सीरवी समाज - मुख्य समाचार
Posted By : 15 Jan 2026, 12:28:51गोविन्द सिंह पंवार
*सीरवी समाज गुजरात सूरत के तत्वावधान में रविवार को 14 वीं वार्षिक प्रीमियर लीग एसपीएल 14 का शुभारंभ*
सीरवी समाज गुजरात सूरत के तत्वावधान में रविवार को 14 वीं वार्षिक प्रीमियर लीग एसपीएल 14 का शुभारंभ रंगारंग राजस्थानी लोकनृत्य, नाच-गानों और उत्साहपूर्ण माहौल के बीच किया गया। टूर्नामेंट का आयोजन लाइव स्पोर्ट ग्राउंड, कैनाल रोड पर किया जा रहा है, जिसमें बड़ी संख्या में खिलाड़ियों एवं दर्शकों की भागीदारी देखने को मिल रही है।
उद्घाटन अवसर पर अध्यक्ष हेमाराम पंवार ने सभी खिलाड़ियों को शुभकामनाएं देते हुए समाज की एकता बनाए रखने का आह्वान किया। सचिव भंवरलाल भायल ने खिलाड़ियों से खेल को खेल की भावना से खेलने, अनुशासन बनाए रखने तथा मैदान में अंपायर के निर्णय को अंतिम मानने की अपील की।
कोषाध्यक्ष हेमाराज मुलेवा ने सभी से शांति और संयम बनाए रखने का आग्रह किया। कार्यक्रम के दौरान संजय राठौड़ के नेतृत्व में राष्ट्रीय गान एवं परेड के साथ टूर्नामेंट का विधिवत शुभारंभहुआ। पहला मुकाबला 9 सुपर किंग्स और रॉकस्टार टीमों के बीच खेला गया। मीडिया प्रभारी पेमाराम सोयल ने जानकारी देते हुए बताया कि टूर्नामेंट के सभी मैच डे-नाइट होंगे तथा दूधिया रोशनी में खेले जाएंगे। प्रतिदिन लगभग 10 मैच आयोजित किए जाएंगे।
एसपीएल-14 का आयोजन 11, 12, 13 एवं 14 जनवरी को किया जाएगा, जबकि 14 जनवरी 2026 को दो सेमीफाइनल एवं फाइनल मुकाबला खेला जाएगा। इस अवसर पर बड़ी संख्या में दर्शक, मातृशक्ति एवं बुजुर्गजन उपस्थित रहे और क्रिकेट का भरपूर आनंद लिया। अध्यक्ष, सचिव एवं कार्यकारिणी के सभी सदस्य उपस्थित रहकर खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते नजर आए।
आयोजकों ने यह भी जानकारी दी कि 14 जनवरी को किरण हॉस्पिटल के संयुक्त तत्वावधान में 20वां रक्तदान शिविर भी आयोजित किया जाएगा, जिससे समाजसेवा का संदेश दिया जाएगा।
एसपीएल-14 क्रिकेट प्रतियोगिता खेल, अनुशासन और सामाजिक एकता का उत्कृष्ट उदाहरण बन रही है।
प्रस्तुति - नारायण लाल जी पत्रकार