सीरवी समाज - मुख्य समाचार
सिर्वी समाज द्वारा श्री आई माताजी का प्रकोटस्व उत्सव धूमधाम से मनाया
Posted By : Manohar Seervi 17 Sep 2023, 13:40:41
सिंघाना (स्वदेश समाचार ) सिर्वी समाज द्वारा अपनी कुलदेवी श्रीआई माताजी का प्रोकटत्सव भादवी बीज को बड़ी धूमधाम से सिंघाना बनाया गया यहा इस पर्व पर सिर्वी समाज में उत्साह उमंग का भक्ति भाव का नजर आया माता जी के प्रकट उत्सव पर मंदिर परिसर को विशेष श्रृंगारित किया कर छप्पन भोग प्रसादी का भोग लगाया ..साथथ ही यहां इस पर्व पर विशाल अखंड ज्योत की शोभायात्रा श्रीआई माताजी मंदिर सुसज्जित पर रथ पर विराजित कर नगर भ्रमण किया गया जो विभिन्न मार्गो से होती हुई पुनः श्री आई माता मंदिर प्रांगण पहुंची जगह-जगह श्री आई भक्तों द्वारा अखंड ज्योत और गादी पाठ की पूजा अर्चना करते हुए क्षेत्र की सुख समृद्धि की मंगल कामना महिलाएं भी शोभायात्रा में मंगल गीत गाते हुए साथ चल रही थी वह युवा पारंपरिक ढोल पर नृत्य करते हुए साथ चल रहे थे इस अवसर पर गोविंद बर्फा (बर्फा परिवार )द्वारा माताजी की गादी एव मंदिर में विराजित सभी देवता गणो के वस्त्र ध्वजा चढ़कर धर्म लाभ लिया इस पावन अवसर पर समाज बंधुओ द्वारा विभिन्न अलग-अलग बोलीया लगाना, ध्वज चढ़ाना , माताजी की महाआरती करना , घंटी घड़ियाल शंख बजाना , माताजी की चवर डोना , भोजन शाला में झाड़ू लगाना , पत्तल उठाना आदि प्रकार की विभिन्न 26 बोलियां लगाकर धर्म लाभ लिया इस पावन अवसर पर राहुल बद्रीलाल बर्फा द्वारा महाआरती की गई इस अवसर पर सामाजिक सहभोज बर्फा परिवार कर गया इस कार्यक्रम को सफल बनाने में समाज सकल पंच के अध्यक्ष भगवान बरफा पूनम चंद जमादारी मोती जी कोटवाल पूनम चंद्र चौधरी कमल मुकाती कमल बरफा अशोक राठौर संदीप सेप्टा गोपाल बरफा आदि बड़ी संख्या में समाज बंधु उपस्थित है वह इस कार्यक्रम में सफल बनाने में सहभागिता की...! #
विजय राठौर सिंघाना
सहयोगी - सीरवी समाज संपूर्ण भारत website.com
दिनांक 17/09/2023
माता जी को 56 भोग
शोभा यात्रा में अखंड ज्योत स्थापित