सीरवी समाज - मुख्य समाचार

तिरुपुर/ नवनिर्मित (भवन) गृहप्रवेश के उपलक्ष्य में शिक्षा के क्षेत्र में दिए Rs7511रुपये
Posted By : 25 Feb 2024, दुर्गाराम पंवार
तिरुपुर/ नवनिर्मित (भवन) गृहप्रवेश के उपलक्ष्य में शिक्षा के क्षेत्र में दिए Rs7511रुपये। जिला तिरुपुर के कुडुवाई गांव में अम्बाल हार्डवेयर के नाम से बिज़नेस कर रहे श्री किशनलाल जी मुलेवा सुपुत्र टीकमाराम जी सीरवी।मूलनिवासी/बेरा,चायनी, गांव बगड़ी नगर,सोजत पाली ने 22 फरवरी 2024 को अपने नव निर्मित (भवन) गृहप्रवेश माँ आईजी की असीम कृपा व आशीर्वाद से सफ़लपूर्वक कार्यक्रम होने पर सरल स्वभाव के धनी, गौभक्त, सामाजिक सेवा कार्य मे तत्तपर रहने वाले,धार्मिक ओर शैक्षणिक चिंतक आदरणीय श्री किशनलाल जी मुलेवा ने एक होनहार प्रतिभा को शिक्षा के क्षेत्र बढावा हेतु RS-7511 रुपये की राशि राष्ट्रीय सीरवी किसान सेवा समिति के माध्यम से होनहार प्रतिभा के खाते में सीधे ऑनलाइन राशि जमा करवाई।श्री किशनलाल जी मुलेवा ने पिछले साल भी शिक्षा के क्षेत्र में दो होनहार प्रतिभाओं को ऑनलाइन राशि प्रदान की थी। श्री किशनलाल जी मुलेवा ने गृहप्रवेश के समय बाहर से पधारे सभी समाजी बन्धुओं, इष्ट मित्रगणों ओर रिश्तेदारों का धन्यवाद व आभार प्रकट किया।श्री किशनलाल जी मुलेवा ने कहा कि हम नए कोई भी कार्यक्रम करते है उस कार्यक्रम सफ़लता की खुशी में हमें शिक्षा व खेल बढावा हेतु प्रतिभाओं को जरूर सहयोग व मोटिवेट करना चाहिए।इस मौके पर चेत बंदे पत्रिका परिवार के सह-सम्पादक ने साल पहनाकर स्वागत व अभिनंदन कर पत्रिका भेंट की।साथ उपस्थित केरला राज्य में व्यवसाय कर रहे श्री धर्मारामजी सीरवी,MA के MD श्री नरेंद्र जी गहलोत ने घोषणा राशि और नवनिर्मित भवन पर हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं दी। नवनिर्मित भवन गृहप्रवेश के उपलक्ष्य में शिक्षा के क्षेत्र में 7511 रुपये राशि प्रदान करने पर राष्ट्रीय सीरवी किसान सेवा समिति परिवार के सभी कार्यकारिणी सदस्य गण व अखिल भारतीय सीरवी समाज की ओर से बहुत बहुत सादुवाद ओर धन्यवाद प्रकट करते हुए माँ आईजी का भंडार सदैव भरा रहे,आगे भी आप समाज जनहित कार्यों में सेवाएं प्रदान करते रहे।जय श्री आईजी। प्रस्तुति/दुर्गाराम पंवार। राष्ट्रीय सीरवी किसान सेवा समिति।