सीरवी समाज - मुख्य समाचार

लोकप्रिय/कलाकार श्री भंवरलाल जी सीरवी हैदराबाद।
Posted By : 21 Sep 2023,दुर्गाराम पँवार
किसी कवि ने क्या खूब लिखा है कि -- यह हर उस व्यक्ति के लिए सफलता का बड़ा मूलमंत्र है जो पुरुषार्थ को साथ लेकर दृढ़ संकल्प इरादों से मंजिल की धुन में आगे बढ़ते रहते हैं।ऐसे व्यक्ति ही जीवन में सफलता अर्जित करते हैं और वे अपने सपने को साकार कर जाते हैं। *चेत बंदे पत्रिका परिवार बैनर तले सामाजिक अधिवेशन एवं कॅरियर कॉउंसिल कार्यक्रम बेंगलुरु में हुए 26 व 27 अगस्त 2023 को आपकी की ओर से कार्यक्रम की प्रथम शुरुआत सांस्कृतिक में भजनों की शुरूआत श्री आईमाताजी की प्रस्तुतियां देकर की गई।* हमारे एक कॉल पर आप व आपकी टीम आकर आपने इस कार्यक्रम के लिए सहयोग प्रदान करने पर आपको पत्रिका परिवार की ओर से बहुत बहुत धन्यवाद व आभार।। यह हर उस व्यक्ति के लिए सफलता का बड़ा मूलमंत्र है जो पुरुषार्थ को साथ लेकर दृढ़ संकल्प इरादों से मंजिल की धुन में आगे बढ़ते रहते हैं।ऐसे व्यक्ति ही जीवन में सफलता अर्जित करते हैं और वे अपने सपने को साकार कर जाते हैं। संक्षिप्त परिचय/ सरल स्वभाव, हँसमुख, व्यवहार कुशल,मिलनसार, धार्मिक पर्वती के धनी,कर्मठ, युवाओं को जोश भरने वाले भजनों के कलाकार, सिंगर श्रीमान भंवरलाल सुपुत्र श्री रामलाल जी सोलंकी। मूलनिवासी/गांव कोलपुरा, पंचायत धनला, तहसील मारवाड़ जंक्शन, पाली। वर्तमान/मेड़चल,हैदराबाद,तेलगांना।प्रतिष्ठान:-रामदेव मार्केटिंग। सांस्कृतिक की दुनिया में आपने शुरुआत करीब दस साल पहले की ओर बचपन से आपको खूब सौक रहा भजन गाने का।कोई भी धार्मिक स्थलों पर, या अन्य धार्मिक कार्यक्रम में जाकर सुनते थे और मन मे एक भाव रखा कि मुझे भी एक दिन भजनों का कलाकार बनना है,आपने मन मे ठान कर छः महीने तक जब भी समय मिलता तब घर पर प्रक्टिस करते व बाहर छोटे छोटे कार्यक्रम में एक दो भजन की प्रस्तुति देते,आपकी मेहनत और लगन से आप एक भजनों के कलाकार बनें, वर्तमान समय मे आप समाज के लोकप्रिय कलाकार के नाम से जाने जाते है।आपके अथक प्रयासों से अबतक दस सालों में आपका इस प्रकार का परफॉर्मेंस रहा और बेहतरीन बेस्ट भी दिया। स्टूडियो में आपका पहला भजन *श्री मायली माताजी का रिकॉर्ड रहा।* जो समाज मे आपका ये भजन लोकप्रिय बना। मीठा-मीठा बोले मोरुडा मायली माताजी के धाम। दूसरा:- *चौधरी मदरो मदरो मुलके लागे फुटरो।* तीसरा :- *सिरवीयो कुलदेवी अंबापुर सु आया देखो देखो आई माता जी री वेल आवे* वैसे तो बहुत सारे गाने करें आपने फागण सोंग्स बन्ना बन्नी, लोकगीत/ लगभग 500 से ज्यादा सोंग्स रिकॉर्ड करें,आपका लगभग सभी रिकॉर्ड मेवाड़ी ब्रदर्स भीलवाड़ा में होता है। वीडियो एडिटिंग का काम वीरू गोयल जोधपुर में करते हैं आपका यूट्यूब चैनल है *आई माता म्यूजिक* और *bhanwar seervi official* है अबतक आपने विवाह के बहुत से कार्यक्रम किए व,स्टेज कार्यक्रम,ओर गृह प्रवेश,साथ ही भादवी बीज,माई बीज के बहुत से कार्यक्रम किए,होली कार्यक्रम,प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम, अबतक आपने 400 से अधिक गाने स्टूडियो में गाए है। लाइव में भजन संध्या शादी का स्टेट प्रोग्राम भी करते हैं बड़ा स्टेज कार्यक्रम आपका पहला श्री आईमाता प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव हुआ संगारेड्डी वढेर हैदराबाद में।,उसमें आपका भजन सॉन्ग रहा *हालो भक्तों हालो आपा संगारेड्डी रे माई मेला लागो आई माता रो* इसके बाद बाबा रामदेव जी प्राण प्रतिष्ठा गुड़िया ओर प्राण प्रतिष्ठा होसुर तमिलनाडु व राणावास। आपने हैदराबाद में अनेकों गृह प्रवेश के कार्यक्रम किए। अनेको कार्यक्रम भी तीन चार प्रांत में किया। वर्तमान में कर भी रहे हैं। आपका कहना है कि वर्तमान समय में हमारे समाज मे 35 से अधिक भजनों के कलाकार है साथ ही 10 से अधिक नृत्य कलाकार भी है,व 10 से अधिक अच्छे सिंगर भी है ओर एंकर,(मंच संचालक) कवि, शायर, कथावाचक,स्टूडियो, यूट्यूब चैनल,साउंड सिस्टम, आर्ट, रंगोली,कैमरा,ग्राफिक्स ओर भी अन्य विषय मे होनहार प्रतिभाएं है, जो अपना बेस्ट परफॉर्मेंस जंहा उनको मौका करते है।यानी सांस्कृतिक कार्यक्रमों की पूरी टीम तैयार है समाज के बन्धुओं से विनम्र निवेदन है कंही भी सांस्कृतिक कार्यक्रम जैसा हो समाज के कलाकारों को मौका अवश्य देवे ताकि वो भी समाज के लिए अपनी ओर से बेहतरीन प्रदर्शन कर सकें। मुझे पूर्ण विश्वास है आप आगे आने वाले कार्यक्रमों में होनहारों को बुलाएंगे हम सभी मिलकर अच्छा करने का प्रयास भी करेंगे।आदरणीय भजनों के कलाकार श्री भंवरलाल जी सोलंकी को सांस्कृतिक कार्यक्रमों की उपलब्धिया पर चेत-बंदे पत्रिका परिवार/राष्ट्रीय सीरवी किसान सेवा समिति/सीरवी समाज डॉट कॉम व अखिल भारतीय सीरवी समाज की ओर से बहुत बहुत हार्दिक बधाई व उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं।प्रस्तुति/दुर्गाराम पंवार।