सीरवी समाज - मुख्य समाचार

सीरवी शिक्षा सहायता कोष बिलाडा – नए आयाम
Posted By : Posted By गोविंद जी पंवार बिलाङा on 30 Sep 2016, 13:54:04
प्रस्तुति : गोविन्द पंवार, सह प्रभारी सीरवी शिक्षा सहायता कोष समिति बिलाडा युवा जब संगठित प्रयास करता है तो क्रान्ति का सूत्रपात होता है, सीरवी समाज के नवयुवको के इस परगना स्तरीय संगठन के युवाओं ने पिछले एक वर्ष में सामाजिकता को ना केवल जाना और समझा है अपितु समाज में सामाजिकता के नए आयाम विकसित करने का ताना बाना रचने की शुरुआत की है । जैसा की पाठक वर्ग को पूर्व के अंको से ज्ञात है कि सीरवी नवयुवक मंडल परगना समिति बिलाड़ा ने अपने गठन के मात्र एक साल के भीतर ही समाज में सामाजिकता के कार्य पूर्ण करने के लिए अपने प्रयास प्रारम्भ किये जिनमे से एक प्रयास है समाज में “आर्थिक कारणों से शिक्षा से वंचित” समाज के होनहार शिक्षार्थियों को शिक्षा प्रदान करवाने के माध्यम विकसित करना l इसी प्रयास में सीरवी नवयुवक मंडल परगना समिति बिलाडा के तत्वाधान में संचालित सीरवी शिक्षा सहायता कोष टीम ने 13 सितम्बर 2016 को परगना क्षेत्र के सीरवी समाज के निर्धन प्रतिभाशाली और जरूरतमंद शिक्षार्थियों को छात्रवृति प्रदान करने हेतु एक समारोह का आयोजन किया । सीरवी नवयुवक मंडल परगना समिति बिलाड़ा के अध्यक्ष देवी सिंह और शिक्षा सहायता कोष प्रभारी चंद्रसिंह राठौड़ के अनुसार इस समारोह में परगना क्षेत्र के विद्यार्थियों को चैक वितरित कर छात्रवृति प्रदान की गयी। समारोह में बिलाडा नगर पालिका अध्यक्ष मनोहर सिंह हाम्बड़, अखिल भारतीय सीरवी महासभा के प्रांतीय अध्यक्ष श्री धन्नाराम लालावत, सीरवी समाज बिलाडा परगना क्षेत्र के अध्यक्ष श्री नंदाराम मुलेवा, सीरवी शिक्षा समिति उपाध्यक्ष श्री दलपत सिंह हाम्बड़ , युवा भाजपा नेता सुनील सीरवी, नगर भाजपा अध्यक्ष लादूराम झाँझावत, पूर्व नवयुवक मंडल बिलाडा अध्यक्ष श्री रूप सिंह परिहार एवं युवा नेता तरुण मुलेवा , प्रमुख समाज सेवी, भामाशाह , अभिभावक , परगना पदाधिकारी , मंडल सक्रिय सदस्य और विद्यार्थीगण आदि उपस्थित रहे । समारोह का सञ्चालन श्री धन्ना राम राठोड (सहप्रभारी सीरवी मार्गदर्शन केंद्र समिति) और श्री जितेंद्र सिंह राठौड़ (संघठन सचिव, परगना समिति) ने किया । सीरवी शिक्षा सहायता कोष प्रभारी श्री चन्द्र सिंह राठौड़ के अनुसार परगना क्षेत्र की समस्त इकाइयों (बिलाड़ा, उचियाडा, खारिया मीठापुर, उदलियावास, झाक, कालउना,पिचियाक, भावी, बाला, लाम्बा, पलासनी, बरना,मालकोसनी, , जैतिवास) में निवास करने वाले सीरवी परिवारों के मध्य किये गए सर्वे एवं प्राप्त आवेदनों के माध्यम से आर्थिक कारणों से शिक्षा से वंचित रह रहे कुल 37 योग्य एवं जरुरतमंद विद्यार्थियों को चैक वितरित कर लगभग 1 लाख 89 हजार 200 ₹ की छात्रवृति प्रदान की गयी l छात्रवृति हेतु चयनित विद्यार्थियों में 21 छात्रों और 16 छात्राओ को सम्मिलित किया गया । जिसमें से 32 विद्यार्थी