सीरवी समाज - मुख्य समाचार

सिविल सर्विस परीक्षा के लिए आयु सीमा 2 साल बढ़ाई गई
Posted By : Posted By Mangal Senacha on 04 Mar 2014, 20:29:49
नई दिल्ली, सिविल सेवा देने वाले अभ्यर्थियों को इस साल से आयु में दो साल का फायदा मिलेगा और परीक्षार्थियों को दो अतिरिक्त मौके परीक्षा देने के लिए मिलेंगे। केंद्र सरकार ने 2014 में आयोजित होने वाली सिविल सेवा परीक्षाओं से सभी श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए दो अतिरिक्त प्रयासों के लिए हाल ही में मंजूरी दी थी। अब सरकार ने सभी अभ्यर्थियों के लिए आयु सीमा 2 साल बढ़ाने को भी मंजूरी दे दी है। कार्मिक मंत्रालय ने आज एक विज्ञप्ति में कहा कि मौजूदा नियमों के अनुसार अनारक्षित या सामान्य श्रेणी के उम्मीदवार को सिविल सेवा की परीक्षा देने के लिए अधिकतम चार मौके मिलते हैं और आयुसीमा 30 साल होती है लेकिन इस साल से अनारक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों को छह मौके मिलेंगे और वे 32 साल की आयु तक परीक्षा दे सकते हैं। विज्ञप्ति के अनुसार अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजातियों के उम्मीदवारों के लिए मौकों की कोई सीमा नहीं होती। लेकिन इस श्रेणी के अभ्यर्थियों की आयुसीमा 35 साल से बढ़ाकर 37 साल कर दी गयी है। अन्य पिछड़ा वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए पिछले साल तक आयु सीमा 33 वर्ष और कुल अधिकतम मौके सात मिलते थे। लेकिन संशोधित नियमों के अनुरूप ओबीसी के उम्मीदवारों को नौ मौके मिलेंगे और वह 35 साल की उम्र तक परीक्षा दे सकते हैं। इस साल की सिविल सेवा परीक्षा (प्रारंभिक), 2014 इस साल 24 अगस्त को होने की संभावना है। साभार - नवभारत टाइम्स