सीरवी समाज - मुख्य समाचार

आगामी 27अगस्त को सीरवी समाज मनायेगा 599वाँ आईमाताजी प्रकटोत्सव भादवी बीज महोत्सव।
Posted By : Posted By Rohit Seervi Rajgarh (MP) on 21 Aug 2014, 15:44:05
प्रस्तुति --सीरवी युवा संगठन, रोहित कुमार सीरवी (राजगंढ मध्यप्रदेश) उत्साह उमंग भक्तिपूर्ण समाज के नवयुवक पारम्परिक गैर नृत्य करते हुए व महिलाये मंगलगीत के साथ डांडिया रास करते हुए आईमाताजी स्वरूप दिवान माधोसिंह राठौड़ के सानिध्य में बिलाड़ा सहित देश भर में हर्षोउल्लास के साथ सीरवी समाज विक्रम सवंत 2071 भादवा सुदी बीज बुधवार 27 अगस्त के शुभ दिन श्री आईमाताजी प्रकटोत्सव बड़े धूम धाम से मनाया जायेगा। इस शुभ अवसर पर मध्यप्रदेश सीरवी समाज के अध्यक्ष मनोहरलालजी मुकाती ने बताया की विक्रम सवंत 1472 को अम्बापुर गुजरात के बीकाजी के घर पर श्री आईमाताजी कन्या के रूप में प्रकट हुए थे इस कारण आगामी 27 अगस्त विक्रम सवंत 2071 भादवा सुदी बीज बुधवार को पुरे देश में सीरवी समाज श्री आईमाताजी प्रकटोत्सव बड़े धूम धाम से मनाया जायेगा। सीरवी समाज के पत्रकार भाई साहेब कैलाश जी मुकाती मनावर वाले व मुकेश जी गहलोत डेहरी वालो ने बताया की राजस्थान, मध्यप्रदेश, गुजरात, दिल्ली, महाराष्ट्र, कर्नाटक, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, गोआ, हिमाचल प्रदेश, तमिलनाडु, सहित देश भर में जहा भी सीरवी समाज के लोग रहते है वहा श्रद्धापूर्वक माताजी प्रकटोत्सव मनाया जायेगा। इस अवसर पर प्रातःकाल से ही समाज की सभी बडेर चौकों में आईमाताजी के दर्शन मेले भव्य शोभायात्रा महाआरती व् महाप्रसादी जैसे शुभ कार्य होंगे। सीरवी महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष व सीरवी समाज के प्रथम सांसद पीपी चौधरी साहब (सीनियर एडवोकेट सुप्रीम कोर्ट), केसाराम चौधरी (विधायक मारवाड़ जंक्शन) दिव्या सॉल्ट कंपनी के मालिक श्री रामलालजी गांधीधाम। सुनीलजी चोयल हैदराबाद। सुरेशजी चौधरी पाली। महेंद्र कुमार राठोड़ संपादक सीरवी सन्देश पत्रिका, श्री मोहन वर्फा कोणदा, श्री विक्रम चोयल अम्लाल, श्री प्रकाशजी वर्फा राजगढ़, श्री बाबूलालजी चौधरी सरदारपुर, श्री टीकमजी पंवार गंधवानी, श्री बाबूलाल जी पंवार (लक्ष्य कोचिंग राजगंढ), डॉ सुधीर काग (रिबोसम इंस्टिट्यूट इंदौर), डॉ अशोक लचेटा अमोदिया, श्री मुकेश जी सोलंकी व् अरविन्द सिंदरा (श्री आईमाता साख सहकारिता बैंक राजगढ़), श्री प्रेम कुमार सोलंकी, श्री दिनेश जी सैणचा कजरौटा, श्री कानारामजी राजगढ़, श्री टीकम जी राठौर अमोदिया, वरदीचन्दजी काग रतनपुरा, पन्नालालजी मोलवा पत्रकार, श्री निखिल आगळेचा राजपुरा, श्री भिकारामजी काग रतनपुरा, व् सीरवी युवा संगठन के सभी सदस्यों ने समाजजनो को 599वी भादवा बीज यादगार अनूठे अंदाज में मनाने की अपील की.…………