सीरवी समाज - मुख्य समाचार

##पाली जिला मुख्यालय से 40 किलोमीटर ब्यावर सड़क मार्ग पर उपखंड मुख्यालय का नगर है- सोजत नगर
Posted By : 25 Sep 2023, 05:37:54सीरवी गोविन्द सिंह रोबड़ी
##पाली जिला मुख्यालय से 40 किलोमीटर ब्यावर सड़क मार्ग पर उपखंड मुख्यालय का नगर है- सोजत नगर सोजत नगर में 36 कौम के साथ सीरवी समाज के भी 103 घर है जिनमें सोलंकी बरफा, परिहारिया, राठौड़,चोयल, काग और गहलोत है। सीरवी समाज की उत्पत्ति के बाद जालौर से पाली जिले में आगमन के समय सर्वप्रथम सोजत में ही आकर सीरवी बसे थे, और इन्होंने ही यहां पर हनुमान बालाजी की स्थापना की थी। यहीं से सीरवी आसपास के गांवों में जाकर बसे थे। सीरवियों के बास में श्री आई माता जी की बडेर बनी हुई है, बडेर के आसपास सीरवियों के लगभग 30 घर है, बाकी सीरवी बेरों पर रहते हैं, सोजत नगर के लगभग 12 बेरों पर सीरवी रहते हैं। यहां पर मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा और पाट स्थापना लगभग 40 वर्ष पहले हुई थी पर प्राण प्रतिष्ठा की तिथि एवं समारोह की किसी को जानकारी नहीं है, विशेष बात यह है कि यहां पर पिछले कई सालों से कोटवाल जमादारी नहीं है और पुजारी भी वैष्णव यहां सेवा पूजा कर रहे हैं। इस समय बडेर से कुछ आगे पुराना सभा भवन बना हुआ है जो लगभग 25-30 साल पुराना है। उसके पीछे ही 3500 वर्ग फीट में नया सभा भवन बन रहा है। सीरवी समाज का ट्रस्ट बना हुआ है जिसके अध्यक्ष ओमप्रकाश जी बरफा बेंगलुरु रहते हैं, उपाध्यक्ष मोहनलाल जी सोलंकी, सचिव रतनलाल जी सोलंकी, कोषाध्यक्ष राजू राम जी सोलंकी और सह कोषाध्यक्ष गणेश राम जी परिहारिया है। सीरवी युवा मंडल का भी गठन किया हुआ है जो समय समय पर उत्सव समारोह के आयोजन में मुख्य भूमिका निभाते हैं। सोजत नगर में आसपास के गांवों के 35 सीरवी परिवार सोजत नगर में रहते हैं लेकिन श्री आई माताजी बडेर में उनकी हिस्सेदारी नहीं है, सोजत नगर में रहने वाले सीरवी परिवारों में से मात्र दो सरकारी कर्मचारी रहे हैं, जगदीश भूंडाराम जी सोलंकी एसडीएम कोर्ट में बाबू और स्वर्गीय कानाराम जी बर्फा पंचायत समिति में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी रहे हैं। सोजत नगर में सीरवी समाज की राजनीति में भी भागीदारी है, वर्तमान में वार्ड नंबर 23 से मोहनलाल जी सोलंकी पार्षद है, तथा नगर पालिका में प्रतिपक्ष के नेता है। आपसे पहले तुलसीराम जी सोलंकी पार्षद रहे एवं भावी निवासी तेजाराम जी गहलोत जो सोजत में ही बसे और यहीं वकालात करते हुए आप सोजत से विधायक रहे और सीरवी समाज का नाम रोशन किया हैं। सोजत नगर में सीरवी बंधुओं की लगभग 30 दुकान हैं, जिनमें मेडिकल, किराणा, कपड़ा, बर्तन, हार्डवेयर एवं इलेक्ट्रीकल इलेक्ट्रॉनिक की दुकानें मुख्य है। सोजत के अलावा बेंगलुरु, मैसूर, हैदराबाद, मुंबई, पुणे, चेन्नई, सूरत और पाली में भी व्यवसाय फल फूल रहा है, विशेष कर सोजत नगर में केसाराम भानाराम सोलंकी और हेमाराम प्रतापराम सोलंकी नाम से नामचीन किराणा की पुरानी दुकानें है जो घी के व्यापारी के रूप में भी जाने जाते हैं। दक्षिण भारत में जाने वालों में सर्वप्रथम नाम पूनम जी काग अहमदाबाद बाद में बंगलौर और सूरत, छैलाराम जी सोलंकी बेंगलुरु, मांगीलाल जी बरफा चेन्नई और ओमप्रकाश जी सोहनलाल जी बरफा बेंगलुरु मुख्य है। दक्षिण भारतीय नगरों के संगठनों में ओम प्रकाश जी बर्फा बेलेपेट बडेर के दो बार सचिव रहे हैं। सीरवी समाज का स्थानीय क्षेत्र विकास में सोजत रोड छात्रावास के उच्च माध्यमिक विद्यालय में ओम प्रकाश जी सोहन जी बरफा के द्वारा गणवेश और स्टेशनरी वितरण की गई। सोजत नगर एवं प्रवासी सीरवी बंधुओं द्वारा ही पिछले कई वर्षों से श्री आईजी के नाम से आंखों के आपरेशन का कैंप कराया जा रहा है। तेजाराम जी गहलोत के द्वारा धिनावास रोड पर प्याऊ का निर्माण करवाया गया है। सोजत नगर में श्री आई माताजी धर्म रथ भैल का भव्य बधावा किया गया,भैल का यहां रात्रि विश्राम रहा गणेश उत्सव के कार्यक्रम के कारण धर्म सभा का आयोजन नहीं हो पाया,सोजत नगर के सेवाभावी कानाराम जी ने हर वर्ष की भांति भैलियों की अच्छी सेवा की स्नान कराया एवं प्रतिवर्ष की भांति भैलियों के सींग रंगे। माताजी एवं भैलियों के प्रति आपकी आस्था बनी रहे ऐसी कामना करते हैं। सोजत नगर पाली जिले का बड़ा कस्बा और उपखंड मुख्यालय है यहां सीरवी समाज का नाम रहा है और आगे भी बना रहे ऐसी कामना करते हैं -दीपाराम काग गुड़िया।