सीरवी समाज - मुख्य समाचार

##जिस गांव की छड़ी देवड़ा सीरवी परिवार के द्वारा रोपने पर पुराने गांव से राजपूत स्वयं भी साथ आकर बसे हैं वह गांव है - मानी।
Posted By : 19 Aug 2023, 13:18:05गोविंद सिंह पंवार रोबड़ी
##जिस गांव की छड़ी देवड़ा सीरवी परिवार के द्वारा रोपने पर पुराने गांव से राजपूत स्वयं भी साथ आकर बसे हैं वह गांव है - मानी। मारवाड़ जंक्शन से लगभग 25 किलोमीटर गुड़ा केसर सिंह पंचायत में जोजावर से लगभग 10 किलोमीटर की दूरी पर 250-300 घर की खुशहाल एवं सीरवी आबाद गांव है मानी।इस गांव में सीरवी समाज के लगभग 125-150 घर है जिनमें से अधिकांश दक्षिण भारत में व्यापार व्यवसाय में लगे हुए हैं परन्तु गांव में श्री आई माता जी व धर्म के प्रति पूर्ण समर्पण है। यहां पर सर्वाधिक देवड़ा गोत्र एवं उसके बाद पंवार,आगलेचा,बरफा, सोलंकी,काग और चोयल गौत्र के परिवार बसे हुए हैं। यहां पर श्री आई माताजी की जूनी धाम बडेर गांव की स्थापना के साथ जमादारी के घर में की गई थी बाद में नई बडेर बना कर उसमें पाट स्थापना श्री पूना बाबाजी के कर कमलों से विक्रम संवत 2034 सन् 1977 में आज से लगभग 44 वर्ष पूर्व समारोह पूर्वक सम्पन्न हुई थी।पर उस समय भैल और दीवान साहब का आगमन नहीं हुआ था। फिर कई वर्षों तक जूनी धाम में सेवा पूजा बंद हो जाने व उस स्थान का कब्जा भी दूसरों का हो जाने पर विपत्तियों को झेलना पड़ा तब जूनी धाम बडेर में पुनः पाट स्थापना का निर्णय लिया गया। लगभग 2015 में भगा बाबा जी द्वारा पाट स्थापना करवाना तय किया लेकिन एन वक्त पर भगा बाबा जी के नहीं पधारने पर बिलाड़ा से सोहन बाबाजी को आदर सहित लाया गया पर रात में भगा बाबा जी भी आ गये। फिर भी अगले दिन सोहन बाबाजी ने अपने सिर पर पाट धारण कर गांव मानी में अपने नाम इतिहास बना दिया। अब दोनों जगह बराबर पूजा अर्चना हो रही है पर नई बडेर भी काफी पुरानी हो चुकी है जिसके पास शानदार 90×72 फीट आकार में सभा भवन बनवाया जा चुका है साथ में सभी सुविधाएं भी उपलब्ध है और अब मंदिर बडेर निर्माण की तैयारियां शुरू हो चुकी है। इस समय इस बडेर में कोटवाल श्री केसाराम जी आगलेचा जमादारी कनाराम जी देवड़ा जो वयोवृद्ध एवं अस्वस्थ होने से अपने पुत्र मोहनलाल जी के पास सूरत रहने से पुत्र मोहनलाल जी सपरिवार भैल बधावे के लिए सूरत से मानी आये। वर्तमान में मैट्रिक पास पुजारी श्री मीठालाल जी पंवार नियमपूर्वक पूर्ण मनोयोग से सेवा पूजा कर रहे हैं। यहां से भी सीरवी समाज का रुख दक्षिण भारत की ओर होने से सरकारी नौकरी में अब तक शून्य आंकड़ा है लेकिन दक्षिण भारत में सूरत से श्री हरीश देवड़ा ने डाक्टर एवं हैदराबाद से श्री जगदीश देवड़ा ने सी ए बनकर अब व्यापार व्यवसाय के साथ नौकरी में भी खाता खोलना प्रारंभ किया है। दक्षिण भारत में मानी गांव से रास्ता बनाने वालों में भाणाराम जी देवड़ा पूना,वोराराम जी देवड़ा, कालूराम जी पंवार हैदराबाद, कूपाराम जी देवड़ा मंडिया, मोहनलाल जी देवड़ा, नारायण जी देवड़ा सूरत, कालूराम जी आगलेचा गोआ, वोराराम जी पंवार,भगाराम जी देवड़ा बंगलौर, प्रकाश जी, वोराराम जी सोलंकी ने चेन्नई में अपने गांव का नाम रोशन किया है। जिनमें हैदराबाद के करमनघाट बडेर के अध्यक्ष रुप में सराहनीय सेवा देकर श्री कालूराम जी पंवार ने मानी गांव का नाम रोशन किया है। वर्तमान समय में श्रीमती प्यारी देवी धर्म पत्नी लूम्बाराम जी पंवार गुड़ा केसर सिंह पंचायत की उप सरपंच है, बाक़ी राजनीति में भी अकाल ही है। यहां पर आज दिनांक 19 अगस्त 2023 शनिवार को शानदार बधावा किया गया बधावे के पश्चात धर्म सभा का आयोजन किया गया जिसमें तीन घंटे तक माताओं बहनों और बांडेरुओं ने पूर्ण मनोयोग से महेन्द्र जी राठौड़ कापसी और दीपाराम काग गुड़िया को सुना एवं प्रसन्नता व्यक्त की। श्री रामा महाराज (रामलाल जी आगलेचा)ने महादेव की भक्ति की आज उस स्थान पर महादेव का भव्य मंदिर है साथ ही रामा महाराज की समाधि पर छत्तीस कौम के जन जन नमन करते हैं, छत्तीस कौम के बालाजी मंदिर निर्माण में अग्रणी सीरवी समाज द्वारा आगामी 23-10-2023 को प्राण प्रतिष्ठा समारोह की तैयारियां प्रारंभ कर दी गई है- दीपाराम काग गुड़िया।