सीरवी समाज - मुख्य समाचार

धुलेट व पीपरनी में मनाया गया 601 वां आई माताजी प्रकटोत्सव महोत्सव।
Posted By : Posted By विनोद सिर्वी धुलेट संवाददाता on 04 Sep
प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी 601 वां आईजी जन्मोत्सव बडे ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। भादवी बीज की पुर्व संध्या में श्री आईमाताजी के मंदिर में भजन कीर्तन हुए जिसमे बड़ी सख्या में लोगों ने भाग लिया था। एक ओर भजन संध्या में लीन भक्तजन व दूसरी ओर आईजी ग्रुप के सदस्य माताजी की झाँकी बनाने मे लगे हुए थे।भक्ति रस में डुबे भक्तजन सूबह कब हुई पता भी नहीं चला।जन्मोत्सव के दिन माताजी मंदिर को फुलो से सजाया गया व लाभार्थी परिवार द्वारा गादी पाठ व रामेश्वर काग ,विनोद सिर्वी द्वारा शीखर पर ध्वजा चढाई गई , श्री आईमाताजी का मन्दिर भव्य अति सुंदर दिखाई दे रहा था। जन्मोत्सव(भादवी) बीज के दिन सवेरे सभी भक्त जन माताजी के मंदिर में भोग के लिए खीर, लापसी, नारीयल, घी इत्यादि लाये।सुबह की आरती के साथ प्रसादी वितरित हुई। जेसे- जेसे सुरज की रोशनी तेज होती गई वैसे - वैसे भक्तों की भीड बढती गई। करीब 12 बजे ढोल ढमाको व बैंड की मधुर ध्वनि  व सीरवी समाज के प्रतिक चिन्ह लिए गांव में भव्य शोभायात्रा निकली व शानदार नृत्य व डांडिया रास हुआ, तथा महिलाओं द्वारा आईमाताजी के मंगल गान गाये गये।आईमाताजी के जयघोष से आसमान गुंज रहा था।शोभायात्रा बडे चोक से होते हुए कालका माताजी मंदिर पहुँची वहां से राष्ट्रीय राजमार्ग मार्ग होते हुए करीब 2 बजे भोलेनाथ मंदिर पहुँची जहां महाआरती का आयोजन किया गया।बड़ी संख्या में समाजजन उपस्थित थे।वहां से शोभायात्रा सीतलामाता मंदिर होते हुए छोटे चोक व वहा से वापस आई माताजी मंदिर प्रांगण पहुँची ,आगे- आगे भक्तों द्वारा शानदार नृत्य हुआ।तथा रास्ते में अनेक जगह पर शोभायात्रा का भव्य स्वागत किया गया।एक तरफ गेरीयो के घुंघरू की खनखनाहट तो दूसरी ओर माताजी के जयघोष से वातावरण गुंज रहा था श्रध्दा ,भक्ति, आस्था संग उत्साह  का आलम था। धुलेट की सडको,मोहल्लों में भक्तों का सैलाब उमडा था।शोभायात्रा के अन्त के पश्चात करीब 4:30 बजे महाआरती हुईं प्रसादी वितरण के बाद भोजन प्रसादी का आयोजन हुआ। समाज जनो ने भोजन प्रसादी का लुप्त उठाया ग्रुप , आईमाताजी ग्रुप (महिला मण्डल), नाईस ग्रुप , महाकाल ग्रुप आदि का अमूल्य योगदान रहा।इस दौरान बाबुलालजी चौधरी परगना अध्यक्ष सरदारपुर-पेटलावद , जनपद उपाध्यक्ष मोहनजी जमादारी ,नेमालालजी चौधरी , नेमालालजी हामड़ नारायणजी भायल ,विमलजी लछेटा भेरूलालजी सेप्टा,भेरूलालजी चोयल,हरीरामजी काग,शंकरजी जमादारी, भुराजी जमादारी,पन्नालालजी चौयल,नारायण जी वर्फा,मांगीलालजी जमादारी,गोमाजी चौधरी,नारायणजी काग(सर),दामोदरजी हामड़,नेमालालजी हामड़,पेमाजी गेहलोत,हेमराजजी हामड,पारस सिन्दडा,आदि का सहयोग रहा बड़ी सख्या में समाजन उपस्थित थे। समीपस्थ गांव पिपरनी मे भी भादवी बीज महोत्सव मनाया गया। महोत्सव के एक दिन पहले मंदिर मे महिला मण्डल द्वारा भजन संध्या का आयोजन किया गया।व जन्मोत्सव के दिन सकल पंच द्वारा गांव में कृषि व अन्य सारा काम काज बंद करने की घोषणा करवाई गई।भादवी बीज के दिन समाजजनो ने माताजी मंदिर मे प्रसादी का भोग लगाया व लाभार्थी परिवार ने ध्वजा व गादी पाठ चढ़ाई।माताजी मंदिर को भव्य सजाया गया। शाम करीब 5 बजे गाँव के प्रमुख मार्गों से होते हुए शोभायात्रा निकाली गई।शोभायात्रा पश्चात महाआरती का आयोजन किया गया। तत्पश्चात पटेल परिवार की और से भोजन प्रसादी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम मे लालू चौधरी , गोमालालजी सोलंकी,कानालालजी वर्फा,बाबुलालजी पटेल,नरसिंह जी सोलकी,प्रकाशजी भायल,श्यामाजी मुलेवा,रमेशजी सतपुड़ा,डॉ.दिनेशजी सतपुड़ा,अरविंदजी सिंदडा,राजुजी काग,निलेश जी सोंलकी,डॉ.दयालुजी पडियार, जगदीशजी सोलंकी,कमलेशजी वर्फा, दशरथजी काग,गोकुलजी चौधरी आदि समाजजन उपस्थित थे।