सीरवी समाज - मुख्य समाचार

कर्नाटक सीरवी समाज (मैसूर) द्वारा गणेश महोत्सव बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।
Posted By : Posted By दिलीप कुमार सीरवी, हैदराबाद on 07 Sep 2016,
कर्नाटक सीरवी समाज मैसूर द्वारा गणेश महोत्सव बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। मैसूर । शहर के महावीर नगर हल्दकेरी स्थित कर्नाटक सीरवी समाज,मैसूर के तत्वावधान मे आयोजित गणेश महोत्सव में भगवान गणेश की प्रतिमा की स्थापना की गयी और प्रतिमा का अभिषेक किया गया। सोमवार सुबह से ही गणेश उत्सव को लेकर समाज की और से पुरे मंदिर परिसर को रंग बिरंगे फूलों से सजाया गया तथा श्री गणेश जी का पाठ को विवेश कर पुष्पो से सजाया गया । इस दौरान गणेश जी के प्रतिमा के समक्ष दिप प्रज्ज्वलित कर पूजा अर्चना की। इस उपलक्ष्य में रात्रि आईमाता मन्दिर परिसर में जागरण का आयोजन हुआ। शुभारंभ गणपती वंदना से हुआ । भजन गायक राजुराम पटेल एंड पार्टी ने एक से बढकर एक भजनों की प्रस्तुति दी। पटेल ने भजनों के माध्यम से कहां की जगत के तमाम जीव सुख को प्राप्त करें, यह परमात्मा की भावना हैं। इसलिए उन्होंने शासन की स्थापना की। परमात्मा की यही भावना है की संसार के सभी जीवों का कल्याण हो। सभी जीव सुखी हो, सभी के आत्मा का कल्याण हो। दुःख अर्थात शासन से दूर, सुख अर्थात शासन के पास। जब भी हमें आत्मा का कल्याण करना होगा इस शासन के आस पास आना ही पड़ेगा। सचिव पुखराज परिहार ने बताया कि दोपहर में आरती हुई और महिलाओ द्वारा गरबा नृत्य का आयोजन हुआ। इस अवसर पर बच्चों ने सुंदर नृत्य व् गीत की प्रस्तुतियाँ दी और लोग झूम उठे। अंत में प्रसादी ग्रहण कर समारोह का समापन हुआ। इस मौके पर अध्यक्ष ढगलाराम चोयल, कोटवाल हेमाराम मुलेवा, महिला मण्डल अध्यक्षा सुसीला बाई गहलोत, सचिव मोनिका परिहार सहित बड़ी संख्या में समाज के सदस्य गण मौजूद थे। मनोहर राठौड़