सीरवी समाज - मुख्य समाचार

##सोजत नगर से 11 दूर किमी पंचायत मुख्यालय का गांव जो आसपास के क्षेत्र का बाजार है, जिसमें आसपास के कई गांव से लोग खरीदारी के लिए यहां आते हैं, और यह गांव रेलवे की देन है जिसे रेलवे लाइन निकलने पर स्टेशन के रूप में बसाया गया प्रारंभ में धूंधला के पास स्टेशन बना होने से धूंधला का स्टेशन कहलाता था पर वास्तव में इस गांव का नाम है- सोजत रोड।
Posted By : 14 Sep 2023, 12:00:48गोविन्द सिंह पंवार रोबड़ी
##सोजत नगर से 11 दूर किमी पंचायत मुख्यालय का गांव जो आसपास के क्षेत्र का बाजार है, जिसमें आसपास के कई गांव से लोग खरीदारी के लिए यहां आते हैं, और यह गांव रेलवे की देन है जिसे रेलवे लाइन निकलने पर स्टेशन के रूप में बसाया गया प्रारंभ में धूंधला के पास स्टेशन बना होने से धूंधला का स्टेशन कहलाता था पर वास्तव में इस गांव का नाम है- सोजत रोड। सोजत रोड में आसपास के कई गांवों के सीरवी बंधुओं ने अच्छे बाजार के कारण व्यापार व्यवसाय के लिए इस नगर को चुना और धीरे-धीरे ये यहां के निवासी होते गए, सीरवी समाज सोजत रोड की विशेष कर आसपास के 32 गांवों के सीरवी बंधुओं के सामूहिक प्रयास से निर्मित सीरवी छात्रावास से पहचान है। सीरवी छात्रावास फुलाद रोड पर एक बहुत ही उपयोगी परिसर है जिसमें रोड़ साईड पर 38 दुकानें है। दुकानें केवल सीरवी बंधुओं को किराए पर दी जाती है जिससे किसी तरह का विवाद नहीं हो इस समय 3250/- रुपए प्रतिमाह किराया संस्था को आय प्राप्त हो रही है। छात्रावास में श्री आई माताजी का भव्य मंदिर है। पुराना सभा भवन है। जहां सीरवी समाज की कई बड़ी सफलतम बैठकें हो चुकी है। वर्तमान में नये कार्यालय को पूरी तरह से एयरकंडीशन बनाया गया है जिसे आधुनिक रूप से फर्नीचर से सजाया गया है इसमें अध्यक्ष के साथ छात्रावास क्षेत्र के सभी गांवों के प्रतिनिधियों के लिए कुर्सी नियत की हुई है। छात्रों के रहने की उत्तम व्यवस्था है दो मंजिला भवन में हर कमरे में दो विद्यार्थियों के रहने की पर्याप्त सुविधा है। यहां पर भामाशाह नारायण लाल जी गहलोत निवासी फूलिया के द्वारा विद्यालय भवन का निर्माण करवा कर छात्रावास के महत्व को और बढ़ा दिया।आज विज्ञान संकाय के साथ सीनियर सेकेंडरी स्कूल का संचालन सीरवी शिक्षा समिति के द्वारा किया जा रहा है। वर्तमान में सेवानिवृत्त प्रधानाचार्य श्री पेमाराम जी लचेटा निवासी सांडिया इस समिति के अध्यक्ष पद का दायित्व निर्वहन कर रहे हैं आपके साथ विद्वान शिक्षकों की टीम कार्यकारिणी में है।