सीरवी समाज - मुख्य समाचार

चेत बन्दे न्यास परिवार द्वारा सम्मान समारोह सम्पन्न
Posted By : Posted By गजारामजी on 23 Aug 2016, 13:05:20
बेंगलूरु। स्थानीय चेत बंदे न्यास के तत्वावधान में धर्मगुरु श्री दीवान माधवसिंहजी की निश्रा में रविवार को लिंगराजपुरम सीरवी सेवा संघ बडेर में मेधावी विद्यार्थियों तथा भामाशाहों का सम्मान किया गया। इस मौके पर राज्यसभा के सांसद केसी राममूर्ति, डिप्टी कमान्डेन्ट एंड चीफ इन्सट्रेक्टर मेजर जनरल नरपतसिंह राजपुरोहित, पाली भाजपा जिला प्रमुख पेमाराम मुलेवा, उद्यमी व कार्यक्रम के प्रायोजक पुखराज लेरचा व युवा नेता सुनील चौधरी आदि अतिथि के रुप में उपस्थित थे। सबसे पहले दीवान माधवसिंहजी व अन्य अतिथियों ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की। चेत बंदे न्यास के प्रेमकिशोर बर्फा ने संचालन करते हुए कार्यक्रम की रुपरेखा बताते हुए कहा कि बेंगलूरु से प्रकाशित मासिक हिन्दी पत्रिका ‘चेत बंदे’ द्वारा समाज के मेधावी बालक बालिकाओं का सम्मान तथा न्यास के कार्यालय हेतु भूमि क्रय करने में सहयोग देने वाले भामाशाहों का सम्मान किया जा रहा है। भामाशाहों का सम्मान इस मौके पर मेजर जनरल नरपतसिंह राजपुरोहित ने उपस्थित जनों को संबोधित करते हुए कहा कि आज समाज के बच्चों को हम सभी को पढ़ने का मौका देना चाहिए। यह बहुत खुशी की बात है कि सीरवी समाज पुरानी रुढ़ीवादी परम्पराओं से परे होकर अपने समाज के बालक बालिकाओं को पढ़ने के लिए एक सुलभ व स्वस्थ वातावरण उपलब्ध करा रहा है जो कि समाज के विकास का द्योतक है। मेजर जनरल ने कहा कि आज इस प्रतिस्पर्धा के युग में कैरियर के कई विकल्प मौजूद है। हमारे समाज के बच्चों को सेना में भी अपना भविष्य तलाशना चाहिए क्योंकि यहां पर देशभक्ति के साथ कैरियर का भी निर्माण होता है। उन्होंने विशेषकर युवतियों को प्रोत्साहित किया कि वे भारतीय सेना से जुड़े। उन्होंने कहा कि हर विद्यार्थी को अपनी पाचन शक्ति अर्थात दूसरे की सफलता को पचाने की शक्ति पैदा करना चाहिए तभी हम स्वस्थ प्रतिस्पर्धा के साथ आगे बढ़ सकते हैं। सांसद केसी राममूर्ति ने कहा कि आज समाज बदल रहा है और आने वाली पीढ़ी नए विकल्पों को देखती है और ये सभी विकल्प शिक्षा से ही सुलभ हो सकते हैं। समाज व परिवार के सहयोग के बिना कोई भी शिक्षा में आगे नहीं बढ़ सकता। हमें दकियानुसी सोच का त्याग कर बालक-बालिकाओं को समान रुप से शिक्षा ग्रहण करने का अवसर प्रदान करना चाहिए। आज का युग तो नारी शक्ति का युग है। अभिभावकों को अपने बच्चों के भविष्य पर पूरा ध्यान देना चाहिए। विद्यार्थियों का सम्मान इस मौके पर अनेक सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किए गए है तथा राजस्थान से आए लंगा एंड पार्टी ने लोकगीतों की प्रस्तुति दी। न्यास के अध्यक्ष थानाराम गहलोत, सचिव जोगाराम परिहार, प्रेमकिशोर बर्फा, वीरमराम सोलंकी, लक्ष्मणराम पंवार, नारायणलाल सीरवी आदि ने अतिथियों का सम्मान किया। दीवान माधवसिंह आदि ने मेधावी बच्चों को प्रशस्ति पत्र व स्वामी विवेकानंदजी प्रतिमा तथा भामाशाहों को अभिनंदन पत्र तथा अशोक स्तंभ की प्रतिकृति भेंट कर सम्मानित किया।