सीरवी समाज - मुख्य समाचार

##बिलाड़ा से 8 किमी दूर, बिलाड़ा,जेतीवास,थरासनी,बड़ी, बिजासनी और अटपड़ा के मध्य नई ग्राम पंचायत बिजासनी के ग्राम का नाम हैं - जेलवा।
Posted By : 24 Sep 2023, 05:00:36गोविन्द सिंह पंवार रोबड़ी
##बिलाड़ा से 8 किमी दूर, बिलाड़ा,जेतीवास,थरासनी,बड़ी, बिजासनी और अटपड़ा के मध्य नई ग्राम पंचायत बिजासनी के ग्राम का नाम हैं - जेलवा। लगभग 350 घर की सीरवी बाहुल्य बस्ती में सीरवी समाज के अलावा सुथार, कुम्हार, गोस्वामी, राजपूत, ब्राह्मण, मेघवाल, सरगरा हरिजन आदि बसे हुए हैं। सीरवी समाज के लगभग 200 घर है जिनमें चोयल, राठौड़, परिहार,काग, पंवार, आगलेचा, हाम्बड़ और बरफा निवास करते हैं। यहां पर श्री आई माताजी का भव्य मंदिर बडेर बनाया हुआ है जो कि श्वेत मार्बल में बहुत ही भव्य रूप में निर्मित है,जो सोमपुरा के रूप में पेमाराम जी काग द्वारा निर्मित है, चारों ओर सजावट किया हुआ बरामदा है, यहां पर श्री आई माताजी मंदिर बडेर की प्राण प्रतिष्ठा विक्रम संवत २०७५ के प्रथम जेठ बदी छठ दिनांक 06 मई 2018 को आई पंथ के धर्मगुरु परम आदरणीय दीवान साहब श्री माधव सिंह जी के कर कमलों से, श्री आई माताजी के धर्म रथ भैल के बधावे के साथ हर्षोल्लास से सम्पन्न हुई थी। यहां पर कोटवाल श्री टीलाराम जी पंवार, जमादारी श्री लिकमाराम जी चोयल और पुजारी श्री कानाराम जी राठौड़ अपनी सराहनीय सेवाएं दे रहे हैं। जेलवा में सीरवी समाज ग्राम विकास एवं सेवा समिति रजिस्टर्ड संस्था बनी हुई है जिसके अध्यक्ष पद को श्री मांगीलाल जी चोयल सुशोभित कर रहे हैं, उपाध्यक्ष श्री अन्नाराम जी काग, सचिव श्री कानाराम जी परिहार,सह सचिव श्री प्रेम प्रकाश जी चोयल एवं कोषाध्यक्ष पद पर श्री मिश्रीलाल जी आगलेचा अपनी सराहनीय सेवाएं दे रहे हैं। सरकारी नौकरी में इस गांव के लाल ने जोधपुर संभाग में ग्राम जेलवा का नाम रोशन किया है श्री गोपाराम जी काग जोधपुर विद्युत वितरण निगम से मुख्य अभियंता (chief engineer) के बड़े पद से सेवानिवृत शख्सियत हैं। आपने सभी जगह रहते हुए आम आदमी की सेवा कर बड़ा नाम कमाया। श्री भूराराम जी चोयल सेवानिवृत वरिष्ठ अध्यापक है जो इस ग्राम के भीष्म पितामह है आप धार्मिक और सामाजिक सेवा में सदैव अग्रणी रहते हुए सीरवी समाज जेलवा के परम सम्मानित पुरुष है। सेवा के क्षेत्र में एक और अग्रणी नाम जेलवा में सेवानिवृत शाखा प्रबंधक RMGB श्री मांगीलाल जी चोयल सदैव समाज सेवा में तत्पर रहते हैं। श्री प्रेम प्रकाश जी चोयल सेवानिवृत मैनेजर कोपरेटिव सोसाइटी है, श्री उरजाराम जी चोयल सेवानिवृत लाइनमैन विद्युत विभाग है। वर्तमान में कार्यरत सरकारी नौकरी में श्री अशोक कुमार जी चोयल वरिष्ठ कर सहायक आयकर विभाग जोधपुर, श्री रमेश जी परिहार व्याख्याता इतिहास अन्नजी की ढाणी