इस संस्थान में श्री भेराराम जी सैणचा प्रधानाचार्य के रूप में अपनी टीम के टीम लीडर बनकर विद्यालय विकास के लिए सदैव तत्पर है, आप लगभग पिछले पन्द्रह वर्ष से इस विद्यालय को अच्छे शिक्षक रुप में अपनी सराहनीय सेवाएं दे रहे हैं। कोरोना काल से छात्र संख्या में पुनः वृद्धि करते हुए वर्तमान में इस विद्यालय में लगभग 253 विद्यार्थी विद्याध्ययन कर देश के संस्कार वान नागरिक बन रहे हैं। इस विद्यालय को बेहतर परीक्षा परिणाम और खेल प्रतिभाओं को निखारने का भी गौरव प्राप्त है। यहां का छात्रावास बहुत पुराना है इस छात्रावास के लिए 12-02-1974 को जमीन क्रय की गई, कार्यकारिणी ने अथक परिश्रम से धन जुटाया और छात्रावास भवन बहुत ही मौके की जगह पर निर्मित हो गया। इसमें कई पुरानी कार्यकारिणी की मेहनत और लगन का यह परिणाम है जिसके नींव के पत्थर बनने वालों को सीरवी समाज कभी भुला नहीं पायेगा। यह छात्रावास लगातार विकास करते हुए आज सभी तरह की सुविधाओं से संपन्न है वर्तमान में प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए प्रतियोगी परीक्षार्थी यहां पर रहकर अध्ययन कर रहे हैं जिनके लिए डिजिटल लाइब्रेरी की व्यवस्था की हुई है, फ्री वाई-फाई की सुविधा है रहने के लिए कमरे हैं अपने भोजन के लिए विद्यार्थी अपने स्तर पर सब्जी खरीद कर लाते हैं एक महिला द्वारा भोजन बनवाया जाता है जिनका खर्च विद्यार्थी स्वयं उठाते हैं।इस समय लाईब्रेरी का उपयोग करते हुए छात्रावास में 27 विद्यार्थी विद्याध्ययन कर रहे हैं। जिनमें अटपड़ा और सुमेरपुर तक के विद्यार्थी है। इस समय सोजत रोड में लगभग 100 घर है जिनमें किसी भी गांव की सर्वाधिक गौत्र यहां पर है क्योंकि यहां पर चारों ओर से सीरवी आकर बसे है, यहां बसे हुए सीरवी परिवारों में हाम्बड़, गहलोत, भायल, चोयल, सोलंकी, बरफा, आगलेचा, सिन्दड़ा,काग, सानपुरा, परिहार, सैणचा, मोगरेचा, राठौड़,सेपटा, पंवार और मुलेवा बसे हुए हैं। यहां श्री आई माताजी मंदिर बडेर की प्राण प्रतिष्ठा विक्रम संवत २०५३ की जेठ सुदी छठ दिनांक 23 मई 1996 को परम आदरणीय दीवान साहब श्री माधव सिंह जी के कर कमलों से संपन्न हुई थी। यहां पर कोटवाल जमादारी के स्थान पर कार्यकारिणी द्वारा व्यवस्था की जाती हैं, नवीन कार्यकारिणी का मंदिर के पास पट्ट बना कर लगाया हुआ रहता है। वर्तमान में कार्यकारिणी के अध्यक्ष पद पर श्री रतनलाल जी फौजी आसीन है, उपाध्यक्ष श्री कन्हैयालाल जी गहलोत ( मिस्त्री), सचिव श्री प्रतापराम जी,सह सचिव श्री सुजाराम जी, कोषाध्यक्ष पद पर श्री रामलाल जी अपनी सेवा दे रहे हैं। पूजा करने के लिए खारिया सोडा के पेमाराम जी परिहार पुजारी के रूप में अपनी सराहनीय सेवा दे रहे हैं। भविष्य में सांसरी और जाणूंदा की तर्ज पर भोजनशाला प्रारंभ करने की योजना है रसोई घर और भोजन ग्रहण करने के लिए हाॅल निर्माण हो चुका है कुछ फर्नीचर कार्य शेष है। यहां पर श्री आई माताजी के धर्म रथ भैल का भव्य बधावा किया गया दिन में स्थानीय श्री आई जी विद्यालय के कक्षा 6 से 12 तक के विद्यार्थियों एवं सम्पूर्ण स्टाफ को सीरवी समाज की माताओं बहनों और बांडेरुओं के साथ श्री आई माताजी का इतिहास,परचे और चमत्कार सुनाये गये सभी ने लगभग डेढ़ घंटे तक इतिहास को तन्मय होकर सुना। सीरवी समाज छात्रावास सोजत रोड के निरन्तर प्रगति की शुभकामनाएं -दीपाराम काग गुड़िया।