सीरवी समाज - मुख्य समाचार

सीरवी समाज परगना समिति-जैतारण की नई कार्यकारिणी
Posted By : Posted By Dilip Kumar Seervi Hyd. on 10 Jul 2015, 11:05:38
सीरवी समाज परगना समिति-जैतारण की नई कार्यकारिणी सीरवी समाज परगना समिति-जैतारण में परगना स्तर के संगठन को मजबूत व् संगठित रूप से विकास करने हेतु वर्षों से चली आ रही परम्परा के तहत दिनाँक 07.06.2015 को सीरवी किसान छात्रावास,जैतारण में 3वर्षो के लिए नई कार्यकारणी का गठन किया गया। यह बैठक पूर्व अध्यक्ष श्री गुणारामजी सोलंकी की अध्यक्षता में रखी गई, जिसमे सबसे पहले कोषाध्यक्ष श्री रामकाल जी सानपुरा ने समाज का वार्षिक लेखा- जोखा प्रस्तुत किया। इसके बाद जैतारण क्षेत्र के 27 बडेरों से 60 नये चुनकर आये समिति के पंचो का श्री गुणारामजी सोलंकी दुवारा स्वागत किया व् परम्परानुसार नये चुनकर आये पंचो दुवारा नई कार्यकारणी का गठन करने का आग्रह किया गया।जिसमे श्री अन्नराम जी अध्यक्ष " करोलिया"के नेतृत्व में सभी ने नई कार्यकारिणी का गठन किया । जिसमे सभी ने सर्वसम्मति से स्वीकार किया । नई कार्यकारिणी निम्नानुसार हैं:- संरक्षक - श्री गुणारामजी सोलंकी "देवरिया" अध्यक्ष- श्री मल्लारामजी चोयल "बिरौल" उपाध्यक्ष- श्री ढगलाराम जी कोटवाल "देवरिया" सचिव- श्री जयरामजी सोलंकी " पाटवा" कोषाध्यक्ष - श्री रामलालजी सानपुरा "भाकरवास" योजना सचिव - श्री लालारामजी परिहार " काणेचा" मनोनीत सदस्य -श्री पन्नारामजी बरफा "पातूस" श्री नारायण सिंह जी बरफा "जैतारण" श्री रूपारामजी चोयल " हुनावास कला" श्री किशनारामजी कोटवाल " गरनिया" श्री बबुलालजी काग " चावण्डिया" श्री मानिंग रामजी चोयल "आगेवा" नई कार्यकारिणी के गठन के बाद श्री गुणारामजी सोलंकी दुवारा सभी को पुष्पहार दुवारा स्वागत किया गया तथा अध्यक्ष श्री मल्लारामजी चोयल दुवारा पुरानी कार्यकारिणी को अपने कार्यकाल में साराहनीय कार्यो के लिए सभी का पुष्पहार दुवारा स्वागत किया गया । नई कार्यकारिणी ने समाज को संगठित व् विकास करने की शपथ लेने के बाद अपना कार्यभार ग्रहण किया।इस सम्पूर्ण चुनाव प्रक्रिया में सीरवी नवयुवक मण्डल परगना समिति जैतारण की सम्पूर्ण कार्यकारिणी ने अपनी सराहनीय सेवा प्रदान की। समाज की और से नई कार्यकारिणी को बहुत-बहुत शुभकामना तथा माँ श्री आईजी को साक्षी मानते हुए समाज को नई ऊंचाई पर ले जाने की आसा के साथ। सम्पन हुई दुर्गाराम जी बर्फा अध्यक्ष, सी.न.म. प.सं.जैतारण मनोहर राठौड़ मैसूर