सीरवी समाज - मुख्य समाचार

नशा मुक्ति एवं समाज सुधार अभियान मे गोपारामजी ने लिखे निम्न पत्र
Posted By : Posted By कानाराम परिहार on 04 Sep 2014, 11:02:48
कुरीतियां एवं रूढिवादी परम्पराओं के अधीन होना कायरता है और विरोध करना पुरूषार्थ है।राष्टंपिता महात्मा गांधी सेवामें प्रधान मंत्री महोदय माननीय मुख्य मंत्री महोदया भारत सरकार नई दिल्ली राजस्थान सरकार जयपुर माननीय मुख्य न्यायाधीश महोदय माननीय मुख्य न्यायाधीश महोदय उच्चतम न्यायालय नई दिल्ली राजस्थान उच्च न्यायालय जोधपुर माननीय गृह मंत्री महोदय माननीय गृह मंत्री महोदय भारत सरकार नई दिल्ली राजस्थान सरकार जयपुर माननीय महानिदेशक महोदय माननीय पुलिस महानिदेशक महोदय स्वापक नियंत्रण ब्यूरो नई दिल्ली राजस्थान सरकार जयपुर माननीय क्षेत्रिय निदेशक महोदय माननीय पुलिस महानिरिक्षक महोदय स्वापक नियंत्रण ब्यूरो जोधपुर जोधपुर रेंज जोधपुर स्वाधीनता के इतने वर्षो बाद भी कुरितियों की गुलामी विषय:-पश्चिम राजस्थान की ज्वल्लन्तं सामाजिक समस्या-प्रतिबन्घित मादक पदार्थ अफीम एवं डोडा-पोस्त का आयोजनों में सामूहिक रूप से सेवन की कुरिति का प्रचलन तथा इनका एनडीपीएस एक्ट के साथ राजस्थान अफीम धूम्रपान प्रतिषेध अधिनियम 1950 एवं राजस्थान मृत्युभोज निवारण अधिनियम 1960 की पालना में समाधान के अच्छे दिन कब आयेगें। महोदय उपरोक्त विषयान्तर्गत निवेदन है कि कानून में अफीम डोडा-पोस्त गांजा चरस हेरोईन व स्मेक आदि मादक पदार्थ खरीदना बेचना व अपने पास रखना या सेवन करना कानूनन अपराध है। लेकिन पश्चिम राजस्थान में सिर्फ ऐसे मादक पदार्थो की तस्करी वो भी पकड़े जाने पर ही अपराध माना जाता है। क्योकि अफीम एवं डोडा-पोस्त तिजारा के आयोजनों में सामूहिक रूप से सेवन की परम्परा/रूढिवादिता मनुहार अधिकांश गाँवों में धार्मिक स्थलों मठों एवं मन्दिरों पर अभी भी प्रच्चलित है। विभिन्न सामाजिक सगंठनो द्वारा सामाजिक स्तर पर रोकथाम के प्रयास के बावजूद भी ऐसी मनुहार में आंशिक कमी ही आ पाई है। शादी-समारोह हो या मौत-मृतक त्यौहार हो या कोई अच्छा दिन अधिकांश ग्रामीण क्षेत्रो में लोगों को सामूहिक रूप से अफीम एवं डोडा का सेवन करते हुए आसानी से देखा या फिल्माया जा सकता है। ऐसे अवसरों की भनक लगते ही तस्कर चोरी छुपे आयोजकों को अफीम व डोडा-पोस्त आसानी से उपलब्ध करवा देते है, तथा चोरी छुपे प्राप्त इन नशीली वस्तुओं का लोग खुले आम सामूहिक रूप से ऐसा सेवन करते हैं जैसे कानून से स्वीकृति ले रखी हो। ऐसी प्रतिबंधित चीजों का चाहे गरीब हो या अमीर सरकारी मुलाजिम हो या जनप्रतिनिधी उन्हें कहीं न कहीं पर सामाजिक रूढिवादी परम्पराओं के नाम पर यहां तक की मतदाता को चुनावी मौसम में भी वर्तमान समय में भी सेवन करवाया जा रहा है। प्रतिबंधित