सीरवी समाज - मुख्य समाचार

केआरएस रोड़ सीरवी समाज द्वारा आईमाताजी का 601वाँ अवतरण दिवस हर्षोउल्लास के साथ मनाया गया।
Posted By : Posted By मनोहर राठौड़ मैसूर on 04 Sep 2016, 02:43:03
मैसूरु के केआरएस रोड़ सीरवी समाज द्वारा समाज की आराध्यदेवी (कुलदेवी) माँ आईमाता के 601वाँ अवतरण  दिवस शनिवार को भादवा सुदी बीज बड़े ही हर्षोउल्लास के साथ मनाया गया।    इस उपलक्ष्य में श्री आईमाता मंदिर परिसर में रात्रि जागरण का आयोजन किया गया।   यहा जारी प्रेस विज्ञप्ति में समाज के सचिव सुभाष काग ने जानकारी में बताया की शुक्रवार सुबह से ही श्री आईमाताजी 601वां अवतरण दिवस को लेकर समाज की और से पुरे मंदिर परिसर को रंग बिरंगे फूलों से सजाया गया तथा श्री आईमाताजी का पाठ को विवेश कर पुष्पो से सजाया गया । इस दौरान आईमाताजी के प्रतिमा के समक्ष दिप प्रज्ज्वलित कर पूजा अर्चना की। शुभारंभ गणपती वंदना से हुआ । भजन गायक छेलाराम, पारसमल भगत एण्ड पार्टी द्वारा भजनो की प्रस्तुती दी गई, भगत ने भजनों के माध्यम से कहा की धर्मरक्षक संगठन ही जब अधर्म का आचरण करते है, तब धर्म की बहुत ही हानी होती हैं। धर्म का संबंध मन की शुद्धि के साथ जुड़ा हुआ है। अज्ञानी इसे क्रिया कांडो में उलझाकर जनता को भ्रमीत कर देते है। आज आपसी सौहार्द्र, सामन्जस्य व् धार्मिक सहिष्णुता के साथ सभी धर्मों का सम्मान करने की जरूरत हैं। आप धर्मकी रक्षा करोगे तो धर्म आपकी रक्षा करेगा। समाज के अध्यक्ष मोटाराम सोलंकी ने अपने विचार में कहाँ की संसार में प्रत्येक प्राणी कर्म कर रहा है, लेकिन इतना काम करने के बाद भी कोई काम नहीं हो पा रहा हैं। संसारिक काम करना कोई बड़ी बात नहीं हैं। बड़ी बात हैं, काम के साथ सबका काम होना चाहिए । इतना व्यस्त रहने के बाद किसी का कल्याण नहीं हो रहा हैं। क्योंकि सर्वजनहिताय कम व् दूसरों का काम बिगाड़ने के लिए काम कर रहे हैं। हमे यह समझना होगा की कौनसा काम करना है, कैसा काम करना हैं। इसके लिए एक क्रन्ति की जरूरत हैं। हमारे काम से दूसरे भी पाप मुक्त, अपराध मुक्त होने चाहिए, हमारे काम से दूसरे प्रेरित होने चाहिए। ऐसा काम करने से ही कर्म की निर्जरा होगी। संकट में संघर्ष करके भी काम करें। ऐसे काम करके ही व्यक्ति धर्म कर सकता हैं। समाज के लोगों ने  कबूतर भण्डार में बढ़ चढ़ कर  दान का खूब लाभ लिया । इस अवसर पर बड़ी संख्या में समाज के सदस्य गण मौजूद थे। फूलो से सजा माता के दरबार में शनिवार सुबह विशेष पूजा अर्चना के साथ महा मंगल आरती की गयी। अंत में प्रसादी ग्रहण कर समारोह का समापन किया गया। इस अवसर पर मोहन लाल सोलंकी, रूपराम राठौड़, ओगड़राम गहलोत, चेनाराम परिहार आदि मौजूद थे। प्रेषक :- सीरवी समाज डॉट कॉम मैसूर के प्रतिनिधि मनोहर राठौड़