सीरवी समाज - मुख्य समाचार

*सी.स.चै.ट.कुशालपुरा द्वारा होनहार प्रतिभा को 51 हजार रुपए की दी छात्रवृत्ति
Posted By : 06 Mar 2024, दुर्गाराम पंवार
रायपुर/कुशालपुरा:- *सी.स.चै.ट.कुशालपुरा द्वारा होनहार प्रतिभा को 51 हजार रुपए की दी छात्रवृत्ति।* अखिल भारतीय सीरवी समाज खेल महाकुंभ 25 दिसंबर से 29 दिसंबर 2024 के बीच आयोजित हुआ कुशालपुरा में शानदार,भव्य तरीके से सफलता पूर्वक सम्पन्न होने के उपलक्ष्य में तारीख 5 मार्च 2024 को सीरवी समाज चेरिटेबल ट्रष्ट कुशालपुरा द्वारा समाज की होनहार प्रतिभा को उच्च शिक्षा हेतु 51 हजार रुपए की छात्रवृत्ति चेरिटेबल ट्रष्ट के अध्यक्ष श्री उमाराम,सचिव श्री धर्मीचंद लचेटा,योजना मंत्री पुखराज मुलेवा,खेलमंत्री श्री बुधाराम चोयल,व्यवस्थापक श्री तरूण काग,कोषाध्यक्ष श्री सोहनलाल,उपाध्यक्ष श्री भंवरलाल चोयल (माड़ी) श्री लाबुराम पंवार उपाध्यक्ष,श्री धन्नाराम लचेटा एवं समस्त कार्यकारिणी,पंचगण,नवयुवक मंडल के मार्गदर्शनों में वँहा गांव कुशालपुरा में मौजूद श्री अशोक काग,गौपुत्र श्री नारायणलाल लचेटा,श्री बाबूलाल चोयल,श्री देवाराम सोलंकी,श्री भानाराम,श्री मोतीलाल,श्री कालूराम एवं श्री आईजी शिक्षण संस्थान के निर्देशक श्री मदनलाल काग द्वारा होनहार प्रतिभा जो वर्तमान में बीएससी नर्सिंग 2nd ईयर कर रही है, प्रतिभा के अभिभावक को छात्रवृत्ति के रूप में 51 हजार रुपए राशि का चेक प्रदान किया।सभी कार्यकारिणी सदस्यों ने खेल महाकुंभ को सफ़लपूर्वक बनाने के लिए खेलप्रेमियों, खिलाड़ियों,पीटीआईओ,खेल में अग्रणीय भूमिका ओर सहयोग करने वाले सभी समाजी बन्धुओं को बहुत2 धन्यवाद व आभार। सीरवी समाज चेरिटेबल ट्रष्ट कुशालपुरा द्वारा समस्त कार्यकारिणी द्वारा आगामी शिक्षा,खेल के क्षेत्र में इस प्रकार के होनहार प्रतिभाओं को उच्च शिक्षा हेतु सहयोग करने का प्राथमिक विचार रखे,कहा कि समाज मे होनहार प्रतिभाओं की कमी नही अब हमें खेल महाकुंभ सफ़लता पूर्वक सम्पन्न के बाद ज्यादा तर शिक्षा ,खेल का ध्यान रखकर उन सभी प्रतिभाओं को उच्च शिक्षा हेतु आगे बढ़ाना ओर समाज मे शिक्षा विकास के लिए कार्य करना है,शिक्षा समिति द्वारा भी बहुत से बच्चों को छात्रवृत्ति पहले भी श्री आईजी शिक्षण संस्थान कुशालपुरा में सहयोग दे चुके है साथ ही बहुत से सदस्यों द्वारा गौमाता के लिए गौशाला में भी बहुत सहयोग किया,चेरिटेबल द्वारा आगे भी कोई भी प्रतिभावान बच्चे शिक्षा से वंचित नही रहे इसके लिए सीरवी समाज चेरिटेबल ट्रष्ट सदैव अग्रणीय भूमिका में रहेगी।जब भी जरूरत पड़ेगी तब उन बच्चों के लिए आगे आकर सहयोग और छात्रवृत्ति प्रदान करेगी।सीरवी समाज चेरिटेबल ट्रष्ट के समस्त सदस्यों को नेक काम और शिक्षा,खेल के लिए जिस प्रकार आप कार्य कर रहे हैं उसके लिए आप सभी महानुभावों को राष्ट्रीय सीरवी किसान सेवा समिति, चेत बंदे पत्रिका परिवार,सीरवी समाज डॉट कॉम परिवार व अखिल भारतीय सीरवी समाज की ओर से बहुत बहुत सादुवाद, आभार प्रकट करते हुए भविष्य में भी आप प्रतिभाओ के लिए नेक काम करते रहे यही अपेक्षा है।प्रस्तुति/दुर्गाराम पंवार। राष्ट्रीय सीरवी किसान सेवा समिति।