वस्तुओं से सम्बन्धित सख्त कानून का लोगों में डर नहीं होने से बड़े-बुढ़ो के साथ-साथ युवा वर्ग भी इस मनुहार के कारण नशे की गिरफ्त में आते जा रहे है तथा ऐसी कुरितियों के कारण समाज अन्दर ही अन्दर खोखला होता जा रहा है। तत्कालीन माननीया राष्टंपति महोदया के जोधपुर प्रवास 21 जून 08 के दौरान मृत्यु भोज व अफीम मनुहार जैसी व्याप्त कुरीतियों पर कड़ा प्रहार करते हुए इनको तुरन्त जड़ से खत्म करने की अपील की थी। क्योंकि कई पर इन सामाजिक रस्मों को निभाने के लिए गरीब परिवार अपनी जमीन बेचकर या महिलाओं के गहने गिरवी रखकर रस्म निभाते है। जिससे उनके परिवार की आजीविका का सहारा छीन जाता है।अखबार की फोटो प्रति संलग्न माननीय माधवसिंह दीवान पूर्व केबिनेट मंत्री राजस्थान सरकार के द्वारा भी दि. 14.05.11 को माननीय पूर्व डी.जी.पुलिस जयपुर को पत्र फोटो प्रति संलग्न लिखा कि पाली जिले में जहां भी मृत्यु उपरान्त शोक सभा की बैठकों हो वहां पुलिस की जीप चक्कर लगाकर सार्वजनिक रूप से अफीम का सेवन पाए जाने पर कार्यवाही करे क्योकि नोजवान अफीम खाना सीख रहे है। लेकिन इस पत्र की पालना न कर सिर्फ नीचे भिजवाकर विभाग ने खाना पूर्ती की।कुरितियों को मिटाने हेतु मेरे द्वारा सभी माननीयों क्रमशः पुलिस अधीक्षक पाली को दि.03.05.11 जिला कलेक्टर पाली को दि.09.04.12 व दि. 18.04.12 सभ्भागीय आयुक्त व क्षेत्रिय निदेशक एनसीबी जोधपुर को दि.22.04.12 माननीया राष्टंपति महोदया के नाम ज्ञापन मार्फत क्षेत्रिय निदेशक एनसीबी व अन्य को दि. 26.06.12 सभ्भागीय आयुक्त व अन्य को दि. 24.05.13 व पुलिस अधीक्षक पाली व अन्य को दि.18.06.13 जिला कलेक्टर, पाली को दि.26.06.13 व पुलिस महानिरिक्षक व अन्य को दि.06.02.14 के द्वारा मागं की गई।फोटो प्रति संलग्न लेकिन अभी तक किसी के भी द्वारा ऐसी कुरितियों को मिटाने की और ध्यान नही दिया। शादी हो या मौत मृतक आदि ऐसे अवसरों पर पुलिस थानों के नजदीक के गांवों मे भी बड़ी मात्रा में लगभग 1 से 3 किलो तक अफीम एवं 1 से 10 किलो तक डोडा एक ही आयोजन में सामूहिक रूप से सेवन आम बात हो गई है। इतनी बड़ी मात्रा में मादक पदार्थों की तस्करी बिना मिलिभगत के कर ले, असभ्भव सा लगता है एवं जनता तस्करों की साजिश के कारण नशे के चंगुल में फँसती जा रही है एवं पीडि़त परिवारों की आर्थिक स्थिति दिनों-दिन दयनीय होती जा रही है इतने सख्त कानून को आखिर अब क्या हो गया अधिकांश ग्रामीण क्षेत्रों में शादी समारोह के अलावा मुख्यतः मृत्यु से सम्बन्धित शोक सभाओं की बैठकों में अफीम, तिजारा व तम्बाकू आदि नशीली वस्तुओं का बड़ी मात्रा में सामूहिक रूप से सेवन होता है। अतः एनडीपीएस एक्ट के साथ राजस्थान मृत्युभोज निवारण अधिनियम 1960 व राजस्थान अफीम धुम्रपान प्रतिषेध