निजी विद्यालयो से और 5 विद्यार्थी सरकारी विद्यालयों में अध्ययनरत है । स्नातक स्तर पर संतोष देवी , लीला सीरवी और सुमन सीरवी , उच्च माध्यमिक स्तर पर रमेश सीरवी , चन्दन चोयल, नितेश बर्फा, पूजा सीरवी, नरेश सीरवी , मुकेश सीरवी, गुड्डी सीरवी, रेखा सीरवी , माधव सिंह सीरवी , कविता सेपटा , माध्यमिक स्तर पर रमेश राठौड़, ललिता सीरवी, जितेंद्र सीरवी, मनीष लेरचा, लोकेश सीरवी, मनीषा सीरवी, अनिता सीरवी, उच्च माध्यमिक स्तर पर राजेंद्र सीरवी, प्रकाश सीरवी ,गायत्री सीरवी , मनीष सीरवी, मुकेश सीरवी, मनीष , सुशीला सीरवी , ओमप्रकाश , मनीष राठौड़, मनीषा सीरवी, सुरेंद्र सीरवी, दरियाव सीरवी, ललित सीरवी , जाहन्वी सीरवी, दीपक सीरवी, विकास सीरवी और लक्ष्मी चांदावत को छात्रवृति प्रदान की गयी । प्रभारी ने बताया कि सहायता कोष टीम द्वारा सत्र 2016-17 में तीन महीनो तक सघन सर्वे कार्य किया गया । वर्तमान सत्र में परगना क्षेत्र से प्राप्त आवेदन के आधार पर 82 विद्यार्थियों का सर्वे करवाया गया । सर्वे में पिछले वर्ष में छात्रवृति हेतु चयनित छात्रों को भी शामिल किया गया । सर्वे में केवल उन्हीं विद्यार्थियों को शामिल किया गया जो पितृविहीन, मातृविहिन, तलाकशुदा मुखिया की संतान, ननिहाल में अध्ययनरत, संरक्षक के पास अध्ययनरत, मुखिया का गंभीर बीमारी से पीड़ित होना वाली श्रेणी से सम्बंधित है। कोष में फंड की उपलब्धता के आधार पर छात्रवृति हेतु एक परिवार से केवल एक ही विद्यार्थी का चयन किया गया । विशेष तौर से प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को मदद हेतु प्राथमिकता दी गयी है । उन्होंने बताया कि उच्च प्राथमिक स्तर पर 3100/-रु , माध्यमिक स्तर पर 5100/-रु, उच्च माध्यमिक स्तर पर 7100/-रु और स्नातक स्तर एवं प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करने वाले छात्रों को 10,100/-रु की छात्रवृति एक शिक्षा सत्र में एक बार प्रदान की जाती है । कार्यक्रम की शुरुवात में प्रभारी चंद्र सिंह राठौड़ ने शिक्षा सहायता कोष की कार्यप्रणाली और उससे सम्बंधित संपूर्ण जानकारी मंच के समक्ष रखी । सीरवी नवयुवक मंडल परगना समिति बिलाडा अध्यक्ष श्री देवी सिंह भींवराज और सीरवी शिक्षा सहायता कोष प्रभारी महोदय ने शिक्षा के क्षेत्र में समाज के पिछड़े वर्ग को प्रोत्साहित करने के लिए परगना स्तर पर हुई इस अनूठी पहल के लिए सर्वे में सहयोग प्रदान करने वाले टीम साथियो रोहिताश्व कॉग, गोविन्द पंवार, जितेद्र सिंह राठोड़, नारायण काग, छोटाराम राठौड़, माधव सिंह, राकेश परिहार, दिलीप राठोड़, वीरेंद्र राठौड़, रमेश काग (मंडल सदस्य) का विशेष आभार प्रकट किया और कोष को सिंचित करने वाले भामाशाहो को धन्यवाद ज्ञापित किया । अपने उदबोधन में सीरवी नवयुवक मंडल परगना समिति बिलाडा अध्यक्ष श्री देवी सिंह भींवराज ने बताया की परगना समिति के माध्यम से सामाजिक विकास के जरियों का निर्माण करने हेतु एवं समाज के नवयुवको को समाज विकास