सीरवी समाज - मुख्य समाचार

Posted By : 16 Sep 2023, 06:21:50गोविन्द सिंह पंवार रोबड़ी

##तहसील मुख्यालय सोजत नगर से 11 किमी, सोजत रोड से 6 किमी दूर खोखरा, पाचुंडा कलां, सोजत रोड, सियाट और सरदारपुरा के बीच 450 घर की बस्ती सियाट ग्राम पंचायत का गांव है- पाचुंडा खुर्द।
इस गांव में सीरवी, देवासी, राजपूत, कुम्हार, माली, गर्ग, मेघवाल, सरगरा, लोहार, चौकीदार, ब्राह्मण और वैष्णव निवास करते हैं।
सीरवी समाज के लगभग 70 घर है, जिनमें आगलेचा, सैणचा, गहलोत, मुलेवा, बरफा, चोयल और भायल यहां निवास करते है।
यहां श्री आई माताजी मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा विक्रम संवत २०६६ जेठ सुदी छठ दिनांक 29 मई 2009 को श्री आई माता जी के धर्म रथ भैल और परम पूज्य दीवान साहब माधव सिंह जी के कर कमलों से हर्षोल्लास से संपन्न हुई।
वर्तमान में यहां पर कोटवाल श्री गुणाराम जी गहलोत, जमादारी श्री मांगीलाल जी आगलेचा एवं पुजारी श्री पुखाराम जी आगलेचा अपनी सराहनीय सेवाएं दे रहे हैं।
श्री आई माताजी मंदिर बडेर पुराना पर भव्य बना हुआ है मंदिर के सामने बड़ा हाॅल है जिसमें चित्रकारी की हुई है, मंदिर के पास में शेड बना हुआ है और मंदिर के पीछे बड़ा भूभाग है जिसमें बड़ा हाल है और सभी तरह की आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध है।
स्थानीय गांव में अब तक सरकारी नौकरी में किसी ने खाता नहीं खोला है, परन्तु अब हैदराबाद में श्री कैलाश जी आगलेचा डॉक्टर बनकर सेवाएं दे रहे हैं।
राजनीति में यह गांव सियाट पंचायत में आता है, यहां पर सियाट और पाचुंडा खुर्द गांव के निवासी देवाराम जी सोलंकी और उनकी धर्मपत्नी चौथी देवी सोलंकी दोनों एक एक बार सियाट के सरपंच रहे हैं। कूकाराम जी सोलंकी एवं श्री भगाराम जी सोलंकी सियाट ग्राम पंचायत के उप सरपंच रहे।
व्यापार व्यवसाय में यहां से बेंगलुरु, चेन्नई, हैदराबाद, पूना, सूरत, अहमदाबाद आदि में सीरवी सफलता के झंडे गाड़ रहे हैं। यहां से सर्वप्रथम दक्षिण भारत में जाने वालों में लालाराम जी आगलेचा, पुनाराम जी चोयल, पुखाराम जी आगलेचा, मोतीराम जी आगलेचा, भंवरलाल जी एवं आगलेचा चेन्नई, सुखाराम जी आगलेचा बेंगलुरु और राजाराम जी आगलेचा ने हैदराबाद में अपना तथा अपने गांव का नाम रोशन किया।
सीरवी समाज पाचुंडा खुर्द द्वारा सीरवी छात्रावास सोजत रोड में एक कमरा निर्माण, पाचुंडा खुर्द बस स्टैंड पर प्याऊ और दुकानों के लिए जमादारी मांगीलाल जी आगलेचा के परिवार ने गांव को निशुल्क भूमि भेंट की उस पर सीरवी समाज ने प्याऊ एवं दुकानों का निर्माण करवाया इनके पास श्री भालुराम जी आगलेचा ने ट्यूबवेल खुदवाया। श्री हेमाराम जी चोयल और श्री कालूराम जी चोयल ने विद्यालय में एक एक कमरा निर्माण करवाया। दुर्गाराम जी चोयल ने गांव के पास नदी किनारे उवाला निर्माण करवाया, श्री तेजाराम जी चोयल ने गौशाला में उवाला निर्माण करवाया।इस तरह छोटे से गांव में सीरवी भामाशाह ग्राम विकास में सदैव अग्रणी रहे हैं।
यहां के स्वर्गीय भूराराम जी आगलेचा गुप्त तपस्वी संत थे आपकी भविष्यवाणी सही साबित होती थी आपको आज भी लोग याद करते हैं।
कल शाम को यहां पर श्री आई माताजी धर्म रथ भैल का भव्य बधावा किया गया शाम को संध्या आरती में अच्छी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे आज दिन में धर्म सभा में माताओं बहनों एवं बांडेरुओं ने श्री आई माताजी के इतिहास को सुना एवं प्रसन्नता व्यक्त की।