सीरवी समाज - मुख्य समाचार

सीरवी जाति के विभिन्न गौत्रों की कुल देवियां !
Posted By : Posted By Mangal Senacha on 12 Sep 2015, 00:26:06
भारतीय संस्कृति में सभी देवताओं के पुजन का महात्म्य है कण कण में भगवान है सभी देवी देवताओं मै गहरी आस्था है लेकिन हर कूल (गौत) की कूल देवी भी है। सीरवी समाज कै गौत कै अनुसार। कुलदैवी इस प्रकार है :- नागणेजी माता - राठौड़ , बरफा । अदर देवी ( आबू रोड ) - परमार हाम्बड. पवार काग भायल सिन्दडा आशापुरा मां - देवडा, चोयल, सेपटा, चौहान, मुलेवा, मोगरेचा, चांवडिया गांजण माता - परिहार, लचेटा, परिहारियां खीमेज माता (कोट भीनमाल) - सोलंकी बाण माता - गहलोत, खण्डाला ,सैंणचा मोहटा देवी - मोगरेचा ब्रह्माणी माता - बुमाडीयां सुन्धा माता - आगलेचा श्री आईमाताजी के अधिकतर सीरवी अनुयायी है या यूं कहे कि श्री आईमाताजी सीरवी समाज की आराध्य देवी है । कुल देवियाँ तो उपरोक्त दिए गए विवरण के आधार पर है । इस सम्बंध में अधिक जानकारी के लिए श्री मल्लाराम जी गहलोत बेरा हमदड़ा नहर के पास बिलाड़ा सम्पर्क कर सकते है । आप के फोन नं. है - 094-61-190837