अधिनियम 1950 के तहत कठोरता से पालना करवाके सामूहिक रूप से इन वस्तुओं के बड़े पैमाने पर हो रहे सेवन को रोका जा सकता है अतः श्रीमानजी से समाज सुधार परिपेक्ष में विशेष अनुरोध है कि अफीम एवं डोडा-पोस्त के सामूहिक रूप से सेवन की मनुहार की कुरीति जो की पश्चिम राजस्थान की ज्वल्लन्तं सामाजिक समस्या का रूप धारण किये हुऐ है तथा एक प्रगतिशील राष्टं के लिये बहुत ही घातक है को रुकवाकर बडे़ पैमाने पर लोगो को नशे से मुक्ति के साथ कुरीतियों एवं रूढ़ीवादी परंम्पराओं से भी मुक्त करवाने की एवं जनता की अरबों रूपये की राशि जो कि तस्करों के पास जाती है, की रोकथाम हेतु प्रभावी कार्यवाही की माँग की जाती है ताकि गरीब एवं मध्यम वर्गीय परिवारों सहित आमजन को राहत मिल सके। संलग्नः-उपरोक्तानुसार एवं सुझाव भवदीय गोपाराम चैधरी पताः-206, राजीव नगर बासनी प्रथम फेज जोधपुर राज.- राष्टंीय समन्वयक नशा मुक्ति एवं समाज सुधार अभियान 342005 मो.ः-9414412815, 9929717343 ई. प्रतिलिपिः- जनहित में उक्त विषय पर आवश्यक कार्यवाही की मांग बाबत्। माननीय संम्भागीय आयुक्त महोदय जोधपुर माननीय सांसद महोदय जोधपुर पाली बाड़मेर जालोर/माननीय राज्य सभा सदस्य माननीय जिला कलक्टर / पुलिस अधीक्षक महोदय जोधपुर पाली बाड़मेर जालोर माननीय विधायक महोदय विधान सभा क्षेत्र................... जिला-................. माननीय वृताधिकारी /थानाधिकारी महोदय थाना............................ जिला-.......... माननीय.................................................. गोपाराम चैधरी ठण्म्ण्ब्पअपस कजण्30.08.2014 राष्टंीय समन्वयक नशा मुक्ति एवं समाज सुधार अभियान मादक पदार्थ मुक्ति एवं तस्करी रोकने हेतु सुझाव अफीम डोडा-पोस्त गांजा चरस हेरोईन व स्मेक आदि मादक खरीदना बेचना व अपने पास रखना या सेवन करना कानूनन अपराध है।अफीम डोडा-पोस्त के सामुहिक रूप से सेवन के प्रच्चलन को रोकने हेतु पदार्थ सुझाव उपखण्ड एंव जिला स्तर पर बाल विवाह रोकथाम की तर्ज पर सूचना प्राप्त करने हेतु कंटंोल रूम खोला जावे। एवं इसका प्रचार-प्रसार किया जावे। पुलिस बीट अधिकारी एवं पुलिस थानाधिकारी की विशेष जिम्मेवारी तय की जावे। मादक पदार्थो की तस्करी या इसके सामुहिक रूप से सेवन करते की सूचना देने वाले या विडियोग्राफी सहित सूचना देने वाले शिकायतकर्ता के नाम को गोपनीय रखा जावे तथा समय समय पर शिकायतकर्ता को प्रोत्साहन दिया जावे।जिस किसी भी आयोजन में जैसे मौत-मृतक शादी-ब्याह आदि समारोह में सामुहिक रूप से अफीम-डोडा का सेवन करवाने वाले मुख्य आयोजक के विरूद्ध एनडीपीएस एक्ट के तहत कड़ी कानूनी कार्यवाही की जावे।