सीरवी समाज - मुख्य समाचार

नशा मुक्ति एवं समाज सुधार अभियान भादवी बीज के कार्यक्रमों मे शामिल
Posted By : Posted By कानाराम परिहार कालापीपल on 25 Aug 2014, 15:51:29
कुरीतियां एवं रूढिवादी परम्पराओं के अधीन होना कायरता है और विरोध करना पुरूषार्थ है। -राष्टंपिता महात्मा गांधी कोटवाल/जमादारी, अध्यक्ष/सचिव, पंच समस्त /सदस्य कार्यकारिणी बडेर समस्त समाज सादर जयमाताजी की। श्री आई माताजी का अवतरण भादवा सुदी बीज संवत 1472 में हुआ। पूज्यनीय ध्ार्मगुरू श्रीमान दीवान साहब के सानिध्य में बिलाड़ा बडेर में आगामी भादवा सुदी बीज तारीख 27 अगस्त 2014 से आगामी वर्ष 2015 की भादवा सुदी बीज तक श्री आई माताजी का छः सौ वर्ष के रूप में मनाने का सभी आई भक्तों ने निर्णय लिया है। जिसमें विभ्भिन गतिविधिया के साथ नशा मुक्ति शिविरों के आयोजन भी होगें। कुरितियाॅ एवं रूढिवादी परम्पराऐं मिटाने हेतु संकल्प भी दिलवाया जायेगा। जैसा आपको विदित है कि नशा नाश की जड़ है सभी धर्मो में नशीली चीजोें का सेवन पूर्णतयाः वर्जित है, इसी को मद्देनजर रखते हुए समाज को नशा मुक्त करने के उद्देश्य से दिनांक 09.04.2006 को बिलाडा में समाज के गणमान्य बुद्विजीवियों की उपस्थिति में इस अभियान का शुभारम्भ किया गया था। पूज्यनीय धर्मगुरू श्रीमान दीवान साहब के सानिध्य में इस अभियान को जोरदार गति मिली। अभियान के द्वारा समाज में जागृति पैदा की गयी, उससे आयोजनों में अफीम व अन्य नशीले चीजों का प्रचलन बन्द होने की ओर अग्रसर है।’’स्व परिवर्तन से विश्व परिवर्तन’’ के संकल्प कार्यक्रम:- धर्मगुरू श्रीमान दीवान साहब के सानिघ्य मे चल रहे ’’नशा मुक्ति एवं समाज सुधार अभियान’’ अन्तर्गत ‘‘स्व परिवर्तन से विश्व परिवर्तन’’ अर्थात पहले स्वंय सुधरे, फिर औरों को सुधारे का संकल्प शुुभारम्भ कार्यक्रम भारतीय नव वर्ष विक्रम सम्वत 2070 दिनांक 11.04.2013 को राष्टंीय समन्वयक के पैतृक निवास बेरा-धोरायत 1⁄4उचियाडऱ्ा1⁄2 बिलाड़ा पर मुख्य अतिथि श्रीमान दीवान साहब माधवसिंहजी, अध्यक्षता श्रीमान पी.पी. चैधरी, सीनियर एडवोकेट एवं अध्यक्ष अखिल भारतीय सीरवी महासभा, विशिष्ठ अतिथि श्रीमान पुखराजजी सीरवी पूर्व आईजी पुलिस की उपस्थिति में संम्पन हुआ। ’’स्व परिवर्तन से विश्व परिवर्तन’’ के संकल्प कार्यक्रम में ‘‘संकल्प-पत्र’’ मैं श्री आई माताजी को साक्षी रखकर संकल्प करता हू कि ..... 1. मैं अपने जीवन में अफीम, तिजारा व शराब सहित अन्य नशीली चीजों का सेवन नहीं करूगां। परिवार एवं सगे संबंधियों में इन चीजों के उपयोग को रोकने का पूरा प्रयास करूगां तथा ऐसी प्रतिबंघित नशीली चीजें अफीम-तिजारा का उपयोग लिया जा रहा हो, ऐसे कार्यक्रमों में न तो भाग लूंगा, न ही मनुहार करूगां। 2. मृत्युभोज,मौसर,गंगाप्रसादी एक सामाजिक बुराई है, मैं ऐसे कार्यक्रमों में स्व विवेक से भोज ग्रहण नहीं करूगा। श्री आई माताजी मुझे इस पुनित अभियान में आगे बढने की शक्ति प्रदान करें।अतः आप सभी से विन्रम अनुरोध है कि आपकी बडेर में आयोजित होने वाले भादवी बीज के कार्यक्र्रमों में इस ‘‘संकल्प-पत्र’’ का अधिक से अधिक प्रचार-प्रसार करें ताकि एक वर्ष में पूरा समाज आर्दश समाज हो सके। सभी से सहयोग की अपेक्षा में गोपाराम चौधरी राष्टंीय समन्वयक, नशा मुक्ति एवं समाज सुधार अभियान मो.ः-9414412815, 9929717343 ई.मेल-goparam.panwar@gmail.com पता-206, राजीव नगर, बासनी प्रथम फेज, जोधपुर-342005