सीरवी समाज - मुख्य समाचार

##तहसील मुख्यालय सोजत नगर से 11 किमी मंड़ला मोड़ से बिलाड़ा स्टेट हाईवे पर रुंदिया से दो किमी पहले स्थित 500 घर की बस्ती एवं पंचायत मुख्यालय का गांव है- मंडला।
Posted By : 19 Sep 2023, 09:02:48गोविन्द सिंह पंवार रोबड़ी
##तहसील मुख्यालय सोजत नगर से 11 किमी मंड़ला मोड़ से बिलाड़ा स्टेट हाईवे पर रुंदिया से दो किमी पहले स्थित 500 घर की बस्ती एवं पंचायत मुख्यालय का गांव है- मंडला। इस गांव में सीरवी, देवासी, राजपूत, राजपुरोहित, कुम्हार, नाई, दरजी, मेघवाल, सरगरा, चौकीदार दमामी, गर्ग, वैष्णव, रावत, बंजारा, भाट तथा गिरी पुरी निवास करते हैं। सीरवी समाज के लगभग 125 घर है जिनमें सोलंकी, काग, आगलेचा, पंवार, लचेटा, राठौड़, चोयल आदि निवास करते हैं। यहां सोलंकी सर्वाधिक मात्रा में निवास कर रहे हैं। यहां पर श्री आई माताजी मंदिर बडेर की प्राण प्रतिष्ठा सन 1987 में श्री आई माता जी के धर्मरथ भैल एवं धर्मगुरु दीवान साहब के कर कमलों से हर्षोल्लास से संपन्न हुई थी। बडेर काफी पुरानी हो जाने पर उसके स्थान पर ही नई बडेर का निर्माण कार्य चल रहा है। जिसकी तकरीबन 60 लाख की लागत लग चुकी है, इस नव निर्मित मंदिर का कार्य पूर्ण होने पर अगले वर्ष प्राण प्रतिष्ठा की तैयारी है। वर्तमान बडेर के आसपास स्थान का अभाव है बडेर के सामने सीरवी बंधुओं के भूखंड है जो बडेर के लिए आ जाते हैं तो सोने पे सुहागा हो जाएगा। वर्तमान में यहां पर कोटवाल श्री गुमनाराम जी सोलंकी एवं जमादारी श्री चुन्नीलाल जी सोलंकी तथा पुजारी श्री मंगलाराम जी आगलेचा अपनी सराहनीय सेवाएं दे रहे हैं। वर्तमान में श्री आई माता जी का पाट पुरानी बडेर में स्थापित है, जो नवनिर्मित बडेर के पीछे है। वहां पर पूजा अर्चना हो रही है। मंडला ग्राम पंचायत में सरदारपुरा,आसन तथा धंधेड़ी गांव आते हैं यहां वर्तमान में श्री दलपत राज सीरवी (काग) सरपंच पद पर आसीन है, आपसे पूर्व आपकी धर्मपत्नी श्रीमती राधा देवी काग सरपंच रह चुकी है, श्री नारायण लाल जी सोलंकी यहां से दो बार सरपंच पद पर आसीन रहे एवं आप एक बार पंचायत समिति सदस्य रह चुके हैं। मंडला ग्राम में चारभुजा जी मंदिर, रामदेव जी मंदिर, अलख जी महाराज का मंदिर, केरिया बावजी मंदिर तथा नागणेच्या माता मंदिर बने हुए हैं, इसी गांव में सोलंकी परिवारों के पूर्वज पीथा महाराज की छतरी बेरा गोरवा पर बनी हुई है। मंडला से सरकारी नौकरी में श्री हीरालाल जी सोलंकी सेवानिवृत वरिष्ठ अध्यापक है, श्री दल्लाराम जी आगलेचा सेना सेवा में ड्राइवर के पद से सेवानिवृत हो चुके हैं। इस समय भूंडाराम जी वरिष्ठ अध्यापक बिलाड़ा, चुन्नीलाल तृतीय श्रेणी अध्यापक खोखरा एवं श्री नत्थाराम जी प्रबोधक तृतीय श्रेणी पद पर मंडला में अपनी सेवा दे रहे हैं।