सीरवी समाज - मुख्य समाचार

कानारामजी IAS का असर दिखा, दो महिलाओं सहित 6 सीरवी अभ्यर्थियों ने उत्तीर्ण की RAS की प्रतियोगिता परिक्षा
Posted By : Posted By Mangal Senacha on 29 Jan 2014, 21:33:22
बेंगलोर । दो महिलाओं सहित 6 सीरवी अभ्यार्थियों ने RAS & RTS Main Exam-2012 की प्रतियोगिता परिक्षा में सफलता प्राप्त की है । राजस्थान लोक सेवा आयोग ने राजस्थान राज्य एवं अधीनस्थ सेवाएं संयुक्त प्रतियोगी मुख्य परीक्षा 2012 का परिणाम सोमवार रात्रि को घोषित किया, जिसमें पहली बार एक साथ 6 सीरवी अभ्यर्थियों को सफलता मिली है । श्री कानारामजी IAS बनने के बाद सीरवी युवाओं में उच्च शिक्षा के प्रति रुझान बढ़ा है इसी का परिणाम है कि श्रीमती ललिता चौधरी धर्मपत्नी डॉक्टर भंवरलालजी काग ग्राम नीपल, बिलाड़ा निवासी श्रीमती संगिता राठौड़ सुपुत्री श्री नारायणसिंहजी राठौड़, मारवाड़ जंक्शन तहसील के गादणा ग्राम निवासी श्री रमेश कुमार पंवार सुपुत्र स्व.श्री दुधारामजी पंवार, श्री पुनाराम सुपुत्र श्री रुपाराम चोयल ग्राम कीरवा ( तहसील राणी,पाली ), श्री पोकरराम सुपुत्र श्री देवारामजी चोयल ग्राम सिवास व श्री महेन्द्र कुमार सुपुत्र श्री कानाराम मुलेवा ग्राम किशनपुरा को साक्षात्कार के लिए सफल घोषित किया है । कुल 1211 पदों के लिए 3165 अभ्यर्थियों का साक्षात्कार लिया जायेगा । साक्षात्कार कार्यक्रम बाद में घोषित किया जाएगा । साक्षात्कार संभवत: फरवरी में आयोजित होंगे । कुल 19525 अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल हुए थे जिस में अभी तक प्राप्त जानकारी के अनुसार सीरवी समाज के 6 अभ्यर्थियों ने साक्षात्कार के लिए सफलता प्राप्त की है । SEERVISAMAJ.COM परिवार आप सभी के उज्ज्वल भविष्य की कामना करता । श्री कानारामजी IAS ने SEERVISAMAJ.COM को फोन कर समाज के सभी सफल अभ्यार्थियों को शुभकामनाएं दी है । आप के पास और भी कोई जानकारी हो तो कृपया ( मंगल सैणचा 09845440433) फोन कर हमे बताएं ।