सीरवी समाज - मुख्य समाचार

सीरवी समाज केआरएस रोड मैसूर में नवरात्री पर्व 25 से
Posted By : नरेंद्र राठौड़ on 23 Sep 2014, 04:07:15
नवरात्री पर आत्मीय आमंत्रण नवरात्री एवं विजयदशमी पर्व के कार्यक्रम इस प्रकार रहेगा नवरात्री व् विजयदशमी पर्व की हार्दिक शुभकामनाएँ सभी धर्मप्रेमी बंधुओं को सूचित करते हुए अत्यन्त हर्ष हो रहा है की विश्व प्रसिध्द मैसूर दशहरा आयोजनों के शुभ अवसर पर सीरवी समाज, नं 19/1A, के. आर. एस. रोड़ प्रांगण में आयोज्य नवरात्रा के सभी नौ (9) दिनों के लिए रामस्नेही सम्प्रदाय के जनक पूज्य श्री दरियावजी महाराज के पट शिष्य परंम् आदरणीय रेण पीठाधीश्वर श्री भगवानदास शास्त्रीजी महाराज पुष्कर- अजमेर ( राजस्थान )धर्म प्रवचन नानी भाई रो मायरो कथा वाचन एवंम भजन का कार्यक्रम रखा गया हैं। दिनांक : 25 - 9 -2014 से 03 - 10 -2014 तक समय : रात्रि 8.45 बजे से 12.30 मध्यरात्रि तक एवं : उपरोक्त आयोजन के संग नवरात्रा के सभी नौ दिनों के लिए महिला मण्डल,सीरवी समाज के सान्निध्य में डाण्डिया रास ( नृत्या योजन ) एवं बाल गोपालों के लिए हल्की - फिल्की सांस्कृतिक प्रतियोगिताएँ आयोजित कर बच्चों की ख़ुशी हेतु कुछ पारितोषिक वितरण भी किया जायेगा, अतः आप सभी से करबद्द निवेदन है की आप सपरिवार हमेशा पधारकर कार्यक्रम की शोभा बढ़ावें। विशेष प्रार्थना : सभी धर्मपेमी बंधुओं से प्रार्थना है की इन आयोजनों हेतु आर्थिक सहायता देने की कृपा कर धर्मलाभ लेवें। सहयोग हेतु संपर्क सूत्र : मोटाराम सोलंकी अध्यक्ष 09343434341 प्रभुराम पंवार उपाध्यक्ष 09448938872 हिम्मताराम परिहार सह-सचिव 09449406974 सुभाष काग महासचिव 09448247148 लिकमाराम सोलंकी कोषाध्यक्ष 09480032095 विशेष अनुरोध : नवरात्री में जो भाई बंदु अखण्ड उपवास रखकर हमारे सनातन धर्म की महिमा बढ़ायेगें, उनका उपवास सम्मान के साथ पारणा का कार्यक्रम 4 -10 -2014 को प्रातः 7 बजे सीरवी समाज, मैसूर दुवारा के. आर. एस.रोङ, आईमाताजी का मंदिर प्रांगण मैदान में किया जाएगा। विशेष निवेदन : प्रातः स्मरणीय तीर्थराज पुष्कर राजस्थान से पधारे संतों का ससम्मान विदाई समारोह दिनांक 5-10-2014 को प्रातः आयोज्य, श्री आईमाताजी की आरती (8 बजे) के पश्चात् रखा गया हैं। आप सभी बंधू अधिकाधिक संख्या में पधारकर धर्म लाभ लेवें। समाज का पता सीरवी समाज, मैसूर ( पं.) नं 19/1A, के. आर. एस. रोड़ मैसूर फोन : 0821 -2513031 ,8088906030 नरेंद्र राठौड़