
जैतारण (ब्यावर)। क्षेत्र के पृथ्वीपुरा गांव स्थित श्री आई माता मंदिर (बडेर) प्रांगण में रविवार को सीरवी समाज नवयुवक मंडल परगना समिति, जैतारण की ओर से सीरवी समाज के धर्मगुरु दीवान माधवसिंह के सान्निध्य में 25वां भव्य प्रतिभा सम्मान समारोह एवं वार्षिक अधिवेशन हर्षोल्लास के साथ आयोजित किया गया।
समारोह को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि IAS श्री सुनीलजी सीरवी ने कहा कि शिक्षा ही वह एकमात्र माध्यम है जिससे समाज का सर्वांगीण विकास संभव है। उन्होंने युवाओं से आधुनिक ज्ञान के साथ जुड़ने का आह्वान किया। वहीं SDM श्री रमेशजी गहलोत ने उपस्थित छात्र-छात्राओं को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि जीवन में स्पष्ट लक्ष्य निर्धारित कर निरंतर परिश्रम करने से ही सफलता सुनिश्चित होती है। धर्मगुरु दीवान माधवसिंहजी ने अपने आशीर्वचन में 'संस्कारयुक्त शिक्षा' की महत्ता पर प्रकाश डाला। शिक्षा और सामाजिक जागरूकता पर जोर
कार्यक्रम के दौरान मुख्य सचेतक के OSD प्रमोदजी सीरवी ने आगाह किया कि युवा शक्ति सोशल मीडिया के भटकाव से बचकर अपना पूरा ध्यान अध्ययन और करियर निर्माण पर केंद्रित करें। डिस्कॉम MD प्रेमसिंहजी भाकल ने कहा कि एक शिक्षित बेटी दो परिवारों को रोशन करती है, इसलिए समाज को बालिका शिक्षा को प्राथमिकता देनी चाहिए। पूर्व कैबिनेट मंत्री सुरेंद्र जी गोयल व प्रदेश कांग्रेस महासचिव श्री भूरारामजी सीरवी, किशोर चौधरी जी ने समाज में आपसी समरसता और राजनीतिक जागरूकता पर बल दिया।
प्रतिभाओं का सम्मान और भामाशाहों का आभार प्रकट किया
कुशल मंच संचालन और प्रेरणादायी विचार- कार्यक्रम में मंच संचालन की महत्वपूर्ण भूमिका श्री रमेशजी सोलंकी पाटवा द्वारा निभाई गई, जिन्होंने अपनी ओजस्वी वाणी से पूरे समारोह में उत्साह बनाए रखा। प्रवक्ता कमलेश सीरवी ने जानकारी दी कि इस वर्ष शैक्षणिक और खेलकूद क्षेत्रों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली 248 प्रतिभाओं को प्रशस्ति पत्र और स्मृति चिह्न भेंट कर सम्मानित किया गया।
> विशेष आभार: इस भव्य प्रतिभा सम्मान समारोह के मुख्य भामाशाह श्री देवाराम जी एवं श्री बाबूलाल जी (पंचायत समिति सदस्य), सुपुत्र स्व. श्री लाबुराम जी बर्फा (पृथ्वीपुरा) रहे, जिनके सहयोग से यह आयोजन सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।
>
गणमान्य अतिथियों की उपस्थिति
इस अवसर पर पूर्व उपजिला प्रमुख गुमानराम सोलंकी, धनाराम लालवत, सुरेश चौधरी, मेघाराम सैणचा, CI रन्नुराम सीरवी, अध्यक्ष रमेश सोलंकी पाटवा, पंचायत समिति सदस्य बंमलाल बर्फा सहित अशोक सपेचा, लक्ष्मण सानपुरा, धन्नाराम राठौड़ और राजाराम बर्फा जैसे अनेक गणमान्य नागरिक और भारी संख्या में समाज के लोग उपस्थित रहे।