सीरवी समाज - मुख्य समाचार

##आज से दस साल पहले तक मारवाड़ जंक्शन, भगवानपुरा, बिठौड़ा, नरसिंहपुरा को मीठा पानी पिलाने वाला, मारवाड़ जंक्शन और राणावास के मध्य लगभग 8-9 किमी की दूरी पर बसा हुआ है गांव - चेलावास।
Posted By : 08 Sep 2023, 07:23:08गोविन्द सिंह पंवार रोबड़ी
##आज से दस साल पहले तक मारवाड़ जंक्शन, भगवानपुरा, बिठौड़ा, नरसिंहपुरा को मीठा पानी पिलाने वाला, मारवाड़ जंक्शन और राणावास के मध्य लगभग 8-9 किमी की दूरी पर बसा हुआ है गांव - चेलावास। गादाणा पंचायत का चेलावास गांव लगभग 600 घर की बस्ती है जिसके चारों ओर गादाणा, आंगदूष, भगवानपुरा, नरसिंहपुरा, कारोलिया और चिरपटिया गांव आये हुए हैं। यह गांव सीरवी बाहुल्य गांव है जिनमें अन्य क़ौम में मीणा, मेघवाल, राजपूत, रावणा राजपूत, देवासी, कुम्हार और जैन लगभग बाहर रहते हैं। सीरवी समाज के 100 से ऊपर घर है जिनमें काग, परिहार, लचेटा, पंवार,चोयल एवं गहलोत निवास करते हैं। सन् 2011 में वैशाख सुदी छठ को श्री आई माताजी मंदिर बडेर की प्राण प्रतिष्ठा श्री आई माताजी के धर्म रथ भैल और परम पूज्य दीवान साहब माधव सिंह जी के कर कमलों से बड़े हर्षोल्लास से सम्पन्न हुई थी। इस बडेर में वर्तमान में कोटवाल श्री राजाराम जी घीसारामजी काग, जमादारी श्री मेघाराम जी चतराजी लचेटा और पुजारी श्री ढगलाराम जी जेताजी काग अपनी सराहनीय सेवाएं दे रहे हैं। श्री आई माताजी मंदिर बडेर के पास सभी सुविधाओं से युक्त समाज भवन बनाया गया जिसका लोकार्पण परम पूज्य दीवान साहब माधव सिंह जी के कर कमलों से 26 अप्रैल 2023 वैशाख सुदी छठ विक्रम संवत २०८०वार बुधवार को श्री आई माताजी मंदिर बडेर प्राण प्रतिष्ठा समारोह के बारह वर्ष पूरे होने के अवसर पर आयोजित भव्य समारोह में किया गया। स्थानीय ग्राम से नौकरी एवं राजनीति में खाता ही नहीं खुला है,अब दक्षिण भारत में बंगलौर से श्री दीपक परिहार ने सीए बनकर गांव का नाम रोशन किया है। व्यापार व्यवसाय में चेलावास से बंगलौर, हैदराबाद, पूना, सूरत, मुम्बई और भिलाड़ में सीरवी बंधुओं ने सफलतम रूप में अपना लोहा मनवाया है। यहां से दक्षिण भारत में राह दिखाने वालों में श्री तिलोक राम जी काग सूरत, दल्लाराम जी लचेटा एवं बाबूलाल जी लचेटा बंगलौर एवं सज्जा राम जी लचेटा हैदराबाद मुख्य है। स्थानीय ग्राम चेलावास में श्रीमती नाजूबाई धर्मपत्नी अमराराम जी काग की स्मृति में उनके पुत्रों द्वारा उच्च माध्यमिक विद्यालय का मुख्य द्वार बनवाया गया, श्रीमती केसी बाई धर्मपत्नी भीमाराम जी काग की स्मृति में स्कूल में प्याऊ बनवाई गई एवं वर्तमान में हाल निर्माण के कार्य में सबसे अधिक योगदान श्री बाबूलाल लखाजी लचेटा का है आप सभी भामाशाहों का बहुत बहुत आभार। स्थानीय ग्राम से श्री नारायण लाल जी लचेटा बलेपेट बडेर के सचिव रहे, दल्लाराम जी लचेटा उपाध्यक्ष रहे। वर्तमान में दूदाराम जी काग बलेपेट बडेर बंगलौर के खेल मंत्री, चुन्नीलाल जी काग एवं गोमाराम जी लचेटा बलेपेट बडेर के कार्यकारिणी सदस्य रहे है। श्री गेनाराम जी पंवार सीरवी सेवा संघ के सदस्य है। तिलोक राम जी काग सूरत बडेर के कोषाध्यक्ष पद पर आसीन रहे हैं। यहां पर चैत्र सुदी दशमी को श्री भद्रेश्वर महादेव मंदिर पर भव्य मेला लगता है एवं चेलावास से जारी मौसम बुलेटिन आसपास के गांवों के लिए मौसम की सटीक भविष्यवाणी करता है इस कारण भी वर्तमान में चेलावास का बड़ा नाम है। चेलावास में श्री आई माताजी के धर्म रथ भैल का भव्य बधावा किया गया रात में धर्म सभा में उपस्थित माताओं बहनों और बांडेरुओं ने श्री आई माताजी का इतिहास सुना तथा सराहना की धर्म सभा के बाद रात में भजन संध्या का आयोजन हुआ,दिन में फिर धर्म का आयोजन हुआ। चेलावास की खुशहाली की मां श्री आईजी से कामना करता हूं - दीपाराम काग गुड़िया।