की भावना के साथ समाज के हर क्षेत्र में कार्य करने हेतु 6 समितियों का गठन किया गया l समस्त समितिया अपने स्वतन्त्र प्रभार से कार्य कर रही है जिनमे सामाजिक स्तर पर चेतना और जागरूकता के साथ समाज हित के कार्य करने के प्रभार है, सीरवी सामाजिक खेलकूद समिति – प्रभारी/सहप्रभारी - श्री सुरेन्द्र काग, प्रेम बर्फा सीरवी चिकित्सा एवं स्वास्थ्य शिविर समिति – प्रभारी/सहप्रभारी - श्री गजेन्द्र राठोड / श्री सुरेश सीरवी एम् आर सीरवी केरियर मार्गदर्शन केंद्र समिति – प्रभारी/सहप्रभारी - श्री महेंद्र सिंह राठोड / श्री वीरेंद्र राठोड सीरवी एम्बुलेंस सेवा समिति – प्रभारी/सहप्रभारी – श्री तरुण मुलेवा / श्री संपत लाल परिहारिया सीरवी शिक्षा सहायता कोष समिति – प्रभारी श्री चन्द्र सिंह राठौड / सहप्रभारी श्री रोहित काग सीरवी महिला समिति - प्रभारी श्रीमती विजय लक्ष्मी चौधरी / सहप्रभारी श्रीमती इन्द्रा राठोड उक्त समितियों के माध्यम से सामाजिक कार्य किये जा रहे है एवं अति उत्साहित परिणाम भी प्राप्त हो रहे है l अध्यक्ष ने बताया कि 11 सितम्बर 2016 को हुई आम सभा की बैठक में पंचों ने सर्व सहमति से बिलाड़ा नवयुवक मंडल की जगह को सीरवी नवयुवक मंडल परगना समिति बिलाड़ा को मार्गदर्शन केंद्र की स्थापना हेतु सुपुर्द करने की घोषणा की । और बताया कि इसी वर्ष के अंत तक रक्तदान शिविर एवं सामाजिक खेलकूद प्रतियोगिता के कार्यक्रम प्रस्तावित है, साथ ही उत्साही नवयुवक मंडल के सक्रिय सदस्यों के माध्यम से जल्द ही दो और समितियों (सीरवी सामूहिक विवाह समिति, सीरवी सामुदायिक प्रबंधन समिति) का गठन किया जाएगा l सीरवी नवयुवक मंडल परगना समिति बिलाडा के 15 पदाधिकारियों के अलावा 112 सक्रिय सदस्य नामांकित है एवं परगना क्षेत्र में 700 सदस्य नामांकित है जिन्हें स्वतन्त्र प्रभार युक्त समितियों के माध्यम से सदस्यों की रूचि अनुसार कार्यो में वर्गीकृत कर समाज हित साधने के लक्ष्य तय किये है प्रत्येक समिति में 10 सक्रिय सदस्य है एक सक्रिय सदस्य एक प्रभार की नीति के अंतर्गत इन 6 समितियों मैं 60 सक्रिय सदस्य स्वतन्त्र प्रभार के साथ कार्य कर रहे है l माह नवम्बर मैं संगठन के विस्तार हेतु एक माह तक का सदस्यता अभियान शुरू होगा जिसके माध्यम से ग्राम इकाई स्तर तक सक्रिय सदस्यों को जोड़ा जाएगा l श्री धन्नाराम लालावत , प्रांतीय अध्यक्ष , अखिल भारतीय सीरवी महासभा ने छात्रवृति प्राप्त समस्त विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य की कामना कर , उन्हें शुभकामनाये प्रदान की । युवा नेता सुनील सीरवी ने युवाओं के द्वारा किये जाने वाले ऐसे कार्यो की प्रशंसा करते हुवे कहा कि हर समाज को इन युवाओं की मेहनत और लगन से प्रेरणा लेकर समाजहित के कार्यो को अंजाम देना चाहिए । उन्होंने नवयुवक मंडल द्वारा इतने कम समय में रिकॉर्ड तोड़ उपलब्धि प्राप्त करने पर आश्चर्य जताया । और समस्त पदाधिकारियों और सदस्यों को धन्यवाद ज्ञापित किया ।