सीरवी समाज - मुख्य समाचार

आरएएस परीक्षा में चमके सीरवी समाज के चार सितारे, कानारामजी आईएएस का दिखा असर
Posted By : Posted By Mangal Senacha on 19 Jul 2015, 10:13:39
बेंगलोर, राजस्थान प्रशासनिक सेवा के हाल ही में घोषित परीक्षा परिणाम में सीरवी समाज के होनहारों ने परचम लहाराया है। व्यापार के क्षेत्र में महत्वपूर्ण स्थान रखने वाले सीरवी समाज के होनहारों ने प्रशासनिक क्षेत्र में जगह बनाकर यह साबित कर दिया है कि यह समाज शिक्षा एवं शासन के क्षेत्र में अपनी उपस्थिति दर्ज कराने में सक्षम है। राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा राजस्थान राज्य एवं अधीनस्थ सेवाएं संयुक्त प्रतियोगी मुख्य परीक्षा 2012 के घोषित परिणाम में पहली बार एक साथ 6 सीरवी अभ्यर्थियों को सफलता मिली थी। बता दें कि कानारामजी के आइएएस बनने के बाद सीरवी युवाओं में उच्च शिक्षा के प्रति रुझान बढ़ा है इसी का परिणाम है कि श्रीमती ललिता चौधरी धर्मपत्नी डॉक्टर भंवरलालजी काग ग्राम नीपल, मारवाड़ जंक्शन तहसील के गादणा ग्राम निवासी श्री रमेश कुमार पंवार सुपुत्र स्व. श्री दुधारामजी पंवार, श्री पुनाराम सुपुत्र श्री रुपाराम चोयल ग्राम कीरवा (तहसील राणी, पाली), श्री पोकरराम सुपुत्र श्री देवारामजी चोयल ग्राम सिवास साक्षात्कार के लिए चयनित हुए थे। जिसमें से एक महिला सहित चार प्रतिभागियों पुनारामजी सीरवी किरवा, रमेशजी सीरवी, पोकररामजी सीरवी, ललिता सीरवी (निपल) ने साक्षात्कार में सफल हो राजस्थान प्रशासनिक सेवा में अपनी जगह बनाई है। स्श्वश्वक्रङ्कढ्ढस््ररू्रछ्व.ष्टह्ररू परिवार आप सभी के उज्ज्वल भविष्य की कामना करता है। श्री कानारामजी आईएएस ने स्श्वश्वक्रङ्कढ्ढस््ररू्रछ्व.ष्टह्ररू को फोन कर समाज के सभी सफल अभ्यर्थियों को शुभकामनाएं दी है। आप के पास और भी कोई जानकारी हो तो कृपया ( मंगल सैणचा 09845440433) को फोन कर हमें बताएं।