सीरवी समाज - मुख्य समाचार

मैसूर बडेर के जागरण में गाई गुरु महिमा।।
Posted By : Posted By मनोहर राठौड़ मैसूर on 25 Jul 2016, 10:37:04
मैसूर, शहर के केआरएस रोड़ स्थित सीरवी समाज के आई माता मंदिर परिसर में गुरु पूर्णिमा के उप्लक्ष में रविवार को रात्रि जागरण का आयोजित किया गया । इस दौरान श्रद्धालुओं ने गुरु के प्रतिमा के समक्ष दिप प्रज्ज्वल कर पूजा अर्चना की। इसके बाद रात्रि जागरण का आयोजन किया गया। शुभारंभ गणपति वंदना से हुआ। भजन संध्या में राजू राम प्रजापत व् साथियों ने ' मैसूर में बेठा थारे भगतगण भवर मराज थाणे याद करे....' 'गुरु बिन घोर अंधेरा रे संतो....' आदि भजनों की प्रस्तुति दी। इस अवसर पर भजन कलाकार राजुराम प्रजापत ने कहा की संसार में सर्वत्र अंधकार छाया हुआ हैं, हर व्यक्ति के मन में, जीवन में अंधकार हैं, प्रत्येक जीव दर-दर भटक रहा हैं। जो गुरु की उपासना नहीं करता, जो गुरु को नहीं मानता, उनके जीवन में हमेशा अंधकार छाया रहता हैं।   सूर्य का उदय होने पर भी उनके जीवन में, मन     में अंधकार छाया रहता हैं। दुनिया में जो भी भटक रहा है, जो भी दुःख भोग रहा है, जो दिशाहीन है सिर्फ गुरु को नहीं मानने के कारण। गुरु है तो हमारे पास सब कुछ हैं। गुरु बिना जीवन दुखमय, अंधकारमय होता है। व्यक्ति गुरु क बिना दिग्भर्मित हो जाता हैं। दिशाहीन हो जाता हैं। गुरु के कारण ही हमारा सन्मार्ग मोक्षमार्ग प्रशस्त होता हैं।  माध्यम से श्रद्धालुओं को भक्ति का आभास कराया । इस अवसर पर सीरवी समाज के अध्यक्ष मोटाराम सोलंकी , मोहन लाल सोलंकी , रुपाराम राठौड़, सहित अनेक पदाधिकारी, कार्यकारणी एवम् सदस्य मौजूद रहे। प्रेषक सीरवी समाज डॉट कॉम मैसूर के प्रतिनिधि मनोहर सीरवी राठौड़