सीरवी समाज - मुख्य समाचार

केआरएस रोड़ स्थित सीरवी समाज वडेर, भवन में मनाया गया गणपति महोत्सव !!
Posted By : Posted By दिलीप कुमार सीरवी on 18 Sep 2016, 19:38:16
केआरएस रोड़ स्थित सीरवी समाज वडेर, भवन में मनाया गया गणपति महोत्सव !! मैसूर  :- शहर के केआरएस रोड़ स्थित सीरवी समाज के वडेर  परिसर में हेब्बाल नवयुवकों द्वारा आयोजित गणेश महोत्सव में भगवान श्री गणेश की प्रतिमा की स्थापना की गयी और प्रतिमा का अभिषेक किया गया। गणेश उत्सव को लेकर  हेब्बाल के नवयुवकों द्वारा पुरे मंदिर परिसर को रंग बिरंगे फूलों से सजाया गया तथा भगवान श्री गणेश का पाठ को विशेष कर पुष्पो से सजाया गया । इस दौरान भगवान् श्री गणेश की प्रतिमा के समक्ष दिप प्रज्ज्वलित कर पूजा अर्चना की। इस उपलक्ष्य में रात्रि आईमाता मन्दिर परिसर  में जागरण का आयोजन हुआ । शुभारंभ गणपती वंदना से हुआ । भजन गायक राजू पटेल, छेलाराम भगत एंड पार्टी ने  चँदा छुपा रे बादल में...मारो राम गयो वनवास आदि भजनों की प्रस्तुति दी। और लोग झूम उठे। पटेल ने भजनों के माध्यम से कहा की गणेशजी विध्नहर्ता हैं, हरेक प्रकार के शुभ कार्य की शुरुआत गणेशजी की पूजा से होते हैं। भारत को परम वैभव तक ले जाने के लिए गणेशजी के गुणों-दूर न देखना, कान बड़े अर्थात सभी को सुनना, पेट बड़ा रखकर सभी बातों को पेट में संग्रहित करके रखने की आवश्यकता है और संगठन चलाने के लिए भी इन्हीं गुणों की आवश्यकता हैं। इसके पहले यहां भगत ने श्रद्धालुओं को बताया की माघ मास की कृष्ण पक्ष की चतुर्थी को संकष्टी गणेश चतुर्थी भी कहते हैं। इस दिन तिल चतुर्थी का व्रत किया जाता हैं। यह व्रत करने से घर-परिवार में आ रही विपदा दूर होती है, कई दिनों से रुके मांगलिक कार्य संपन्न होते हैं तथा भगवान श्री गणेश असीम सुखों की प्राप्ति कराते हैं। इस दिन गणेश कथा सुनने अथवा पढ़ने का विशेष महत्व माना गया हैं। व्रत करने वालों को इस दिन यह कथा अवश्य पढ़नी चाहिए। तभी व्रत का सम्पूर्ण फल मिलता हैं।  इस मोके पर महिला मण्डल महिलाओं ने भी बढ़-चढ़ कर सहयोग किया। ढोल नगाड़ों की थाप के साथ किया गया गणपति विसर्जन !! हेब्बाल नवयुवकों द्वारा बड़े ही हर्षोल्लास के साथ भगवान् श्री गणेश की प्रतिभा का विसर्जन  किया गया। इसके पहले पुजारी मलाराम सीरवी द्वारा विधिपूर्व पूजा अर्चना की गयी। गणेश प्रतिभा के आगे दिप प्रज्ज्वलित कर आरती की इसके बाद गणेश प्रतिभा को गाडी में सजाकर ढोल नगाड़े के साथ धूमधाम से शोभायात्रा निकाली गई। शोभा यात्रा में बड़ी संख्या में युवा,महिलाएं, वृद्ध शामिल थे। जयकारे लगाते नृत्य करते हुए गणपति को विदा करने जा रहे थे। ज्यों ही शोभा यात्रा गलियों से गुजरती महिलाएं आरती उतारती व् भोग चढ़ाती थी। युवाओं ने मारवाड़ी लोग गीतों पर मारवाड़ी वेस-भूषा में सज धज कर घूंघर की थाप पर नृत्य किये व् एक दूसरे को गुलाल लगाकर किया खुशियों का इजहार। युवा पटाके चलाते देखने वाले तो बस देखते ही रह जाते थे। पूरा माहोल ही खुशियों से भरा था। इस दौरान बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने भगवान श्री गणेश जी के दर्शन किए। शोभायात्रा शहर के मुख्य मार्गों से होती हुई नजदीकी तालाब के निकट पहुंची जहां गणपति बप्पा मोरया.. अगले बरस तू जल्दी आ.. के जयकारों व् महाआरती के साथ प्रतिभा का विसर्जन किया गया। बाजे गाजे के साथ भगवान गणपति को भक्तो ने 10 दिन की भक्ति भरी सेवा के बाद रविवार के दिन अगले वर्ष जल्द वापस आने की कामना के साथ विदा किया । सीरवी समाज के अध्यक्ष मोटाराम सोलंकी ने सभी आगंतुकों का स्वागत किया व् हेब्बाल नवयुवकों का आभार व्यक्त किया। साथ ही हेब्बाल नवयुवकों द्वारा प्रसाद भी वितरण किया गया। इस अवसर पर सचिव सुभाष काग,मोहन लाल सोलंकी,ओगड़राम गहलोत,रूपाराम राठौड़,  महिला मण्डल की अध्यक्षा पुष्पा देवी काग, सचिव शीला सोलंकी सहीत बड़ी संख्या में समाज के सदस्य गण मौजूद थे। प्रेषक : सीरवी समाज डॉट कॉम मैसूर के प्रतिनिधि मनोहर राठौड़