सीरवी समाज - मुख्य समाचार

कर्नाटक सीरवी समाज द्वारा आईमाताजी के 600वाँ अवतरण दिवस को धुमधाम से मनाया गया।
Posted By : Posted Byकानाराम परिहार कालापीपल on 16 Sep 2015, 09:41:25
सम्पूर्ण भारत वर्ष में सीरवी समाज द्वारा समाज की आराध्यदेवी (कुलदेवी) माँ आईमाता के 600वाँ अवतरण दिवस मंगलवार को भादवा सुदी बीज के दिन बड़े ही हर्षोउल्लास के साथ मनाया गया। इस उपलक्ष्य में कर्नाटक सीरवी समाज आईमाताजी मंदिर में रात्रि जागरण का आयोजन किया गया। जिसमे राजू पटेल ने अपनी मधुर वाणी से भजनो की प्रस्तुती दी। बड़ी संख्या में माँ आई जी के भक्तो ने भजनों का आनन्द लिया। प्रातकाल से ही रंग बिरंगे फुलो से सजा माता के दरबार में सुबह विशेष पूजा अर्चना के साथ महा मंगल आरती की गयी एवं सोमवार रात्रि 6 बजे श्री आई माताजी का 600 वा अवतरण दिवस की बोलियाँ लगी। जिनमे श्री तेजाराम चोयल मंडकेरी माताजी के तिलक व् श्रंगार की बोली के लाभार्थी हुए।साथ ही श्री बाबूलाल जी राठौड़ टी कॉलेज मैसूर माताजी के पुष्पहार के चढ़ावा की बोली के लाभार्थी हुए। श्री वालाराम जी केरगुड मण्डिया माताजी के पूजा आरती व् चढ़ावा की बोली के लाभार्थी हुए। माताजी के चंवर ढुलाई का चढ़ावा की बोली के लाभार्थी श्री तुलसाराम जी गहलोत श्रीरामपुरा मैसूर । श्री आई माताजी के महा प्रसाद का चढ़ावा की बोली का लाभ श्री हेमाराम जी मुलेवा के आर एस रोड मैसूर, श्री भगवानराम जी हाम्बड़ अगराहर मैसूर, श्री रतनाराम जी चोयल के जी कोपल मैसूर, श्री देवारामजी सेपटा राघवेन्द्रा नगर मैसूर, श्री अबारामजी चोयल हेस डी कोटे, श्री वालारामजी पंवार कोरगूड मण्डिया, श्री प्रभुरामजी काग विनायक नगर मैसूर, श्री रूपारामजी चोयल के आर एस रोड मैसूर, श्री मांगीलाल जी हाम्बड़ गायत्रीपुरम मैसूर । धार्मिक सभा के कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्था के अध्यक्ष रतनाराम चोयल की व् सचिव देवाराम जी सेपटा ने प्रतिवेदन प्रस्तुती की। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में श्री हरिराम जी चोयल उपस्थित थे। इस अवसर पर भगवान राम जी हाम्बड़ , हेमारामजी मुलेवा, रुमाराम जी चोयल, प्रभुराम जी काग, मांगीलाल जी हाम्बड़ के साथ बड़ी संख्या में माँ आई जी के भक्तो ने भाग लिया प्रेषक :- सीरवी समाज डॉट कॉम मैसूर के प्रतिनिधि मनोहर राठौड़