मारवाड़ जंक्शन, श्री मोतीलाल जी काग (श्रेष्ठ मंच संचालक) प्रधानाध्यापक राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय झुरली, श्री चेनाराम जी राठौड़ कम्पाउन्डर जोधपुर, श्री अरविन्द जी राठौड़ CHO , श्री छोटाराम जी परिहार जोधपुर में केमिस्ट, श्री ओमप्रकाश जी चोयल वेटनरी कम्पाउन्डर, श्री मिश्रीलाल जी आगलेचा अध्यापक झाक, श्री गणेशराम जी काग अध्यापक थरासनी, श्री मंगलाराम जी राठौड़ वरिष्ठ अध्यापक झूपेलाव, कानाराम जी चोयल वरिष्ठ अध्यापक उदलियावास, श्री सुजानराम जी परिहार अध्यापक माणकलाव, श्री बगदाराम जी चोयल सहायक मैनेजर कोपरेटिव सोसाइटी, श्री ओमप्रकाश जी राठौड़ वरिष्ठ अध्यापक बिलाड़ा नंबर 02 विद्यालय और श्रीमती मंजू परिहार हरिया ढाणा में अध्यापिका पद पर कार्यरत है तथा श्री लादूराम जी चोयल विद्या भारती में जिला सचिव पद पर सेवाएँ दे रहे है़। श्री अरविन्द जी परिहार ने MBBS किया और श्री संदीप जी काग,श्री वरूण जी परिहार और श्री चेतन जी राठोड़ MBBS कर रहे हैं साथ ही श्री महेन्द्र जी राठोड़ ने IIT कानपुर से B.Tech की है जो वर्तमान में बैंगलोर में सेवाएँ दे रहे है। जेलवा ग्राम द्वारा राजनीति में भी हिस्सेदारी निभाते हुए श्री अन्नाराम जी चोयल को जेतीवास के सरपंच पद को सुशोभित करने का अवसर मिला है, श्री कानाराम जी परिहार और श्री रामलाल जी चोयल उप सरपंच रहे हैं। श्री अन्नाराम जी पुत्र श्री जोगाराम जी चोयल जेतीवास ग्राम सेवा सहकारी समिति के अध्यक्ष रहे। यहां से व्यापार व्यवसाय में बंगलौर, चेन्नई, हैदराबाद, कोयम्बतूर, मैसूर, सूरत, पूना सेलम और त्रिपुर में सीरवी बंधुओं ने सफलता के झंडे गाड़े हैं। यहां से सर्वप्रथम दक्षिण भारत की राह खोजने वालों में श्री लच्छाराम जी परिहार, मोहनलाल जी बरफा, श्री मोहनलाल जी राठौड़ एवं मंगलाराम जी परिहार ने चेन्नई, नारायण जी आगलेचा ने हैदराबाद मुख्य है। जेलवा ग्राम विकास में श्री सूराराम जी चोयल ने छापर में अवाला निर्माण और कबूतर चबूतरे का निर्माण करवाया, किशनाराम जी,भबूतराम जी, तुलसाराम जी, जोराराम जी पुखाराम जी, ढगलाराम जी चोयल ने GSS के पास प्याऊ का निर्माण करवाया, गोपाराम जी ओगड़राम जी आगलेचा द्वारा जेलवा ग्राम के द्वार का निर्माण करवाया गया, सभी भामाशाहों का बहुत बहुत आभार। जेलवा ग्राम में भादवा सुदी तीज की शाम को भव्य बधावा किया गया गांव में दो सामाजिक समारोह होने से केवल रात्रि विश्राम के बाद भैल की विदाई खारिया नींव के लिए कर दी गई अतः जात कार्य स्थगित रखा गया जो नवरात्रि में किया जायेगा एवं धर्म सभा भी नहीं हो पाई। बिजासनी के आठ परिवार भी जेलवा बडेर से जुड़े हुए हैं उनकी जात भी यहीं पर होती है। जेलवा ग्राम की खुशहाली की मां श्री आई माताजी से कामना करता हूं -दीपाराम काग गुड़िया।