ऐसे आयोजनों में आयोजक को मादक पदार्थ उपलब्ध करवाने वाले तस्कर के खिलाफ भी कड़ी कानूनी कार्यवाही के साथ उसकी सम्पत्ति जब्त की जावे। ऐसे आयोजनों में सामुहिक रूप से मादक पदार्थो का सेवन करते पाये जाने वाले व्यक्तियो के विरूद्ध भी नियमानुसार कानूनी कार्यवाही की जावे। ऐसे आयोजनों में जनप्रतिनिधि सहित सरकारी मुलाजिम के भी सेवन करते पाये जाने पर नियमानुसार कड़ी कार्यवाही की जावे।ऐसे आयोजनों में अग्रणिय जनप्रतिनिधि सहित सरकारी मुलाजिम जिनकी मौजूदगी में मादक पदार्थो का सेवन किया जा रहा हो उनके विरूद्ध भी कड़ी कानूनी कार्यवाही की जावे।राजस्थान अफीम धूम्रपान प्रतिषेध अधिनियम 1950 एवं नियम 157 के तहत् भी कार्यवाही करके मादक पदार्थो की रोक-थाम के प्रयास किये जावे।राजस्थान मृत्यु भोज निवारण अधिनियम 1960 एवं नियम 1961 के तहत् कार्यवाही करके भी शोक सभाओं में बड़े पैमाने पर होने वाले मादक पदार्थो सहित अन्य नशीली चीजों के सेवन को बड़ी मात्रा में रोका जावे उक्त सुझावों पर यदि प्रभावी कार्यवाही अमल में लायी जावें तो निश्चित ही मादक पदार्थो के सामुहिक रूप से सेवन की कुप्रथा को रोका जा सकता है जिससे स्वतः ही मादक पदार्थो की तस्करी काफी हद तक बन्द हो जायेगी। गोपाराम चौधरी राष्टंीय समन्वयक नशा मुक्ति एवं समाज सुधार अभियान मो.ः-9414412815 9929717343 पता-206 राजीव नगर बासनी प्रथम फेज जोधपुर-342005 नशा मुक्ति एवं समाज सुधार अभियान कुरीतियां एवं रूढिवादी परम्पराओं के अधीन होना कायरता है और विरोध करना पुरूषार्थ है।राष्टंपिता महात्मा गांधी नशा नाश की जड़ है सभी धर्मो में नशीली चीजों का सेवन पूर्णतयाः वर्जित है इसी को मद्देनजर रखते हुए समाज को नशा मुक्त करने के उद्देश्य से दिनांक 09.04.2006 को बिलाडा में समाज के गणमान्य बुद्विजीवियों की उपस्थिति में इस अभियान का शुभारम्भ किया गया था। पूज्यनीय धर्मगुरू श्रीमान दीवान साहब के सानिध्य में इस अभियान को जोरदार गति मिली। अभियान के द्वारा समाज में जागृति पैदा की गयी, उससे आयोजनों में अफीम व अन्य नशीले चीजों का प्रचलन बन्द होने की ओर अग्रसर है।स्व परिवर्तन से विश्व परिवर्तन के संकल्प कार्यक्रम धर्मगुरू श्रीमान दीवान साहब के सानिघ्य मे चल रहे नशा मुक्ति एवं समाज सुधार अभियान अन्तर्गत ‘‘स्व परिवर्तन से विश्व परिवर्तन अर्थात पहले स्वंय सुधरे फिर ओैरेा को सुधारे का संकल्प शुभारम्भ कार्यक्रम भारतीय नव वर्ष विक्रम सम्वत 2070 दिनांक 11.04.2013 को राष्टंीय समन्वयक के पैतृक निवास बेरा-धोरायत उचियाडा बिलाड़ा पर श्रीमान दीवान साहब का बधावा पश्चात् प्रातः 9.15 बजे अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलित किया गया है। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्रीमान दीवान साहब माधवसिंहजी अध्यक्षता श्रीमान पी.