अब दक्षिण भारत से भी प्रतिभाएं नौकरी में रुचि दिखा रहे हैं जिनमें ओगड़राम जी के सुपुत्र सिंगापुर में साफ्टवेयर इंजीनियर के रूप में सेवा दे रहे हैं और भी प्रतिभाएं CA,MBA कर अपने परिवार तथा सीरवी समाज का नाम रोशन कर रहे हैं। व्यापार व्यवसाय में यहां से चेन्नई, बेंगलुरु, सूरत, अहमदाबाद में सीरवी समाज के बंधु सफलता के झंडे गाड़ रहे हैं, दक्षिण भारत में मंडला ग्राम से सर्वप्रथम पधारने वालों में ओगड़राम जी कोयम्बतूर, पोकरराम जी बंगलौर, हरिराम जी सोलंकी मैसूर और तुलसी राम जी काग बंगलौर गये। मैसूर में श्री आई माताजी मंदिर बडेर की प्राण प्रतिष्ठा समारोह में सोलंकी परिवार ने मंडला का नाम रोशन किया एवं प्राण प्रतिष्ठा के पश्चात श्री हरिराम जी सोलंकी कर्नाटक सीरवी समाज मैसूर के अध्यक्ष पद पर आसीन रहे। श्री भंवरलाल जी आगलेचा बेलूर क्रास बडेर के अध्यक्ष पद पर आसीन है, श्री भगाराम जी सोलंकी चेन्नई के कबूतर खाना ट्रस्ट के अध्यक्ष पद पर दायित्व निर्वहन कर रहे हैं। दक्षिण भारत के अन्य नगरों में भी सीरवी बंधु पदाधिकारी हो सकते हैं लेकिन सूचना के अभाव में नाम प्रकाशित नहीं कर पाये है इसे अन्यथा नहीं लेवें। मंडला ग्राम लाइमस्टोन खनिज संपदा वाला गांव है, जहां पर राजेंद्रसिंह कछावा द्वारा खनिज निकाले जा रहे हैं, जिसे कई प्रांतों में भेजा जा रहा है। मंडला ग्राम विकास में एक से बढ़कर एक भामाशाह है जिनमें श्री नारायण लाल जी, हरिराम जी मोहनलाल जी सोलंकी द्वारा उच्च माध्यमिक विद्यालय में एक कमरा एवं बरामदा निर्माण, काग परिवार मंडला द्वारा 300 पट्टी का हाॅल निर्माण, श्री कुन्नाराम जी सोलंकी द्वारा श्री कालका माता गौ शाला में दो कमरे एवं बरामदा निर्माण, श्री नारायण लाल जी, हरिराम जी, मोहनलाल जी सोलंकी द्वारा दो कमरे मय बरामदा निर्माण, श्री ओगड़राम जी सोलंकी द्वारा कबूतरों का चबूतरा, श्री चार भुजा जी मंदिर प्राण प्रतिष्ठा में भी सीरवी समाज ने बोली लाभ लेने में अग्रणी भूमिका निभाई। कालका माता गौ शाला के वर्तमान अध्यक्ष पद का दायित्व निर्वहन श्री नारायण लाल जी सोलंकी और सचिव पद का दायित्व निर्वहन श्री हीरालाल जी सोलंकी सेवानिवृत वरिष्ठ अध्यापक कर रहे हैं एवं गौ माता की तन मन धन से सेवा कर रहे हैं। कल दिनांक 15/09/23 को श्री आई माताजी के धर्मरथ भैल का भव्य बधावा किया गया संध्या आरती में बहुत अच्छी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे। आज दिनांक 16/09/23 को जल्दी जात करवा कर प्रातः 10:00 बजे अटपड़ा गांव में चोयल परिवार के भैल के निमंत्रण पर अटपड़ा के लिए विदाई की गई। ग्राम मंडला के मंदिर की शीघ्र प्राण प्रतिष्ठा की लापसी प्रसाद की आशा करते हुए मंडला ग्राम की खुशहाली की मां श्री आईजी से कामना करता हूं -दीपाराम काग गुड़िया।