सीरवी समाज - मुख्य समाचार

कर्नाटक सीरवी समाज मैसूर द्वारा आईमाताजी का 601वाँ अवतरण दिवस हर्षोउल्लास के साथ मनाया गया।
Posted By : Posted By मनोहर राठौड़ मैसूर on 04 Sep 2016, 12:14:38
सीरवी समाज द्वारा समाज की आराध्यदेवी (कुलदेवी) माँ आईमाता के 601वाँ अवतरण  दिवस शनिवार को भादवा सुदी बीज के दिन पुरे देश भर में फेले सीरवी समाज के बंधुओं ने बड़े ही हर्षोउल्लास के साथ मनाया गया। इस उपलक्ष्य में कर्नाटक सीरवी समाज,मैसूर द्वारा  श्री आईमाता मंदिर परिसर में रात्रि जागरण का आयोजन किया गया। यहा जारी प्रेस विज्ञप्ति में सचिव पुखराज परिहार ने जानकारी में बताया की शुक्रवार सुबह से ही श्री आईमाताजी 601वां अवतरण दिवस को लेकर महिला मण्डल की और से पुरे मंदिर परिसर को रंग बिरंगे फूलों से सजाया गया तथा श्री आईमाताजी का पाठ को विवेश कर पुष्पो से सजाया गया । इस दौरान महिला मण्डल द्वारा श्री आईमाताजी के प्रतिमा के समक्ष दिप प्रज्ज्वलित कर पूजा अर्चना की। शुभारंभ गणपती वंदना से हुआ । भजन गायक राजुराम पटेल एण्ड पार्टी द्वारा भजनो की प्रस्तुती दी गई, पटेल ने भजनों के माध्यम से कहा की आदमी की प्रतिष्ठा संघ और समाज में अपने कार्य से बढ़ती है, पद मिलने से नहीं। पद काम करने के लिए होता है, नाम के लिए नहीं । आप स्थानक में आते है तो अपना अहम बहार छोड़ कर आएं , यहाँ से गुण लेकर जाएं। अपनी महत्वकांक्षा पूरी करने के लिए नहीं वर्ण सेवा व् ज्ञान प्राप्ति के लिए गुरु के पास और स्थानक में आएं। आराध्यदेवी (कुलदेवी)  माँ आईमाता के जीवन से मिलने वाली सीख को अपने जीवन में उतारने को कहा । इस अवसर पर बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे। फूलो से सजा माता के दरबार में शनिवार सुबह विशेष पूजा अर्चना के साथ महा मंगल आरती की गयी। अंत में प्रसादी ग्रहण कर समारोह का समापन किया गया। धार्मिक सभा के कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्था के अध्यक्ष ढगलाराम चोयल व् हेमाराम मुलेवा ने की। इस मौके पर हरीराम जी, देवाराम सेपटा,महिला मण्डल अध्यक्षा सुसीला भाई गहलोत, सचिव मोनिका परिहार सहित  बड़ी संख्या में सदस्य गण उपस्तिथ थे। प्रेषक :- सीरवी समाज डॉट कॉम मैसूर के प्रतिनिधि मनोहर राठौड़