-साथ विष्णु समाज के भाई-बंधुओं की सहभागिता, जो वर्षों की घनिष्ठ मित्रता का प्रतीक रही
? आवास व्यवस्था
पुरुष व महिला प्रतिभागियों के लिए अलग-अलग सुरक्षित आवास
बाहर से पधारे खिलाड़ियों, निर्णायकों और अतिथियों की भरपूर मेहमाननवाज़ी
? चिकित्सा, ? पानी, ? यातायात
प्राथमिक चिकित्सा दल
स्वच्छ पेयजल की सतत आपूर्ति
मैदानों और ऑडिटोरियम के बीच सुव्यवस्थित आवागमन
8. मानव संसाधन : समाज की असली शक्ति
इस आयोजन की सबसे बड़ी ताकत रहे—
आयोजक मंडल (मैसूरु)
आसपास के सभी सीरवी समाजी बंधु
नवयुवक मंडल, गैर मंडल, सेवा समितियाँ
महिला मंडल, युवा मंडल और स्वयंसेवक
साउंड, लाइट, लाइव प्रसारण व मीडिया सहयोगी
विशेष उल्लेखनीय रहा दानदाताओं और भामाशाहों का योगदान, खासकर युवा भामाशाहों का, जिन्होंने संसाधन, समय और ऊर्जा—तीनों स्तरों पर आयोजन को सशक्त किया।
9. समापन समारोह : सम्मान, कृतज्ञता और भविष्य का संकल्प
समापन समारोह में:
सभी प्रतिभागियों को मोमेंटो
विजेताओं को कप, ट्रॉफियाँ और पुरस्कार
निर्णायकों, अतिथियों, सहयोगियों का सम्मान
समाज के उभरते सितारों, वरिष्ठ जनों और प्रतिष्ठित हस्तियों की उपस्थिति
यह समारोह केवल समापन नहीं, बल्कि आत्मस्वीकृति और भविष्य की तैयारी का मंच बना।
10. आलोचना और सीख : परिपक्व समाज की पहचान
इतने विशाल आयोजन में कुछ कमियाँ होना स्वाभाविक है।
कुछ लोगों ने प्रश्न उठाए, सुझाव दिए, आलोचना भी हुई—और यह उनका नैतिक अधिकार है।
सीरवी समाज की परिपक्वता इसी में दिखी कि
आलोचना को नकारा नहीं गया
उसे सीख में बदला गया
और आगे बेहतर करने का संकल्प लिया गया
11. निष्कर्ष : इतिहास में दर्ज एक उज्ज्वल अध्याय
पंचम अखिल भारतीय सीरवी खेल एवं सांस्कृतिक महाकुंभ – मैसूरु ने यह सिद्ध कर दिया कि
जब समाज विचार, विवेक और विनम्रता के साथ आगे बढ़ता है, तो आयोजन केवल सफल नहीं, बल्कि प्रेरणास्रोत बनता है।
यह महाकुंभ आने वाली पीढ़ियों के लिए
एक मानक, एक सीख और एक प्रेरणा बनकर रहेगा।अंत में आयोजक कमिटी के अध्यक्ष गोपाराम जी राठौड़,खेल मंत्री धर्मीचंद जी लचेटा,योजना मंत्री पुखराज जी मुलेवा, माई बढ़ेंर के गौतम जी ओर समस्त कमिटी सदस्यों की ओर से हार्दिक आभार धन्यवाद प्रकट किया।

राष्ट्रीय सीरवी किसान सेवा समिति के।अध्यक्ष श्री पुखराज जी मुलेवा द्वारा खेल महाकुंभ में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों का चयन किया जिसका आगामी पूरा खर्च समिति द्वारा वहन किया जाएगा जिसमें रिया मध्यप्रदेश, दीपिका पंवार बिलाड़ा, किरण सिंदडा गोपावास, आनंद चोयल बिलाड़ा सहित 12 प्रतिभाओं सूची में शामिल हैं, इसके साथ ही समस्त खेल महाकुंभ में सभी खिलाड़ियों का रजिस्ट्रेशन my bader aap के द्वारा किया, सम्पूर्ण कार्यक्रम का लाइव प्रसारण समाज के विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर किया इस हेतु सभी सम्मानित साथियों का हार्दिक आभार!
? जय आईमाताजी | जय सीरवी समाज

सीरवी स्पोर्ट्स क्लब एवं चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा आयोजन
पंचम अखिल भारतीय खेल प्रतियोगिता मैसूरु
28 दिसंबर 2025 से 1 जनवरी 2026 तक  के व्यवस्था प्रभारी  व निर्णायक खेल प्रभारी 

??अध्यक्ष गोपाराम राठौड़ ★94482-9367
??सचिव मोहनलाल  बर्फा★94487-87135
??राष्ट्रीय खेल संयोजक
अगराराम चोयल★94139-15720
??खेल मंत्री◆धर्मी चन्द लचेटा★94483-37008
??खेल मंत्री◆माधु सिंह CA-97395-84369
??योजना मंत्री:- पुखराज मुलेवा◆91087-56666
??राकेश सैणचा◆86192-52793
??खेल महाकुंभ मिडिया प्रभारी
दुर्गाराम पंवार 9363226458

धर्मगुरु दीवान साहब टिकने के लाभार्थी परिवार
श्रीमान प्रभु रामजी ,नारायण लालजी ,ओमप्रकाशजी डॉ माधुरामजी पंवार परिवार नंदी ग्रुप मैसूर

समापन दिवस के महाप्रसादी लाभार्थी
श्रीमान पुख राजजी मुलेवा कलर्स गोल्ड मैसूर
श्रीमान दीपाराम सोलंकी प्रतिभा 916
श्रीमान राकेशजी सेणचा J K gold

आईजी कप ट्रॉफी के लाभार्थी
श्रीमान लखारामजी चोयल GM डिस्ट्रीब्यूटर मैसूर

एक दिन प्रसादी के लाभार्थी
श्रीमान गोपारामजी राठौड़, मोहनलाल जी बर्फा, पुखराज जी परिहार

सांस्कृतिक कार्यक्रम व्यवस्था प्रभारी
मंगलाराम जी काग मैसूर

प्रसादी के लाभार्थी परिवार
धर्मी चंदजी लचेटा,दिनेशजी लचेटा सुपुत्र नारायण लाल लचेटा पूर्व सरपंच कुशालपुरा,
मोहनलालजी पंवार,रुपारामजी रमेश चंदजी मुलेवा ,
दिनेश ,राजू ,काग महेंद्र भायल,

जल के लाभार्थी परिवार मालारामजी काग मंगारामजी काग, माधु सिंहजी मुलेवा CA मोहनलालजी सोलंकी
1 दिन के प्रसादी के लाभार्थी भामाशाह गुप्त दान,
महाकुंभ के सहयोगी भामाशाह
रिषभ भंडार मंगलारामजी,
धर्मी चंदजी गहलोत चामुंडी ज्वेलर्स
दलपतरामजी हाम्बड़,ओमजी माया जाल
पुमराज जी पंवार, मनीषजी बर्फा,नवीन पंवार नंजगुड ,दुर्गारामजी मुलेवा हीरा हैंडलूम मूलारामजी काग अतीबेले बंगलोर ओम जी मादावत शोंमवारपेट आप सभी भामाशाह बंधुओं का हार्दिक आभार अभिनंदन