पी. चैधरी सीनियर एडवोकेट एवं अध्यक्ष अखिल भारतीय सीरवी महासभा विशिष्ठ अतिथि श्रीमान पुखराजजी सीरवी पूर्व आईजी पुलिस श्रीमान गुणारामजी सोंलकी राष्टंीय सचिव महासभा व श्रीमती दुर्गादेवी राठौड़ अध्यक्षा नगरपालिका बिलाडा की उपस्थिति मे सम्पन्न हुआ।स्व परिवर्तन से विश्व परिवर्तन के संकल्प कार्यक्रम में ‘‘संकल्प-पत्र मैं श्री आई माताजी को साक्षी रखकर संकल्प करता हैू कि 1. मैं अपने जीवन में अफीम तिजारा व शराब सहित अन्य नशीली चीजों का सेवन नहीं करूगां। परिवार एवं सगे संबंधियों में इन चीजों के उपयोग को रोकने का पूरा प्रयास करूगां तथा ऐसी प्रतिबंघित नशीली चीजें अफीम-तिजारा का उपयोग लिया जा रहा हो ऐसे कार्यक्रमों में न तो भाग लूंगा न ही मनुहार करूगां। 2. मृत्युभोज मौसर एवं गंगाप्रसादी एक सामाजिक बुराई है श्री आई माताजी मुझे इस पुनित अभियान में आगे बढने की शक्ति प्रदान करें। मैं ऐसे कार्यक्रमों में स्व विवेक से भोज ग्रहण नहीं करूगा। गोपाराम चौधरी राष्टंीय समन्वयक नशा मुक्ति एवं समाज सुधार अभियान मो.ः-9414412815, 9929717343 पता-206 राजीव नगर बासनी प्रथम फेज जोधपुर-342005 नशा मुक्ति एवं समाज सुधार अभियान आदरणीय श्री आई पंथ के धर्मगुरू श्रीमान दीवान साहब बडेर बिलाड़ा सादर प्रणाम बड़े हर्ष का विषय है कि श्री आई माताजी का अवतरण भादवा सुदी बीज संवत 1472 में होने के उपलक्ष में पूज्यनीय धर्मगुरू श्रीमान दीवान साहब के सानिध्य में बिलाड़ा बडेर में आज भादवा सुदी बीज तारीख 27 अगस्त 2014 से आगामी वर्ष की भादवा सुदी बीज तारीख 15 सितम्बर 2015 तक श्री आई माताजी का छः सौ वर्ष के रूप में मनाने का सभी आई भक्तों ने निर्णय लिया है। जिसमें वर्ष भर विभिन्न गतिविधियॅा फोटो प्रति सलग्न के साथ नशा मुक्ति शिविरों के आयोजन भी होगें। निम्न सुझाव:- 1. उक्त गतिविधियों के साथ साथ वर्तमान समय की पुकार अनुसार 2.समाज में अफीम-डोडा का प्रच्चलन व मृत्युभोज समाज में फेली कुरीतियां एवं रूढिवादी परम्पराऐं जैसे अफीम -डोडा का प्रच्चलन व मृत्युभोज मौसर एवं गंगाप्रसादी जो की एक सामाजिक बुराई है आदि मिटाने को भी सम्मिलित किया जावे तो वर्ष भर में लगातार प्रयासो से काफी कुरीतिया एवं रूढिवादी परम्पराऐं मिटाने में सफलता प्राप्त हो सकती है। मौसर एवं गंगाप्रसादी जो की एक सामाजिक बुराई है को रोकने हेतु ऐसे कार्यक्रमों में उक्त अवधि के दौरान ध्ार्मरथ-भैल को नही भेजने के निर्णय से भी काफी अकुंश लग सकता है।मेरा श्रीमानजी से विन्रम अनुरोध है कि उक्त सुझावों पर भी समाज सुधार परिपेक्ष में घोर फरमावे।श्री आई माताजी मुझे इस पुनित अभियान में आगे बढने की शक्ति प्रदान करें। राष्टंीय समन्वयक नशा मुक्ति एवं समाज सुधार अभियान गोपाराम पंवार पता-206 राजीव नगर बासनी प्रथम फेज जोधपुर-342005 मो.ः-9414412815, 9929717343