सीरवी समाज - मुख्य समाचार

श्री आई माताजी की 600 वीं जयन्ति के उपलक्ष मे बंगलोर मे हुए कार्यक्रम- गोपारामजी पंवार
Posted By : Posted By कानाराम परिहार कालापीपल on 01 Nov 2014, 16:52:46
श्री आई माताजी मंदिर बेलेपेट मंदिर मे सांस्कृतिक समिति द्वारा आयोजित योगासन एवं बाल संस्कार कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री गोपाराम पंवार रा.समन्वयक नशा मुक्ति अभियान एवं समाज सुधार द्वारा की गई। इस अवसर पर श्री पंवार ने स्वामी विवेकानन्द के आदर्शो पर चलते हुए अपने निर्धारित लक्ष्य प्राप्ती के बिना नही रुकने की सभी से अपील की समस्त प्रकार की नशीली चीजों से दूर रहते हुए कुरितियों एवं रुढिवादी परम्पराओं से मुक्त समाज निर्माण के साथ राष्ट्र निर्माण के लिए योगदान की अपील की। श्री पंवार ने अवगत कराया कि श्री आई माताजी का अवतार भादवा सुदी बीज 1472 को हुआ। सभी आई भक्त श्री आई माताजी की 600 वीं जयन्ति को विभिन्न धार्मिक व सामाजिक कार्यक्रमो को लेकर “जयन्ति वर्ष” के रुप मे पुरे देश मे वर्ष भर मनाने का निर्णय लिया धार्मिक कार्यक्रमों के तहत चार बड़ी बीज – भादवा,माघ,चैत्र,व वैशाख माह की बीज को धार्मिक प्रवचन के साथ नशा मुक्ति हेतु प्रयास किया जायेगा।सांस्कृतिक कार्यक्रम, रक्तदान शिविर, आंखों के ऑपरेशन, नशा मुक्ति शिविर,योगासन प्राणायाम शिक्षा,बाल संस्कार कार्यक्रम,शिक्षा के प्रति जागरुकता , प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजित करने के बारे मे विस्तृत कार्यक्रम होंगे। इस अवसर पर श्री ढगलारामजी, किशोरकुमारजी, वालारामजी, नानकरामजी परिहार, वीरमरामजी सोलंकी, थानारामजी गहलोत अन्नारामजी पुजारी सहित कहीं गणमान्य नागरिक व बाल मित्र उपस्थित थे।