सीरवी समाज - मुख्य समाचार

##भामाशाह श्री गेनाराम सीरवी ने विद्यालय में 13 लाख में प्रयोगशाला कक्ष बना कर किया भेंट खिवाड़ा :- कस्बे के महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय में भामाशाह गेनाराम पुत्र उदाराम गहलोत सीरवी ने अपनी धर्मपत्नी स्व. ढलीदेवी की स्मृति में लगभग 13 लाख रुपए की भौतिक विज्ञान प्रयोगशाला बनाकर भेंट की। प्रयोगशाला का उद्घाटन
Posted By : 18 Aug 2023, 11:02:34गोविंद सिंह पंवार रोबड़ी
##भामाशाह श्री गेनाराम सीरवी ने विद्यालय में 13 लाख में प्रयोगशाला कक्ष बना कर किया भेंट खिवाड़ा :- कस्बे के महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय में भामाशाह गेनाराम पुत्र उदाराम गहलोत सीरवी ने अपनी धर्मपत्नी स्व. ढलीदेवी की स्मृति में लगभग 13 लाख रुपए की भौतिक विज्ञान प्रयोगशाला बनाकर भेंट की। प्रयोगशाला का उद्घाटन वैदिक मंत्रोच्चार के साथ दानदाता गहलोत परिवार, पूर्व विधायक केसाराम चौधरी, सरपंच श्रीपाल वैष्णव ने फीता काटकर किया। इस अवसर पर विद्यालय के संस्थाप्रधान एवं भामाशाह प्रेरक घीसाराम चौधरी ने बताया कि विद्यालय में विज्ञान संकाय में भौतिक विज्ञान प्रयोगशाला की महत्ती आवश्यकता थी। यह बात जब भामाशाह गेनाराम को संस्थाप्रधान से पता चली तो तुरंत ही उन्होंने विद्यालय परिवार को प्रयोगशाला बनाकर भेंट करने का निश्चय किया। इस अवसर पर लैब निर्माण के मार्गदर्शक सरपंच श्रीपाल वैष्णव व संस्थाप्रधान घीसाराम चौधरी ने ग्राम पंचायत खिंवाड़ा के तत्वावधान में आयोजित कार्यक्रम में भामाशाह गेनाराम व उदाराम गहलोत सीरवी वेरा वाड़ी, खिंवाड़ा का सपरिवार अभिनंदन किया। इस दौरान पूर्व विधायक केसाराम चौधरी व सरपंच श्रीपाल वैष्णव ने ग्राम विकास में सहयोग करने वाले भामाशाह की प्रशंसा की। इस अवसर पर पूर्व विधायक मारवाड़ जंक्शन केसाराम चौधरी,सरपंच श्रीपाल वैष्णव, नायब तहसीलदार मोहनलाल राठौड़, उपसरपंच प्रहलाद चौहान, खिंवाड़ा थानाधिकारी घेवरराम, ग्राम विकास अधिकारी सर्वेश सिंह, पंडित भरत महाराज, रोकड़ शर्मा सहित कई ग्रामीण मौजूद थे। संकलन-श्री सुजाराम जी गहलोत