सीरवी समाज - मुख्य समाचार

सीरवी समाज की होनहार प्रतिभा श्रीमती पुष्पा चोयल सुरत बनी मेकअप आर्टिस्ट।
Posted By : 02 Mar 2024, दुर्गाराम पंवार
गुजरात/सूरत सीरवी समाज की होनहार प्रतिभा *सदैव हँसमुख,सौम्य स्वभाव, मेहनती,दयालु,मिलनसार,धार्मिक,संघर्षशील,एक सफल मेकअप आर्टिस्ट और सामाजिक से जुड़ी प्रतिभा श्रीमती पुष्पा चोयल सीरवी।* किसी ने क्या खूब कहा है-स्वयं को बदलो तो यह जग बदलेगा... हम सही है तो दुनिया हमारे लिए सही होगी। संक्षिप्त परिचय- श्रीमती पुष्पा चोयल धर्मपत्नी शंकर जी सीरवी। मूलनिवासी - प्रतापगढ़, बुसी, पाली। वर्तमान पर्वत गांव,सुरत (गुजरात)।आपके पिता स्व.श्री भानाराम जी स्व.श्रीमती कंकु देवी। राबड़ियावास, ( किशनपुरा ) नाडोल । हम ऐसी समाज की प्रतिभा के संघर्ष का दिल से वन्दन करते हैं जिन्होंने बचपन में ही अपने माता-पिता को खोया, माता - पिता गुजरने के बाद आपका बचपन ननिहाल गांव रायपुरिया, खिवाड़ा में पढ़ाई के बाद कुछ समय मामाश्री की किराने की दुकान में काम करती रही लेकिन आर्थिक स्थिति कमजोर होने से आप दसवीं तक ही पढ़े,जबकि आपका सपना था कि पढ़ कर अच्छी कामयाबी हासिल करूं पर ऐसा नहीं हुआ, कुछ सालों तक मामा के साथ किराने की दुकान पर कार्य करते रहे, आपकी शादी शंकरजी के साथ होने के बाद घर की स्थिति भी ठीक नही होने से आपने ससुराल में सिलाई सीखी और सिलाई में आपने लेस, दुपटा, घाघरा, ब्लाउज आदि सिलते रहे घर की चार दिवारी में, लेकिन आपके मन मे यह भी था कि मैं चार दिवारी से बाहर निकल कर परिवार के लिए आर्थिक स्थिति को ठीक करूं उसके लिए आपके मन में था कि में एक मेकअप आर्टिस्ट बनू, पति की आज्ञा से आपने 2020 में ब्यूटिशियन डिप्लोमा कोर्स में शुरुआत में स्टूडेंट ब्यूटी कॉस्मेटोलॉजी जिसमें आपने सीखा अत्यधिक कुशल सेवा, उन्मुख, ग्राहकों की उपस्थिति कैसे बढाना, आत्मविश्वास को कैसे बढाने से अच्छी तरह से कॉस्मेटिक सेवाएं प्रदान कर सकते हैं, उसके बाद आपने किसी को भी सुंदर दिखने के लिए ब्यूटिशियन की जरूरत होती है। ब्यूटिशियन को चेहरे की मसाज, हेयरकट, पेडिक्योर, वैक्सिंग, मेकअप, आइब्रो जैसे आदि काम करने होते हैं। कुल मिलाकर ब्यूटिशियन का काम लोगों के चेहरे को सुंदर बनाना होता है। इसके लिए वह कई तरह के ब्यूटी प्रोडक्ट का इस्तेमाल करते हैं।आपको ब्यूटी पार्लर में वह सभी सेवाएं जैसे- ब्लीचिंग, फेशियल, बालों की कटिंग, वैक्सिंग, बालों को कलर करना और स्ट्रेट करना, पेडिक्‍योर और मेनिक्‍योर आदि देनी होंगी, जिससे ग्राहक किसी दूसरे पार्लर न जाए। इस तरह से आपने डिप्लोमा कोर्स में सीखकर नारी का सौंदर्य श्रृंगार, सुंदरता कर, आपने डेढ़ साल जॉब करने के बाद आज आपकी खुद की जीनु ब्यूटी के नाम से शॉप है। इस तरह से आप एक सफल मेकअप आर्टिस्ट बनने से आत्मनिर्भर कार्य कर रही है आज भी अपनी समाज की संस्कृति के अनुसार जो हमने बुजुर्गों ने सिखाया, आज भी आप सादगीपूर्ण की तरह रहते हैं, अपने समाज के जो संस्कार है उनकी पालना में आपने 2022 मुम्बई हुई प्रतिस्पर्धा में बेस्ट परफॉर्मेंस करते हुए प्रथम स्थान प्राप्त किया, जनवरी 2024 में हुई प्रतिस्पर्धा में अच्छे परफॉर्मेंस करते हुए आपने दूसरा स्थान प्राप्त किया, आने वाली 6 मार्च को सूरत में आपने महिलाओं के लिए टेक्नीशियन सेमिनार केम्प जैसा रखा उसमें आप अपनी कला भी सिखाएंगे।श्रीमती पुष्पा चोयल ने कहा कि समाज के विवाह और महत्त्वपूर्ण कार्यक्रम जो परिवार में होते हैं, ऐसे कार्यक्रमों में बाहर से मेकअप आर्टिस्ट को बुलाते है वह पैसे भी ज्यादा लेते हैं, यदि मुझे जहां भी अवसर प्रदान होगा वहां पर पैसे भी कम लेऊंगी और समाज मे जाने से मुझे भी गर्व महसूस होगा। आप जरूर मेरा सहयोग करें।। हम यदि हर कार्य मे ईमानदारी और समाज की संस्कृति में रहकर करेंगे तो कोई भी बिजनेस हो या कार्य कोई बुरा नहीं यदि हम गलत करते हैं तब समाज का,परिवार का नाम खराब होता है इस कार्य को बहुत से लोग गलत भी मानते होंगे या सही भी लेकिन जीवन में कला का रोजगार हो और रोजगार को अच्छे से करने से कोई बुरा नहीं है,आपने विषम परिस्थितियों,संघर्ष में अपने आपको ढाला और बुलंद हौसलों से एक नव जीवन की शुरुआत की। अपने पति के व्यवसाय को न केवल संभाला बल्कि नवीन ऊंचाईयां प्रदान की। आपके संघर्षमयी जीवन से समाज की अन्य माताओं व बहनों को जरूर प्रेरणा मिलेगी। संघर्ष में ही जीवन का उत्कर्ष है। संघर्ष से ही जीवन का आनंद और हर्ष है।।जय माता जी री सा। प्रस्तुति/,दुर्गाराम पंवार