सीरवी समाज - मुख्य समाचार

एक शाम श्री कृष्णा भगवान के नाम भजन संध्या का हुआ आयोजन
Posted By : Posted By मनोहर राठौड़ मैसूरon 26 Aug 2016, 12:20:03
मैसूरुके केआरएस रोड़ स्थित सीरवी समाज आईमाता मंदिर के प्रागण में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव बड़े ही हर्षोल्लास से मनाया गया । सुबह से ही भगवान श्री कृष्ण के जन्मोत्सव को लेकर महिला मण्डल की और से पुरे मंदिर परिसर को रंग बिरंगे फूलों से सजाया गया तथा भगवान श्री कृष्ण के झुले को विवेश कर पुष्पो से सजाया गया । इस दौरान महिला मण्डल द्वारा भगवान श्री कृष्ण के प्रतिमा के समक्ष दिप प्रज्ज्वलित कर पूजा अर्चना की। शुभारंभ गणपती वंदना से हुआ । भजन गायक श्री छेलाराम पारसमल सीरवी भगत एण्ड पार्टी द्वारा भजनो की प्रस्तुती दी गई, भगत ने भजनों के माध्यम से कहा की कृष्ण जन्माष्टमी पर हमें यह शिक्षा लेनी चाहिए की हमें हर प्रकार के पाप से बचना हैं। हमे कुछ ऐसा करना चाहिए जिसमे हमारे जीवन में परिवर्तन आ जाएं। परिवर्तन संसार का नियम हैं। अच्छे कार्य के लिए परिवर्तन होना चाहिए। प्रभु और अंत हमें परिवर्तन की रहा दिखाते हैं। जो व्यक्ति प्रभु व् संत की शरण में जाता हैं,उसका कल्याण होता है। इस दौरान भगवान श्री कृष्ण की विशेष पूजा-अर्चना समाज के महिला मंडल के द्वारा की गयी। भगवान श्रीकृष्ण के जन्म का समय होते ही भगवान को सुखे मेवो, फलो, पंचामृत, दुग्ध,दही, शहद, शद्ध जल, से अभिषेक किया गया तथा सभी उपस्थित समाज के श्रद्धालुओं ने श्रीकृष्ण भगवान् को रंग बिरंगे पुष्पो से सु-सज्जित झुले को झुलाया । इस अवसर पर बच्चों ने सुंदर नृत्य व् गीत की प्रस्तुतिया दी। साथ ही देर रात तक चले आयोजनों में नवयुवको ने दही हांडी फोड़ प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया । इस मौके पर सीरवी समाज के अध्यक्ष मोटाराम सोलंकी , मोहन लाल सोलंकी , रुपाराम राठौड़, तुलसाराम गहलोत , महिला मण्डल की अध्यक्षा पुष्पा देवी काग, सचिव शीला सोलंकी सहित बड़ी संख्या में सदस्य गण उपस्तिथ थे। प्रस्तुति :- मनोहर सीरवी राठौड़ सुपुत्र श्रीमान रतनलाल जी राठौड़ ( जनासनी ) मैसूर